ETV Bharat / state

सीआरपीएफ जवानों ने मनाया शौर्य दिवस

author img

By

Published : Apr 9, 2021, 6:52 PM IST

वाराणसी जिले में 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट, अधिकारी और जवानों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कमांडेंट ने सभी अधिकारियों और जवानों को शहीदों के बारे में बताया.

सीआरपीएफ के जवानों ने मनाया शौर्य दिवस
सीआरपीएफ के जवानों ने मनाया शौर्य दिवस

वाराणसी : जिले में 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट, अधिकारी और जवानों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. 9 अप्रैल 1965 को सीआरपीएफ की एक छोटी टुकड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ रण ऑफ कच्छ में 34 पाकिस्तानी सैनिकों का सफाया किया था. यह पहली बार था जब पूर्ण रूप से पैदल सेना की टुकड़ी ने पाकिस्तान की सेना के विरुद्ध सफल लड़ाई लड़ी थी. इस लड़ाई के दौरान सीआरपीएफ के 6 जवान शहीद हो गए थे. इन बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए 9 अप्रैल को शौर्य दिवस के रूप में हर साल मनाया जाता है.

शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

इस उपलक्ष्य पर 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट, अधिकारी और जवानों ने वाहिनी के प्रांगण में शहीदों को क्वार्टर गार्ड पर श्रद्धांजलि दी. साथ ही सैनिक सम्मेलन का आयोजन भी किया गया. वहीं, कमांडेंट ने सभी अधिकारियों को शहीद जवानों के बारे में बताया. इस अवसर पर सुभाष इंटर कॉलेज चौबेपुर वाराणसी में शहीद जवान देव प्रकाश सिंह को कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा माल्यार्पण और श्रद्धांजलि दी गई. वहीं, प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल के प्रांगण में शहीद जवान देव प्रकाश सिंह की प्रतिमा स्थापित कराई जाएगी, जिससे कि यहां पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं को प्रेरणा मिल सके. इस कार्यक्रम में कमांडेंट, अधिकारी और 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान और विद्यालय के प्रिंसिपल उदय नाथ तिवारी, अध्यापक मनबोध यादव और अन्य लोग उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें-जानें कौन हैं नक्सलियों की कैद से जवान राकेश्वर सिंह को छुड़ाने वाले धर्मपाल सैनी

वाराणसी : जिले में 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट, अधिकारी और जवानों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. 9 अप्रैल 1965 को सीआरपीएफ की एक छोटी टुकड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ रण ऑफ कच्छ में 34 पाकिस्तानी सैनिकों का सफाया किया था. यह पहली बार था जब पूर्ण रूप से पैदल सेना की टुकड़ी ने पाकिस्तान की सेना के विरुद्ध सफल लड़ाई लड़ी थी. इस लड़ाई के दौरान सीआरपीएफ के 6 जवान शहीद हो गए थे. इन बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए 9 अप्रैल को शौर्य दिवस के रूप में हर साल मनाया जाता है.

शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

इस उपलक्ष्य पर 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट, अधिकारी और जवानों ने वाहिनी के प्रांगण में शहीदों को क्वार्टर गार्ड पर श्रद्धांजलि दी. साथ ही सैनिक सम्मेलन का आयोजन भी किया गया. वहीं, कमांडेंट ने सभी अधिकारियों को शहीद जवानों के बारे में बताया. इस अवसर पर सुभाष इंटर कॉलेज चौबेपुर वाराणसी में शहीद जवान देव प्रकाश सिंह को कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा माल्यार्पण और श्रद्धांजलि दी गई. वहीं, प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल के प्रांगण में शहीद जवान देव प्रकाश सिंह की प्रतिमा स्थापित कराई जाएगी, जिससे कि यहां पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं को प्रेरणा मिल सके. इस कार्यक्रम में कमांडेंट, अधिकारी और 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान और विद्यालय के प्रिंसिपल उदय नाथ तिवारी, अध्यापक मनबोध यादव और अन्य लोग उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें-जानें कौन हैं नक्सलियों की कैद से जवान राकेश्वर सिंह को छुड़ाने वाले धर्मपाल सैनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.