वाराणसी: शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि को नवदुर्गा के क्रम में कालरात्रि देवी के दर्शन की मान्यता है. वाराणसी में कालरात्रि देवी का मंदिर चौक इलाके की कालिका गली में स्थित है. ऐसी मान्यता है कि माता के चरणों में गुड़हल के पुष्प की माला, लाल चुनरी, नारियल, फल, मिष्ठान, सिन्दूर, रोली, इत्र और द्रव्य अर्पित करना विशेष फलदायी होता है.
- शनिवार को मंदिर में तड़के सुबह से ही भक्तों का हुजूम मां के दर्शन के लिए उमड़ पड़ा.
- भक्तजन हांथों में फूल-माला और नारियल लिए मां की एक झलक पाने के लिए घंटों कतार में लगे रहे.
- मंदिर का वातावरण जय माता दी और जय कालरात्रि माता के जयकारों से गुंजायमान हो उठा.