ETV Bharat / state

वाराणसी: नौ लाख रुपये लूटकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश - loot in varanasi

यूपी के वाराणसी में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गये हैं. इस बार अपराधियों ने 9 लाख रुपये लूट लिये. पुलिस हमेशा की तरह मामले का जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है.

etv bharat
लंका थाना क्षेत्र.
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 4:44 PM IST

वाराणसी: जनपद में लंका थाना अंतर्गत बाइक सवार बदमाशों ने पशु आहार व्यवसाई के दो कर्मियों से नौ लाख रुपये लूट लिए. दोनों कर्मी बाइक से दूसरे स्थान पर रुपए देने के लिए जा रहे थे. रुपये दूध के बाल्टे में रखे थे. पुलिस ने दोनों कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. विरोधाभासी बातें सामने आने के बाद पुलिस प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध मानकर जांच कर रही है.

लंका थाना क्षेत्र के नए पुरा कला निवासी बृजेश यादव पशु आहार व्यवसाई हैं. उन्होंने अपने दो कर्मचारी रामनगर के गुलाब यादव और नेपुरा निवासी शिव नारायण को रुपये एक व्यापारी तक पहुंचाने के लिए दिए थे. कर्मियों के अनुसार दोनों बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर मोड़ के पास जैसे ही पहुंचे पीछे से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद बाल्टी में रखे रुपये लूटकर सामने घाट की तरफ से फरार हो गए. बृजेश के अनुसार 5 लाख 30 हजार रुपये उसके अपने रुपये थे, जबकि तीन लाख 70 हजार रुपये सारनाथ के व्यवसाई सुरेंद्र यादव के थे.

फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा. जो भी लोग इस लूट में शामिल हैं, उन्हें किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा.

वाराणसी: जनपद में लंका थाना अंतर्गत बाइक सवार बदमाशों ने पशु आहार व्यवसाई के दो कर्मियों से नौ लाख रुपये लूट लिए. दोनों कर्मी बाइक से दूसरे स्थान पर रुपए देने के लिए जा रहे थे. रुपये दूध के बाल्टे में रखे थे. पुलिस ने दोनों कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. विरोधाभासी बातें सामने आने के बाद पुलिस प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध मानकर जांच कर रही है.

लंका थाना क्षेत्र के नए पुरा कला निवासी बृजेश यादव पशु आहार व्यवसाई हैं. उन्होंने अपने दो कर्मचारी रामनगर के गुलाब यादव और नेपुरा निवासी शिव नारायण को रुपये एक व्यापारी तक पहुंचाने के लिए दिए थे. कर्मियों के अनुसार दोनों बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर मोड़ के पास जैसे ही पहुंचे पीछे से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद बाल्टी में रखे रुपये लूटकर सामने घाट की तरफ से फरार हो गए. बृजेश के अनुसार 5 लाख 30 हजार रुपये उसके अपने रुपये थे, जबकि तीन लाख 70 हजार रुपये सारनाथ के व्यवसाई सुरेंद्र यादव के थे.

फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा. जो भी लोग इस लूट में शामिल हैं, उन्हें किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.