वाराणासीः सेवापुरी जंसा में सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कृषि कानून को किसानों के हित में होने की बात कह विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा. उप मुख्यमंत्री मंगलवार को जंसा स्थित निजी स्कूल के प्रांगण में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम में उपस्थित हुए. उन्होंने सपा, कांग्रेस और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें तो यह भी मालूम नहीं की एक बीघा खेत में कितना बिस्वा होता है. इन पार्टियों के नेतृत्वकर्ताओं को अगर गाजर और धनिया की पत्तियां दे दिया जाए तो वह यह नहीं बता पाएंगे की कौन गाजर है और कौन सा धनियां है. कांग्रेस और सपा दोनों के विषय में कमीशन खोरी का आरोप लगाया.
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि किसान आंदोलन के बहाने कांग्रेस, सपा और बसपा जैसी पार्टियां राजनीतिक रोटियां सेंक रही हैं. इन पार्टियों में कमीशन खोरी और दलाली का राष्ट्रीय रोग लगा है. नए कृषि कानून में इनके दलाली बंद हो रहे हैं. इसलिए यह बौखलाए हैं. किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जो काम कांग्रेस सरकार 60 सालों में नहीं कर पाई, वह काम पीएम मोदी ने कर दिखाया. इससे कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल बौखला गए हैं. नए कृषि कानून से किसान अपने उत्पादों को देश के किसी बाजार में भेज सकता है. सरकार के स्तर पर ऐसी व्यवस्था की जा रही है. जिसमें किसानों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार भी उपलब्ध हो रहे हैं.