वाराणसी: देश में लगातार पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में वृद्धि को देखते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरीके से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते चले जा रहे हैं, नागरिकों को फिर से बैलगाड़ी और साइकिल का सहारा लेना पड़ सकता है.
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी को लेकर विरोधी पार्टियां केंद्र सरकार को घेरे में ले रही हैं. आए दिन किसी न किसी जगह पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वाराणसी के कोतवाली स्थित टाउन हॉल में सोमवार को कांग्रेसी कार्यकर्ता इकट्ठे हो गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
आम जनता पर बोझ डाल रही सरकार
प्रदर्शन में पूर्व पिंडरा विधायक अजय राय ने बताया कि सरकार इस तरीके से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर आम जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है. कोरोना के चलते पहले ही आर्थिक रूप से जनता की कमर टूट चुकी है, अब वहीं महंगाई बढ़ने से गरीब, किसान व मद्धमवर्गीय परिवार का जीना मुश्किल हो जाएगा.
पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और सरकार विरोधी नारे लगाए. राजेश मिश्रा ने नारों के माध्यम से बताया कि जब भी अतिरिक्त बोझ आम आदमी के ऊपर डाला जाएगा, तब कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर केंद्र सरकार को मुंहतोड़ जवाब देंगे.
सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील
वहीं मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल का कहना है कि पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराई जा रही है. अगर किसी भी प्रकार के नियमों का उल्लंघन किया गया तो प्रशासन की ओर से कड़ा कदम उठाया जा सकता है. साथ ही सभी से अपील है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर जितनी दूरी बरत सकें, उतना ही अच्छा होगा.