वाराणसी: रोहनिया विधानसभा क्षेत्र स्थित ककरमत्ता के जलालीपट्टी के विश्वकर्मा नगर कालोनी में सीवर के गंदे पानी की निकासी न होने के कारण पानी सड़क पर जमा हो गया है. सड़क पर जमा गंदे पानी के कारण स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया है. कालोनी वासियों का कहना है कि आने-जाने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
जलालीपट्टी के विश्वकर्मा नगर कॉलोनी के निवासियों ने सीवर के गंदे पानी में धान रोपाई कप प्रदर्शन किया. लोगों ने कहा कि हम लोग मजबूरन गंदे सीवर के पानी में आ- जा रहे हैं. कई बार शिकायत करने के बाद भी हमारी समस्या हल नहीं हो रही है. लोगों ने आरोप लगाया कि पूरे मामले को लेकर विधायक को भी बताया गया है, लेकिन उनके आश्वासन के बाद भी अभी काम पूरा नहीं हुआ है. इसको लेकर हम लोग फिर से विधायक से मिलेंगे और एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा.
जलालीपट्टी निवासी राहुल पटेल ने बताया की क्षेत्र में पानी निकासी न होने के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. पानी निकासी का समाधान न होने के कारण रोड पर सीवर के पानी में आने-जाने के लिए लोग मजबूर हो रहे है. यहां पर नगर आयुक्त एवं जलकल के अधिकारी आ कर चेक करें कि पानी निकासी न होने के कारण लोग कितने परेशान हैं. सीवर की समस्या को लेकर भी स्थानीय नागरिक काफी परेशान है. स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, कभी उनकी ड्रेस खराब हो जाती है, तो कभी वह खुद पानी में गिर जाते हैं. बुजुर्गों को भी इससे दो चार होना पड़ता है
इस मामले में रोहनिया विधायक सुनील कुमार पटेल ने बताया कि जलालीपट्टी क्षेत्र में जो रोड बनाया गया है. वह 2 साल पहले बनाया गया था, अब खराब हो गया है. सरकारी गाइडलाइन के अनुसार 3 साल तक ठेकेदार की जिम्मेदारी होती है, जो अभी 6 महीने बचे हुए हैं. मैंने पीडब्लूडी के एक्ससीएन से बात कर उन्हें रोड बनाने के लिए कह दिया है. रोड जल्द ही बन जाएगा लोगों की समस्याएं खत्म हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें: शहनाई के जादूगर बिस्मिल्लाह खां के घर के बाहर जमा सीवर का गंदा पानी, प्रशासन बेपरवाह