ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले, Smart City की तर्ज पर बनेंगे स्मार्ट विलेज - Deputy CM Keshav Prasad Maurya

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने क्या कहा चलिए जानते हैं.

etv bharat
डिप्टी सीएम केशव मौर्य
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 8:55 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 10:37 PM IST

वाराणसी: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में विभागीय कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास योजनाओं का लाभ लोगों तक प्राथमिकता पर पहुंचाएं. इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही नहीं होनी चाहिए. अमृत सरोवरों की समीक्षा के दौरान उन्होंने तालाबों की पैमाइश कराकर उस पर हुए अवैध कब्जे को मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने अतिक्रमण से मुक्त कराए गए तालाब की इन जमीनों पर वृहद पौधरोपण कराए जाने पर विशेष जोर दिया.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चक मार्गों को चिह्नित कर उसकी पैमाइश कराकर उसे भी अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के अंतर्गत उस पर मिट्टी डलवाई जाए और यह देखा जाए कि भविष्य में दोबारा उस पर अतिक्रमण न होने पाए. अंत्येष्टि स्थल की मांग के अनुरूप बनवाए जाने पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना से उसका कार्य कराया जाए. गलत स्थलों पर कोई भी अंत्येष्टि स्थल का निर्माण नहीं होनी चाहिए. इसका विशेष ध्यान रखा जाए. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा के दौरान प्रथम किस्त की धनराशि दिए जाने के पश्चात लाभार्थी को अपात्र पाए जाने की जानकारी मांगे जाने पर संबंधित विभागीय अधिकारी द्वारा अवगत न कराए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई.

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को शासन की अन्य कल्याणकारी योजनाओं शौचालय निर्माण, उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन, सौभाग्य योजना अंतर्गत निशुल्क विद्युत कनेक्शन एवं बनाए जाने वाले आयुष्मान कार्ड का लाभ भी प्राथमिकता पर उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने स्तर पर विधायक निधि की समीक्षा करें और किसी भी विधायक के प्रस्ताव लंबित नहीं होनी चाहिए.

डिप्टी सीएम ने विधायक निधि से अवमुक्त हुए धनराशि के सापेक्ष कार्यों की प्रगति की भी विस्तार से समीक्षा किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि धनराशि अवमुक्त होने के बावजूद कार्य किसी भी दशा में अवरुद्ध एवं लंबित नहीं रहना चाहिए. आजीविका मिशन योजना अंतर्गत समीक्षा के दौरान मैन पावर कम होने की जानकारी पर तत्काल डिमांड शासन को भेजने का निर्देश दिया. अधिक से अधिक फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाए जाने पर उन्होंने विशेष जोर दिया.

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाएं ताकि नौजवानों को रोजगार मिले. उन्होंने फूड प्रोसेसिंग यूनिट में महिला स्वयं सहायता समूह को विशेष रूप से जोड़े जाने पर विशेष जोर दिया. उन्होंने वाराणसी जिले के सभी 694 ग्राम सभाओं को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट विलेज बनाए जाने हेतु को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में वह व्यक्तिगत रूचि लें और इसे प्राथमिकता पर मूर्त रूप दें.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है, यहां पर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सौ फीसदी रिजल्ट चाहिए. इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, यदि विभागीय स्तर पर धनराशि आदि की आवश्यकता हो तो उसकी शासन स्तर पर डिमांड करें. विकास कार्यों के क्रियान्वयन में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी.

केशव प्रसाद मौर्या ने बनारस में बीजेपी नेता के घर पहुंचकर परिवार जनों को दी सांत्वना
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद बनारस के उच्च अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और केंद्र शासित प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं का फीडबैक लिया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संयोजक पशुपतिनाथ सिंह के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संयोजक पशुपतिनाथ सिंह की पिछले दिनों बड़ी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. घर के बाहर शराब पी रहे लोगों को रोकने और मना करने पर दबंगों ने उन्हें बुरी तरह से पीटा था जिससे उनकी मृत्यु हो गई थी. उपमुख्यमंत्री ने का कहना है कि इस तरह के गंभीर अपराधों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से गंभीर है. जिन लोगों ने भी इस तरह का कृत्य किया है उन्हें किसी भी हाल में माफ नहीं किया जाएगा. उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी और जो भी लोग इसमें शामिल हैं. सभी की गिरफ्तारी की जाएगी.

