ETV Bharat / state

वाराणसी: लापता ड्राइवर का मिर्जापुर की पहाड़ियों में मिला शव

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 9:31 PM IST

वाराणसी जिले के रोहनिया क्षेत्र निवासी लापता ड्राइवर का शव मिर्जापुर जिले की झाड़ियों से बरामद हुआ है. इस मामले को पुलिस लूटपाट के मकसद से हत्या मान रही है. बताया जा रहा है कि युवक 23 सितंबर को घर से गाड़ी लेकर चित्रकूट के लिए निकला था, जिसके बाद से वापस नहीं लौटा.

मृतक (फाइल फोटो)
मृतक (फाइल फोटो)

वाराणसी: जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र के दरेखु गांव निवासी लापता ड्राइवर का शव मिर्जापुर की पहाड़ियों से बरामद हुआ है. मृतक ड्राइवर प्रवीण कुमार सिंह (30) का शव मिर्जापुर जिले में मिला है. यह शव लालगंज थाना अंतर्गत कुसियारा के झाड़ियों में नग्न अवस्था में पाया गया, जिसका सिर धड़ से अलग था. प्रवीण गाड़ी लेकर चित्रकूट के लिए निकला था और 23 सितंबर से लापता था. परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत भी रोहनिया थाने में दर्ज कराई थी. वहीं शव बरामद होने के बाद पुलिस मामले को हत्या से जोड़कर देख रही है.

रोहनिया थाना क्षेत्र के दरेखु गांव निवासी प्रवीण कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय ऋषि नारायण सिंह घमहापुर के जितेंद्र सिंह का कार ड्राइवर था. 23 सितंबर को बुधवार सुबह 9 बजे प्रवीण अपने घर से घमहापुर पहुंचा और जितेंद्र सिंह की कार लेकर चित्रकूट जाने के लिए निकला था. वहीं घर न लौटने पर मृतक प्रवीण कुमार सिंह की पत्नी रानी देवी ने उसके मोबाइल पर फोन लगाया तो मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा. इसके बाद घर वालों ने 24 तारीख को रोहनिया थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराकर खोजबीन शुरू की.

शुक्रवार को सुबह मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना अंतर्गत कुसियारा के झाड़ियों में प्रवीण कुमार सिंह का गर्दन कटा नग्न अवस्था में शव मिला. मृतक प्रवीण कुमार सिंह तीन भाइयों में से दूसरे नंबर का था. वहीं इस बारे में पुलिस का कहना है कि मिर्जापुर पुलिस से इस संदर्भ में जानकारी हासिल की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला लूटपाट की नीयत से हत्या का लग रहा है. प्रवीण के साथ कौन गया था और वह मिर्जापुर की पहाड़ियों तक कैसे पहुंचा, इसकी जानकारी हासिल की जा रही है. इसके साथ ही मिर्जापुर पुलिस के साथ मिलकर रोहनिया पुलिस जांच को आगे बढ़ाएगी.

वाराणसी: जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र के दरेखु गांव निवासी लापता ड्राइवर का शव मिर्जापुर की पहाड़ियों से बरामद हुआ है. मृतक ड्राइवर प्रवीण कुमार सिंह (30) का शव मिर्जापुर जिले में मिला है. यह शव लालगंज थाना अंतर्गत कुसियारा के झाड़ियों में नग्न अवस्था में पाया गया, जिसका सिर धड़ से अलग था. प्रवीण गाड़ी लेकर चित्रकूट के लिए निकला था और 23 सितंबर से लापता था. परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत भी रोहनिया थाने में दर्ज कराई थी. वहीं शव बरामद होने के बाद पुलिस मामले को हत्या से जोड़कर देख रही है.

रोहनिया थाना क्षेत्र के दरेखु गांव निवासी प्रवीण कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय ऋषि नारायण सिंह घमहापुर के जितेंद्र सिंह का कार ड्राइवर था. 23 सितंबर को बुधवार सुबह 9 बजे प्रवीण अपने घर से घमहापुर पहुंचा और जितेंद्र सिंह की कार लेकर चित्रकूट जाने के लिए निकला था. वहीं घर न लौटने पर मृतक प्रवीण कुमार सिंह की पत्नी रानी देवी ने उसके मोबाइल पर फोन लगाया तो मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा. इसके बाद घर वालों ने 24 तारीख को रोहनिया थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराकर खोजबीन शुरू की.

शुक्रवार को सुबह मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना अंतर्गत कुसियारा के झाड़ियों में प्रवीण कुमार सिंह का गर्दन कटा नग्न अवस्था में शव मिला. मृतक प्रवीण कुमार सिंह तीन भाइयों में से दूसरे नंबर का था. वहीं इस बारे में पुलिस का कहना है कि मिर्जापुर पुलिस से इस संदर्भ में जानकारी हासिल की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला लूटपाट की नीयत से हत्या का लग रहा है. प्रवीण के साथ कौन गया था और वह मिर्जापुर की पहाड़ियों तक कैसे पहुंचा, इसकी जानकारी हासिल की जा रही है. इसके साथ ही मिर्जापुर पुलिस के साथ मिलकर रोहनिया पुलिस जांच को आगे बढ़ाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.