वाराणसीः आने वाले दिनों में विद्यार्थियों की होने वाली परीक्षा को देखते हुए वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth) के एनएसएस इकाई द्वारा टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यहां पर विश्वविद्यालय में कार्य करने वाले कर्मचारी, स्टाफ व विद्यार्थियों का टीकाकरण कराया जा रहा है. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ पहला ऐसा विश्वविद्यालय है, जहां पर विद्यार्थियों का टीकाकरण कराया जा रहा है. विद्यापीठ के कुलपति का कहना है कि विद्यार्थी सुरक्षित रहकर परीक्षा दे सकें, इसलिए कैंप लगाकर टीकाकरण कराया जा रहा है.
वहीं, टीकाकरण कराने पहुंचे विद्यार्थियों का कहना है कि उनके लिए यह बेहद सुविधाजनक कदम है. क्योंकि वैक्सीनेशन के लिए उन्हें स्लॉट बुक करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई दिनों से प्रयासरत थे, लेकिन स्लॉट बुक नहीं हो पा रहा था. ऐसे में विश्वविद्यालय परिसर में शुरू किया गया टीकाकरण उनके लिए काफी मददगार है. विद्यार्थियों का कहना है कि अन्य विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे सभी विद्यार्थी परीक्षा के पहले वैक्सीनटेड हो जाएं और इस महामारी से सुरक्षित रहे.
इसे भी पढ़ें-यूरोप में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप से बचाव के लिए टीकाकरण तेज
विद्यार्थियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि विश्वविद्यालय में सकुशल परीक्षा संपन्न करा सकें और विद्यार्थियों को इस महामारी के दौर में सुरक्षित रख सके. इसके लिए विश्वविद्यालय परिसर में एनएसएस के समन्वयक डॉक्टर केके सिंह के नेतृत्व में टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें विश्वविद्यालय के कर्मचारी, स्टाफ और विद्यार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में होने वाली परीक्षाओं में भी इस बात का भरपूर ध्यान रखा जाएगा कि कोविड गाइडलाइन के साथ विद्यार्थियों की परीक्षाएं संपन्न कराई जा सके.