इसके पहले उन्होंने सर्किट हाउस में भी मीडिया से बातचीत करते हुए हिजाब प्रकरण पर बेवजह के बयानों पर कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट इंटरफ्रेंयरेन्स कर रहा है उसे लेकर बयान देना देश के माहौल को बिगाड़ने वाली बात है. केशव प्रसाद मौर्य ने ओवैसी और उनकी ही पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली की तरह से दिए जा रहे हैं बयानों को तवज्जो न देने के लिए कहा. उनका कहना था कि ऐसे लोग सिर्फ देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं सरकार किसी पर प्रतिबंध लगाने का काम नहीं कर रही है. न्यायालय अपना काम कर रहा है हिजाब को लेकर बहुत से मुस्लिम देशों में प्रदर्शन किया जा रहा है. बहुत देशों में हिजाब तो बैन भी किया गया है. यहां पर ऐसा कुछ नहीं है, फिर भी कुछ लोग बेवजह देश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं.

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए इस तरह के बयान देते हैं और देश छोड़ो और राज करो वाली रणनीति पर काम करते हैं. ऐसे लोगों को जिस राज्य में रहते हैं वहां की सरकारें तुष्टीकरण की वजह से कुछ कहती नहीं है और यह बेपरवाह होकर बयान देते हैं. इसलिए इनके ऊपर तो कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.

बता दें कि ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के यूपी प्रेसिडेंट शौकत अली ने संभल के मुहल्ला चौधरी सराय में एआइएमआइएम के कार्यकर्ता सम्मेलन में हिजाब को लेकर चल रहे बवाल के बीच मुसलमान और हिंदुओं की विवाह प्रथा पर तंज कसा था. शौकत ने कहा था कि हम तीन शादियां करते हैं तो अपनी सभी पत्नियों को प्यार करते हैं, उनको अपनाते हैं. सभी का सम्मान करते हैं. हिंदू तो दिखाने के लिए एक शादी करते हैं और कई औरतों से नाजायज संबंध रखते हैं. वह उनके बच्चों को अपना नाम तक नहीं देते हैं. आप न तो अपनी पत्नी का सम्मान करते हैं और न ही अपनी प्रेमिका से प्यार करते है.

पढ़ेंः केशव प्रसाद मौर्य ने किया ट्वीट, लल्लन सिंह पर नीतीश का आशीर्वाद, गोपाल इटालिया पर चढ़ा अरविंद केजरीवाल का रंग

वाराणसी: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में विभागीय कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास योजनाओं का लाभ लोगों तक प्राथमिकता पर पहुंचाएं. इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही नहीं होनी चाहिए. अमृत सरोवरों की समीक्षा के दौरान उन्होंने तालाबों की पैमाइश कराकर उस पर हुए अवैध कब्जे को मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने अतिक्रमण से मुक्त कराए गए तालाब की इन जमीनों पर वृहद पौधरोपण कराए जाने पर विशेष जोर दिया.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चक मार्गों को चिह्नित कर उसकी पैमाइश कराकर उसे भी अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के अंतर्गत उस पर मिट्टी डलवाई जाए और यह देखा जाए कि भविष्य में दोबारा उस पर अतिक्रमण न होने पाए. अंत्येष्टि स्थल की मांग के अनुरूप बनवाए जाने पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना से उसका कार्य कराया जाए. गलत स्थलों पर कोई भी अंत्येष्टि स्थल का निर्माण नहीं होनी चाहिए. इसका विशेष ध्यान रखा जाए. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा के दौरान प्रथम किस्त की धनराशि दिए जाने के पश्चात लाभार्थी को अपात्र पाए जाने की जानकारी मांगे जाने पर संबंधित विभागीय अधिकारी द्वारा अवगत न कराए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई.

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को शासन की अन्य कल्याणकारी योजनाओं शौचालय निर्माण, उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन, सौभाग्य योजना अंतर्गत निशुल्क विद्युत कनेक्शन एवं बनाए जाने वाले आयुष्मान कार्ड का लाभ भी प्राथमिकता पर उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने स्तर पर विधायक निधि की समीक्षा करें और किसी भी विधायक के प्रस्ताव लंबित नहीं होनी चाहिए.

डिप्टी सीएम ने विधायक निधि से अवमुक्त हुए धनराशि के सापेक्ष कार्यों की प्रगति की भी विस्तार से समीक्षा किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि धनराशि अवमुक्त होने के बावजूद कार्य किसी भी दशा में अवरुद्ध एवं लंबित नहीं रहना चाहिए. आजीविका मिशन योजना अंतर्गत समीक्षा के दौरान मैन पावर कम होने की जानकारी पर तत्काल डिमांड शासन को भेजने का निर्देश दिया. अधिक से अधिक फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाए जाने पर उन्होंने विशेष जोर दिया.

