ETV Bharat / state

IGRS पोर्टल पर युवती ने की शिकायत, दारोगा पर लगाया शारीरिक शोषण करने का आरोप

वाराणसी जिले में एक युवती ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत करते हुए पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में तैनात एक सब इंस्पेक्टर पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है.

पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी
पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 5:40 PM IST

अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने दी जानकारी

वाराणसीः पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में तैनात एक सब इंस्पेक्टर पर युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने इसकी शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर की है. साथ ही जिलाधिकारी से मामले की जांच कराकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.

वहीं, आईजीआरएस पोर्टल पर लक्सा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने आरोप लगाते करते हुए लिखा है कि प्रार्थनी के साथ वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात एक दारोगा ने शादी का प्रस्ताव रखा और प्रार्थिनी के संग रिलेशनशिप में आ गया. युवती का आरोप है कि वह उसे शादी का झांसा देकर अलग-अलग जगह पर बुलाकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा.

वहीं, आईजीआरएस पोर्टल पर जिलाधिकारी से की गई शिकायत में युवती ने आरोप लगाते हुए लिखा है कि बात न मानने पर दारोगा उसे मारता-पीटता भी था. जब प्रार्थिनी ने शादी के लिए दबाव बनाया तो तो साल 2022 में घर पहुंचकर प्रार्थिनी के ऊपर जानलेवा हमले की नियत से उसकी मां के सामने लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर चला गया. वहीं, युवती ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके बाद दारोगा का नंबर उसने ब्लॉक कर दिया तो वह नंबर बदल-बदल कर उसे रिलेशनशिप में रहने की धमकी देने लगा.

इतना ही नहीं न रहने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी. युवती का आरोप है कि बीती 20 जून को भी उसने फोन करके धमकी दी. इसके बाद शिकायत करने वह मजबूर हो गई. अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एक शिकायत आई है, जिसकी जांच डीसीपी काशी जोन को दी गई है. जो भी तथ्यात्मक वस्तु स्थिति होगी उसके अनुसार बिल्कुल निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी. दरोगा की शादी कहीं और तय हो गई है तो ये आरोप सामने आया है. निष्पक्ष जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी क्या वास्तविकता थी.

पढ़ेंः सगे नाबालिग भाइयों ने गैर समुदाय की नाबालिग लड़की से किया दुष्कर्म, एक गिरफ्तार

अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने दी जानकारी

वाराणसीः पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में तैनात एक सब इंस्पेक्टर पर युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने इसकी शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर की है. साथ ही जिलाधिकारी से मामले की जांच कराकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.

वहीं, आईजीआरएस पोर्टल पर लक्सा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने आरोप लगाते करते हुए लिखा है कि प्रार्थनी के साथ वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात एक दारोगा ने शादी का प्रस्ताव रखा और प्रार्थिनी के संग रिलेशनशिप में आ गया. युवती का आरोप है कि वह उसे शादी का झांसा देकर अलग-अलग जगह पर बुलाकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा.

वहीं, आईजीआरएस पोर्टल पर जिलाधिकारी से की गई शिकायत में युवती ने आरोप लगाते हुए लिखा है कि बात न मानने पर दारोगा उसे मारता-पीटता भी था. जब प्रार्थिनी ने शादी के लिए दबाव बनाया तो तो साल 2022 में घर पहुंचकर प्रार्थिनी के ऊपर जानलेवा हमले की नियत से उसकी मां के सामने लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर चला गया. वहीं, युवती ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके बाद दारोगा का नंबर उसने ब्लॉक कर दिया तो वह नंबर बदल-बदल कर उसे रिलेशनशिप में रहने की धमकी देने लगा.

इतना ही नहीं न रहने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी. युवती का आरोप है कि बीती 20 जून को भी उसने फोन करके धमकी दी. इसके बाद शिकायत करने वह मजबूर हो गई. अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एक शिकायत आई है, जिसकी जांच डीसीपी काशी जोन को दी गई है. जो भी तथ्यात्मक वस्तु स्थिति होगी उसके अनुसार बिल्कुल निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी. दरोगा की शादी कहीं और तय हो गई है तो ये आरोप सामने आया है. निष्पक्ष जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी क्या वास्तविकता थी.

पढ़ेंः सगे नाबालिग भाइयों ने गैर समुदाय की नाबालिग लड़की से किया दुष्कर्म, एक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.