वाराणसी : जिले के चोलापुर इलाके के बेनीपुर कला गांव में प्रेमिका के घर में प्रेमी को जिंदा जलाने का आरोप लगा है. इलाज के दौरान गंभीर रूप से झुलसे युवक की मौत हो गई. युवक की मां की तहरीर पर प्रेमिका समेत छह लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. परिजनों का आरोप है कि प्रेमिका ने खुद फोन करके शादी की बात करने के लिए घर बुलाया था. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
जौनपुर के चंदवक क्षेत्र के कोपा पतरही निवासी शुभम सेठ मौधा गाजीपुर में ज्वैलरी की दुकान चलाता था. युवक की मां किरन देवी की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक उनके बेटे का प्रेम संबंध काफी समय से एक युवती से चल रहा था. युवती इलाके के बेनीपुर कला गांव की रहने वाली है. वह अक्सर शुभम से रुयये के अलावा ज्वैलरी भी लेती रहती थी. एक जनवरी को युवती ने शुभम के पास फोन किया. कहा कि उसके परिवार के लोगों ने शादी की बात करने के लिए शुभम को घर पर बुलाया है. शुभम ने घर में इसके बारे में बताया. इसके बाद प्रेमिका के घर पहुंच गया.
मां का आरोप है कि प्रेमिका समेत उसके घर वालों ने मिलकर शुभम को जिंदा जला दिया. इससे वह 90 प्रतिशत तक झुलस गया. खुद को बचाने के लिए उसे भागते देख लोगों ने घटना की जानकारी चोलापुर पुलिस को दी. शुभम को मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में भर्ती कराया गया. यहां से शिवपुर भरलाई स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई. युवक की मां की तहरीर पर चोलापुर थाने में प्रेमिका समेत छह पर मुकदमा दर्ज किया है. वहीं युवती के पिता का कहना है कि शुभम घर में चाकू लेकर घुसा था. उसके हाथ में ज्वलनशील पदार्थ भी था. घर में घुसते ही उसने खुद को आग लगा दी. चोलापुर थाना प्रभारी परमहंस गुप्ता के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
यह भी पढ़ें : गुरुद्वारा सेवादार को विदेश से खालिस्तान समर्थक की धमकी, सीएम योगी से शिकायत करना पड़ेगा जान पर भारी