ETV Bharat / state

विशेष समुदाय के किशोर ने 10वीं के छात्र की चाकू से गोदकर की हत्या, तिरंगा लगाने को लेकर हुआ था विवाद - Murder in Phulpur police station area

वाराणसी में हिंदू और मुस्लिम किशोर के बीच 15 अगस्त को विवाद हुआ था. इसके बाद अगले दिन हिंदू किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मामला दो समुदायों का होने की वजह से गांव में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.

murder of teenager in varanasi
murder of teenager in varanasi
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 4:19 PM IST


वाराणसी: जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र में एक किशोर की विशेष समुदाय के किशोर ने चाकू मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामला दो समुदायों के बीच होने की वजह से मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पेट में चाकू मारकर हत्याः फूलपुर थाना क्षेत्र के बरही नेवादा हरिजन बस्ती निवासी मिठाईलाल का 15 वर्षीय पुत्र मुकेश का गांव के ही मुस्लिम बालक से 15 अगस्त को तिरंगा झंडा लगाने को लेकर विवाद हुआ था. इसके अगले दिन बुधवार मुस्लिम बालक ने मुकेश के पेट में चाकू मारकर फरार हो गया. चाकू लगने से वह गंभीर होकर गिर पड़ा. परिजनों नें उसे इलाज के लिए काजीसराय के स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने मुकेश के मृत घोषित कर दिया. मुकेश की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया.

गांव में पुलिस बल तैनातः किशोर की हत्या के बाद के बाद गांव में आक्रोश व्याप्त हो गया. सूचना पर एसीपी प्रतीक कुमार और थानाध्यक्ष दीपक कुमार राणावत भारी पुलिस बल मौके के साथ मौके पर पहुंच गए. मामला दो समुदायों के बीच होने की वजह से गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. किशोर के हत्या की सूचना पर एडीसीपी सरवन टी भी मौके पर पहुंच गए.

बाजार में मुर्गा खरीदते समय मारा चाकूः घटना को लेकर बताया जा रहा है कि किशोर मुकेश बुधवार को मुर्गा खरीदने गया था. बरही नेवादा बाजार में मुर्गा खरीदते समय विशेष समुदाय का किशोर भी पहुंच गया. जहां दोनों में 15 अगस्त के दिन तिरंगा झंडा को लेकर विवाद को लेकर दोबारा कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों किशोरों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान मुस्लिम बालक के साथियों के उकसाने पर वह चाकू से मुकेश के पेट में हमला कर दिया.

तिरंगा झंडा लगाने को लेकर हुआ था विवादः मृतक मुकेश की बहन ने पुलिस को बताया कि उसके पिता मजदूरी का काम करते हैं. मुकेश 4 भाइयों में सबसे छोटा था. वह भवानीपुर स्थित एक इंटर कालेज में 10वीं का छात्र था. 15 अगस्त के दिन 35 झंडा लेकर मुकेश बांटने निकाला था. जहां झंडा लगाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था. इस बात की दुश्मनी को लेकर मुस्लिम किशोर ने उसके भाई की हत्या कर दी. वहीं घटना को लेकर बसपा प्रतिनिधि की एक मंडल टीम कैलाश नाथ पाल के नेतृत्व में मृतक किशोर के घर पहुंची. जहां पर शोक संवेदना व्यक्त किया.

फूलपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार राणावत ने बताया कि मृतक किशोर और आरोपी किशोर एक-दूसरे को जानते थे. दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. आरोपी की तलाश में पुलिस की 3 टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही आरोपी को हिरासत में ले लिया जाएगा. गांव में तनाव को देखते हुए फूलपुर, सिंधोरा, बड़ागांव, कपसेठी और जंसा थाने की फोर्स मौके पर मौजूद है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें -गाजीपुर में जिम जा रहे युवक की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या


यह भी पढ़ें -पत्नी ने मोबाइल दिखाने से किया इनकार तो पति ने गोली मार कर की हत्या, 10 साल पहले की थी लव मैरिज


वाराणसी: जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र में एक किशोर की विशेष समुदाय के किशोर ने चाकू मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामला दो समुदायों के बीच होने की वजह से मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पेट में चाकू मारकर हत्याः फूलपुर थाना क्षेत्र के बरही नेवादा हरिजन बस्ती निवासी मिठाईलाल का 15 वर्षीय पुत्र मुकेश का गांव के ही मुस्लिम बालक से 15 अगस्त को तिरंगा झंडा लगाने को लेकर विवाद हुआ था. इसके अगले दिन बुधवार मुस्लिम बालक ने मुकेश के पेट में चाकू मारकर फरार हो गया. चाकू लगने से वह गंभीर होकर गिर पड़ा. परिजनों नें उसे इलाज के लिए काजीसराय के स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने मुकेश के मृत घोषित कर दिया. मुकेश की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया.

गांव में पुलिस बल तैनातः किशोर की हत्या के बाद के बाद गांव में आक्रोश व्याप्त हो गया. सूचना पर एसीपी प्रतीक कुमार और थानाध्यक्ष दीपक कुमार राणावत भारी पुलिस बल मौके के साथ मौके पर पहुंच गए. मामला दो समुदायों के बीच होने की वजह से गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. किशोर के हत्या की सूचना पर एडीसीपी सरवन टी भी मौके पर पहुंच गए.

बाजार में मुर्गा खरीदते समय मारा चाकूः घटना को लेकर बताया जा रहा है कि किशोर मुकेश बुधवार को मुर्गा खरीदने गया था. बरही नेवादा बाजार में मुर्गा खरीदते समय विशेष समुदाय का किशोर भी पहुंच गया. जहां दोनों में 15 अगस्त के दिन तिरंगा झंडा को लेकर विवाद को लेकर दोबारा कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों किशोरों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान मुस्लिम बालक के साथियों के उकसाने पर वह चाकू से मुकेश के पेट में हमला कर दिया.

तिरंगा झंडा लगाने को लेकर हुआ था विवादः मृतक मुकेश की बहन ने पुलिस को बताया कि उसके पिता मजदूरी का काम करते हैं. मुकेश 4 भाइयों में सबसे छोटा था. वह भवानीपुर स्थित एक इंटर कालेज में 10वीं का छात्र था. 15 अगस्त के दिन 35 झंडा लेकर मुकेश बांटने निकाला था. जहां झंडा लगाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था. इस बात की दुश्मनी को लेकर मुस्लिम किशोर ने उसके भाई की हत्या कर दी. वहीं घटना को लेकर बसपा प्रतिनिधि की एक मंडल टीम कैलाश नाथ पाल के नेतृत्व में मृतक किशोर के घर पहुंची. जहां पर शोक संवेदना व्यक्त किया.

फूलपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार राणावत ने बताया कि मृतक किशोर और आरोपी किशोर एक-दूसरे को जानते थे. दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. आरोपी की तलाश में पुलिस की 3 टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही आरोपी को हिरासत में ले लिया जाएगा. गांव में तनाव को देखते हुए फूलपुर, सिंधोरा, बड़ागांव, कपसेठी और जंसा थाने की फोर्स मौके पर मौजूद है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें -गाजीपुर में जिम जा रहे युवक की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या


यह भी पढ़ें -पत्नी ने मोबाइल दिखाने से किया इनकार तो पति ने गोली मार कर की हत्या, 10 साल पहले की थी लव मैरिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.