वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में दूसरी बार सरकार बनने के बाद यह सरकार कई ऐसे फैसले ले रही है, जिसका राजनीतिक संगठन विरोध कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस संविधान के खतरे में होने की बात कर रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता संविधान बचाने के लिए सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में एकजुट होकर संविधान मार्च निकाला.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
- गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले से कांग्रेस के कार्यकर्ता कार्यक्रम के आयोजन में जुट गए हैं.
- कार्यक्रम के आयोजन की शुरुआत बनारस के भारत माता मंदिर से की गई.
- मंदिर परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संविधान की पंक्तियां पढ़कर रक्षा की शपथ ली.
- कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में महिलाओं की हिस्सेदारी भी देखने को मिली.
- महिला कार्यकर्ताओं के हाथों में बैनर पर लिखा हुआ भारत का संविधान. हाथों में तिरंगा झंडा था.
- कांग्रेस कार्यकर्ता भारत माता मंदिर से मार्च को शुरू कर अलग-अलग रास्तों से होते हुए पटेल प्रतिमा तक पहुंचे.
सभी नेताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों के साथ इस मार्च को समाप्त किया. इस बारे में कांग्रेस नेता अजय राय का कहना था कि लगातार संविधान के साथ छेड़छाड़ हो रही है.
अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी हाल में नहीं होने देगी. यही वजह है कि अब कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज करवा रहे हैं. संविधान के साथ छेड़छाड़ उचित नहीं है और यही संदेश लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:- बीएचयू में तीन दिवसीय ध्रुपद उत्सव का समापन, विदेशी पर्यटक भी हुए शामिल