वाराणसी: लॉकडाउन के समय लोगों की सुरक्षा के लिए कोरोना योद्धा के तौर पर डॉक्टर, सफाईकर्मी सहित कई लोग अपनी जान की परवाह किए बिना घर के बाहर हैं. उनकी हौसला अफजाई के लिए जिले के बंगाली टोला क्षेत्र के निवासियों ने आरती उतारकर उनका सम्मान किया, ताकि उनका हौसला और बुलंद हो.
जिले के बंगाली टोला क्षेत्र के निवासियों ने डॉक्टरों और सफाई कर्मियों की आरती उतारी. इसके साथ ही उनके काम की सराहना की. ये फाइटर्स अपनी जान की परवाह किए बिना घरों से बाहर रहकर हमारी रक्षा कर रहे हैं. साथ ही अपने काम के बदौलत लोगों को सुरक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं.
हम देश सेवा कर रहे हैं, इस सम्मान से हमारा मनोबल बढ़ा है. हम आगे भी सेवा करते रहेंगे. हम ही नहीं पूरा भारत इस महामारी से जरूर विजयी बनेगा. हमारा सभी से निवेदन है आप घरों में रहें सुरक्षित रहें.
-यजवेंद्र सिंह, सुपरवाइजर
हम लोगों ने उन लोगों की हौसला अफजाई की जो लोग निरंतर इस महामारी में पूरे देश और समाज की सुरक्षा कर रहे हैं. इसमें डॉक्टर, सफाई कर्मी शामिल हैं.
-चंदन मुखर्जी, पार्षद