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाएं ताकि नौजवानों को रोजगार मिले. उन्होंने फूड प्रोसेसिंग यूनिट में महिला स्वयं सहायता समूह को विशेष रूप से जोड़े जाने पर विशेष जोर दिया. उन्होंने वाराणसी जिले के सभी 694 ग्राम सभाओं को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट विलेज बनाए जाने हेतु को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में वह व्यक्तिगत रूचि लें और इसे प्राथमिकता पर मूर्त रूप दें.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है, यहां पर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सौ फीसदी रिजल्ट चाहिए. इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, यदि विभागीय स्तर पर धनराशि आदि की आवश्यकता हो तो उसकी शासन स्तर पर डिमांड करें. विकास कार्यों के क्रियान्वयन में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी.

केशव प्रसाद मौर्या ने बनारस में बीजेपी नेता के घर पहुंचकर परिवार जनों को दी सांत्वना
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद बनारस के उच्च अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और केंद्र शासित प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं का फीडबैक लिया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संयोजक पशुपतिनाथ सिंह के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संयोजक पशुपतिनाथ सिंह की पिछले दिनों बड़ी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. घर के बाहर शराब पी रहे लोगों को रोकने और मना करने पर दबंगों ने उन्हें बुरी तरह से पीटा था जिससे उनकी मृत्यु हो गई थी. उपमुख्यमंत्री ने का कहना है कि इस तरह के गंभीर अपराधों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से गंभीर है. जिन लोगों ने भी इस तरह का कृत्य किया है उन्हें किसी भी हाल में माफ नहीं किया जाएगा. उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी और जो भी लोग इसमें शामिल हैं. सभी की गिरफ्तारी की जाएगी.

इसके पहले उन्होंने सर्किट हाउस में भी मीडिया से बातचीत करते हुए हिजाब प्रकरण पर बेवजह के बयानों पर कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट इंटरफ्रेंयरेन्स कर रहा है उसे लेकर बयान देना देश के माहौल को बिगाड़ने वाली बात है. केशव प्रसाद मौर्य ने ओवैसी और उनकी ही पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली की तरह से दिए जा रहे हैं बयानों को तवज्जो न देने के लिए कहा. उनका कहना था कि ऐसे लोग सिर्फ देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं सरकार किसी पर प्रतिबंध लगाने का काम नहीं कर रही है. न्यायालय अपना काम कर रहा है हिजाब को लेकर बहुत से मुस्लिम देशों में प्रदर्शन किया जा रहा है. बहुत देशों में हिजाब तो बैन भी किया गया है. यहां पर ऐसा कुछ नहीं है, फिर भी कुछ लोग बेवजह देश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं.

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए इस तरह के बयान देते हैं और देश छोड़ो और राज करो वाली रणनीति पर काम करते हैं. ऐसे लोगों को जिस राज्य में रहते हैं वहां की सरकारें तुष्टीकरण की वजह से कुछ कहती नहीं है और यह बेपरवाह होकर बयान देते हैं. इसलिए इनके ऊपर तो कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.

बता दें कि ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के यूपी प्रेसिडेंट शौकत अली ने संभल के मुहल्ला चौधरी सराय में एआइएमआइएम के कार्यकर्ता सम्मेलन में हिजाब को लेकर चल रहे बवाल के बीच मुसलमान और हिंदुओं की विवाह प्रथा पर तंज कसा था. शौकत ने कहा था कि हम तीन शादियां करते हैं तो अपनी सभी पत्नियों को प्यार करते हैं, उनको अपनाते हैं. सभी का सम्मान करते हैं. हिंदू तो दिखाने के लिए एक शादी करते हैं और कई औरतों से नाजायज संबंध रखते हैं. वह उनके बच्चों को अपना नाम तक नहीं देते हैं. आप न तो अपनी पत्नी का सम्मान करते हैं और न ही अपनी प्रेमिका से प्यार करते है.

पढ़ेंः केशव प्रसाद मौर्य ने किया ट्वीट, लल्लन सिंह पर नीतीश का आशीर्वाद, गोपाल इटालिया पर चढ़ा अरविंद केजरीवाल का रंग

Last Updated : Oct 15, 2022, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.