वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं. इस वजह से कई अन्य नेता भी वाराणसी में आए हुए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी यहां आए हुए हैं. यहां उन्होंने बाबा काल भैरव मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर और मां अन्नपूर्णा मंदिर में पूजाकर आशीर्वाद प्राप्त किया.
बाबा से लिया आशीर्वाद
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सबसे पहले काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दर्शन किए. यहां उन्होंने पूरे विधि-विधान से पूजन कर बाबा का आशीर्वाद लिया. डिप्टी सीएम यहां से काशी विश्वनाथ मंदिर गए. वहां पर बाबा के दर्शन कर रुद्राभिषेक किया. वैदिक मंत्रों के साथ अभिषेक करके पूरे विधि-विधान से बाबा की पूजा-अर्चना की.
यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने चखा बनारसी पान, लिया चाय का स्वाद
मां अन्नपूर्णा के किए दर्शन
बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने मां अन्नपूर्णा के मंदिर में दर्शन किए और पूरे विधि-विधान से पूजा की. उसके बाद प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण किया. यहां से वे ललिता घाट से नाव पर सवार हुए और काशी की मनोहर छटा को देखते हुए अस्सी घाट से अपने अन्य कार्यक्रमों के लिए रवाना हो गए.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बाबा विश्वनाथ के भक्तों के लिए विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का कार्य जिस दिन पूर्ण हो जाएगा, वह एक अलौकिक दृश्य होगा. प्रदेश में बहुत सी परियोजनाएं पूरी हो रही हैं. सपा की सरकार में जनता भयभीत थी. अपराधियों का बोलबाला था. आज चारों तरफ विकास का बोलबाला है. 2022 के चुनाव में सपा चाहे जितने भी गठबंधन कर ले, 100 में 60 परसेंट हमारा है. शेष 40 परसेंट में बाकी सभी दल हैं. इस बार बंगाल में भी हम 200 सीटें जीतकर सरकार बनाएंगे. ऐसा मुझे विश्वास है. आठ चरणों में चुनाव होने हैं. सभी लोग निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.