वाराणसी: सेवापुरी स्थित कपसेठी थाना क्षेत्र में नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी का अभद्रता का एक वीडियो सामने आया है. क्षेत्र के भीशमपुर गांव में जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंची नायब तहसीलदार ने एक युवती को थप्पड़ मार दिया. जिसे वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नायब तहसीलदार के इस अभद्रता से ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे और विरोध करने लगे थे. इसके बाद नायाब तहसीलदार वहां से निकल गई.
दरअसल, क्षेत्र के बिशनपुर गांव में आबादी की जमीन है. इस पर कई लोग मकान बनाकर रहते हैं. पास में ही संजय सिंह की भी जमीन है. मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. हाईकोर्ट के आदेश पर सेवापुरी की नायाब तहसीलदार प्राची केसरवानी कपसेठी मिर्जामुराद और राजातालाब थाने की पुलिस को लेकर मंगलवार को जमीन खाली करवाने के लिए पहुंची थीं. इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने नाराजगी जताई और हाईकोर्ट की कॉपी दिखाने की मांग की. इस पर तहसीलदार भड़क उठीं और उनसे सवाल कर रही एक युवती को थप्पड़ जड़ दिया. मामला बिगड़ता देख नया तहसीलदार को सुरक्षा घेरे में लेकर वहां से गाड़ी तक पहुंचाया गया. फिर वह से वहां से निकल गई.
लेकिन, इस दौरान ग्रामीण आक्रोशित हो तो काबू में करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी. पुलिस ने ग्रामीणों को लाठी बच कर वहां से हटाया. पीड़िता के परिजनों ने सिटी थाने में तहरीर दी है. इसमें नायब तहसीलदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है. थानाध्यक्ष सतीश यादव का कहना है कि इस प्रकरण में कार्रवाई के लिए जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर एक्शन होगा. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच करने के बाद कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः आगरा में किसान दंपति पर मधुमक्खियों ने किया हमला, पति की मौत