ETV Bharat / state

बीएचयू में छात्र पर फायरिंग मामले में तीन पर मुकदमा, 60 अन्य के बारे में जानकारी जुटा रही पुलिस

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 12, 2023, 3:03 PM IST

बीएचयू में एक छात्र पर फायरिंग (Varanasi BHU firing case) कर दी गई थी. पुलिस ने मामले में तीन पर मुकदमा दर्ज किया है. घटना के शामिल अन्य आरोपियों का भी पुलिस सुराग लगा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

वाराणसी : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में शुक्रवार को सेंट्रल लाइब्रेरी में कई संकायों के छात्रों ने मिलकर दीपावली मनाई थी. गाने बजाए गए थे. आतिशबाजी की जा रही थी, इस दौरान एक छात्र पर छात्रों के गुटों पर हमला कर दिया था. फायरिंग भी की गई थी, इसमें वह बाल-बाल बच गया था. छात्र ने आरोप लगाया था कि हमलावर करीब 63 की संख्या में थे. उन्होंने गला दबाने की भी कोशिश की थी. छात्र की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है. उनकी पहचान भी कर ली गई है. पुलिस 60 अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

सेंट्रल लाइब्रेरी में हुई थी मारपीट : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. छात्रा के साथ छेड़छाड़-अश्लीलता के बाद छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई थी. इस घटना के बाद अब एक एक छात्र पर गोलियां चलाने की शिकायत हुई है. एमए फिलॉसफी के एक छात्र विशाल ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को सेंट्रल लाइब्रेरी में उसके साथ कुछ लड़कों ने मारपीट की. उस पर जानलेवा हमला किया. करीब 63 लोगों ने उसका गला दबाने का प्रयास किया. इसके बाद पिस्टल से तीन राउंड गोलियां भी चलाईं. छात्र का कहना है कि वह किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा. मामले की शिकायत चीफ प्रॉक्टर से की गई थी.

तीन छात्रों के खिलाफ नामजद मुकदमा : मामले में लंका थाना पुलिस ने छात्र की हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों पर केस दर्ज किया है. छात्र विशाल कुमार शाह ने खुद पर जानलेवा हमला करने के मामले में तीन छात्रों को नामजद कराया है. पीड़ित ने MSW के छात्र अश्विनी सिंह, विवि सीर गेट के लकी यादव और दीपू पर नामजद मुकदमा कराया है. इसके साथ ही 60 अज्ञात के खिलाफ भी तहरीर दी है, पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश कर रही है. 60 अन्य के बारे में जानकारी इकठ्ठा की जा रही है. पुलिस का कहना है कि एक टीम इस मामले में अपनी जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है.

लाठी से भी किया था हमला : विश्वविद्यालय की सेंट्रल लाइब्रेरी में छात्रों ने एकसाथ मिलकर दीपावली मनाई थी. छात्र ने चीफ प्रॉक्टर को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि दीपावली मनाने के दौरान गाना बजाने को लेकर कुछ छात्रों ने उससे गाली गलौज की. जब वह दोस्तों के साथ जाने लगा तो एमसडब्लू के करीब 63 छात्रों ने उसपर हमला कर दिया. उसका गला दबाने की कोशिश की. इस दौरान पिस्टल से तीन राउंड फायरिंग भी की. उसके ऊपर किसी ने लाठी से भी हमला किया है.

पीड़ित छात्र ने बताया जान का खतरा : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में इन दिनों मारपीट, छेड़छाड़, फायरिंग की घटनाएं लगातार हो रहीं हैं. एक तरफ जहां विश्वविद्यालय प्रशासन, जिला प्रशासन और पुलिस परिसर की सुरक्षा बढ़ाए जाने के दावे कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ ऐसी घटना उन दावों की पोल खोलती दिखाई दे रहीं हैं.

यह भी पढ़ें : बीएचयू में छात्रा से छेड़छाड़ की घटना के बाद छात्र पर तीन राउंड फायरिंग, छात्रा को भेजा धमकी भरा मेल

वाराणसी : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में शुक्रवार को सेंट्रल लाइब्रेरी में कई संकायों के छात्रों ने मिलकर दीपावली मनाई थी. गाने बजाए गए थे. आतिशबाजी की जा रही थी, इस दौरान एक छात्र पर छात्रों के गुटों पर हमला कर दिया था. फायरिंग भी की गई थी, इसमें वह बाल-बाल बच गया था. छात्र ने आरोप लगाया था कि हमलावर करीब 63 की संख्या में थे. उन्होंने गला दबाने की भी कोशिश की थी. छात्र की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है. उनकी पहचान भी कर ली गई है. पुलिस 60 अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

सेंट्रल लाइब्रेरी में हुई थी मारपीट : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. छात्रा के साथ छेड़छाड़-अश्लीलता के बाद छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई थी. इस घटना के बाद अब एक एक छात्र पर गोलियां चलाने की शिकायत हुई है. एमए फिलॉसफी के एक छात्र विशाल ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को सेंट्रल लाइब्रेरी में उसके साथ कुछ लड़कों ने मारपीट की. उस पर जानलेवा हमला किया. करीब 63 लोगों ने उसका गला दबाने का प्रयास किया. इसके बाद पिस्टल से तीन राउंड गोलियां भी चलाईं. छात्र का कहना है कि वह किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा. मामले की शिकायत चीफ प्रॉक्टर से की गई थी.

तीन छात्रों के खिलाफ नामजद मुकदमा : मामले में लंका थाना पुलिस ने छात्र की हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों पर केस दर्ज किया है. छात्र विशाल कुमार शाह ने खुद पर जानलेवा हमला करने के मामले में तीन छात्रों को नामजद कराया है. पीड़ित ने MSW के छात्र अश्विनी सिंह, विवि सीर गेट के लकी यादव और दीपू पर नामजद मुकदमा कराया है. इसके साथ ही 60 अज्ञात के खिलाफ भी तहरीर दी है, पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश कर रही है. 60 अन्य के बारे में जानकारी इकठ्ठा की जा रही है. पुलिस का कहना है कि एक टीम इस मामले में अपनी जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है.

लाठी से भी किया था हमला : विश्वविद्यालय की सेंट्रल लाइब्रेरी में छात्रों ने एकसाथ मिलकर दीपावली मनाई थी. छात्र ने चीफ प्रॉक्टर को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि दीपावली मनाने के दौरान गाना बजाने को लेकर कुछ छात्रों ने उससे गाली गलौज की. जब वह दोस्तों के साथ जाने लगा तो एमसडब्लू के करीब 63 छात्रों ने उसपर हमला कर दिया. उसका गला दबाने की कोशिश की. इस दौरान पिस्टल से तीन राउंड फायरिंग भी की. उसके ऊपर किसी ने लाठी से भी हमला किया है.

पीड़ित छात्र ने बताया जान का खतरा : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में इन दिनों मारपीट, छेड़छाड़, फायरिंग की घटनाएं लगातार हो रहीं हैं. एक तरफ जहां विश्वविद्यालय प्रशासन, जिला प्रशासन और पुलिस परिसर की सुरक्षा बढ़ाए जाने के दावे कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ ऐसी घटना उन दावों की पोल खोलती दिखाई दे रहीं हैं.

यह भी पढ़ें : बीएचयू में छात्रा से छेड़छाड़ की घटना के बाद छात्र पर तीन राउंड फायरिंग, छात्रा को भेजा धमकी भरा मेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.