वाराणसी: जिले के बीएचयू स्थित सर सुंदरलाल चिकित्सालय से लगातार लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सोमवार को भी सामने आया. अस्पताल में इजाल के दौरान एक मरीज की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. परिजनों के अनुसार इलाज में लापरवाही की गई और बाहर से करीब 30 हजार रुपये की दवा भी मंगवाई गई.
- बीएचयू में इलाज के दौरान मरीज की मौत
- परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
जिले के कपसेठी थाना अंतर्गत निवासी 70 वर्षीय प्रेमनाथ दुबे को परिजनों ने 5 सितंबर को बीएचयू के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया था. अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई. मृतक के बेटे विनय दुबे ने बताया कि पिता को इलाज के लिए बीएचयू के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया था.
डॉक्टरों ने करीब 30 हजार रुपये की दवा बाहर से मंगाई. डाॅक्टरों ने कहा कि जब तक कोरोना की रिपोर्ट नहीं आ जाती इलाज नहीं शुरू करेंगे. उसने बताया कि हंगामा करने के बाद बताया कि उनकी मौत हो गई है. बेटे ने अस्पताल पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना नहीं था. उसके बाद भी इलाज में लापरवाही बरती हुई.