ETV Bharat / state

इंडिया गठबंधन में खींचतान, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सपा अध्यक्ष अखिलेश को बताया झूठा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Congress state president Ajay Rai) ने वाराणसी स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav) सहित भाजपा पर जमकर निशाना साधा. आइए जानते हैं क्या कहा?

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 7:53 PM IST

मीडिया से बातचीत करते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय.

वाराणसीः इंडिया गठबंधन में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी दोनों एक दूसरे के आमने-सामने खड़े हुए नजर आ रहे हैं. जिसकी बानगी मध्यप्रदेश में नजर आ रही है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के दिए गए बयान पर अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पलटवार किया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय गुरुवार को वाराणसी स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को झूठा करार दिया है. उन्होंने कहा कि घोसी में खिलेश यादव के कहने से पहले कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया था. अखिलेश यादव को भी उत्तराखंड में हमें समर्थन करना चाहिए था. अगर हम एक ही परिवार के सदस्य हैं तो यहां मांगने और ना मांगने की जरूरत नहीं पड़ती है. यहां बिना कहे समर्थन करना चाहिए. यदि हम इंडिया परिवार के सदस्य नहीं होते तो निश्चित तौर पर यह बड़ा सवाल उठता था.

इसे भी पढ़ें-Lok sabha election 2024 से पहले कवायद, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रहकर वर्तमान मुद्दों व समीकरणों को जाना



सुनील साजन पर भी किया कटाक्ष
अखिलेश यादव के बाद में सपा नेता सुनील साजन के बयान अजय राय को लगता है कि वह 80 सीट जीत लेंगे और राहुल गांधी उन्हें देश में घुमाएंगे. इस पर भी प्रदेश अध्यक्ष ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ये समाजवादी पार्टी के लोगों की सोच है, हम कुछ नहीं कह सकते. हमारी सोच काम करने की है, हम काम कर रहे हैं. सुनील साजन को नहीं जानता और उनकी बात पर जवाब देना भी उचित नहीं समझता हूं.

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी को आड़े हाथों लिया
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने संसद में अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी का दोहरा चरित्र सामने आ गया है. एक तरफ बीजेपी उन्हे कारण बताओं नोटिस जारी कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ टोंक की जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर दी गई है. इसका मतलब साफ है कि भाजपा ने जानबूझकर दानिश अली को संसद में अपशब्द कहलवाया है. यह सब भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर किया गया है.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बोले- भाजपा शेर की खाल ओढ़े हुए एक गीदड़ है

मीडिया से बातचीत करते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय.

वाराणसीः इंडिया गठबंधन में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी दोनों एक दूसरे के आमने-सामने खड़े हुए नजर आ रहे हैं. जिसकी बानगी मध्यप्रदेश में नजर आ रही है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के दिए गए बयान पर अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पलटवार किया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय गुरुवार को वाराणसी स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को झूठा करार दिया है. उन्होंने कहा कि घोसी में खिलेश यादव के कहने से पहले कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया था. अखिलेश यादव को भी उत्तराखंड में हमें समर्थन करना चाहिए था. अगर हम एक ही परिवार के सदस्य हैं तो यहां मांगने और ना मांगने की जरूरत नहीं पड़ती है. यहां बिना कहे समर्थन करना चाहिए. यदि हम इंडिया परिवार के सदस्य नहीं होते तो निश्चित तौर पर यह बड़ा सवाल उठता था.

इसे भी पढ़ें-Lok sabha election 2024 से पहले कवायद, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रहकर वर्तमान मुद्दों व समीकरणों को जाना



सुनील साजन पर भी किया कटाक्ष
अखिलेश यादव के बाद में सपा नेता सुनील साजन के बयान अजय राय को लगता है कि वह 80 सीट जीत लेंगे और राहुल गांधी उन्हें देश में घुमाएंगे. इस पर भी प्रदेश अध्यक्ष ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ये समाजवादी पार्टी के लोगों की सोच है, हम कुछ नहीं कह सकते. हमारी सोच काम करने की है, हम काम कर रहे हैं. सुनील साजन को नहीं जानता और उनकी बात पर जवाब देना भी उचित नहीं समझता हूं.

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी को आड़े हाथों लिया
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने संसद में अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी का दोहरा चरित्र सामने आ गया है. एक तरफ बीजेपी उन्हे कारण बताओं नोटिस जारी कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ टोंक की जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर दी गई है. इसका मतलब साफ है कि भाजपा ने जानबूझकर दानिश अली को संसद में अपशब्द कहलवाया है. यह सब भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर किया गया है.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बोले- भाजपा शेर की खाल ओढ़े हुए एक गीदड़ है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.