ETV Bharat / state

सर्व सेवा संघ के लिए सामने आईं प्रियंका गांधी, कहा- हर हमले के खिलाफ डटकर खड़े रहेंगे - Congress leader Priyanka Gandhi

बुधवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने वाराणसी के राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ के अवैध निर्माण (Illegal construction in Varanasi) को ध्वस्त करने के आदेश को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा.

Etv Bharat
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी सर्व सेवा संघ के अवैध निर्माण Congress leader Priyanka Gandhi Sarva Seva Sangh Illegal construction in Varanasi
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 8:02 AM IST

वाराणसी: वाराणसी के राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश (Illegal construction in Varanasi) के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. इसे लेकर तमाम विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर्स ने विरोध तो जताया ही है. इसके साथ ही कांग्रेस ने भी इस फैसले का जमकर विरोध किया है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा है कि यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विरासत पर हमला है. महात्मा गांधी की विरासत पर हो रहे हर हमले के खिलाफ डटकर खड़े रहेंगे.

बता दें कि राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ भवन को लेकर विवाद चल रहा है. इस बीच जिलाधिकारी ने इस भवन को ध्वस्त करने का आदेश दिया है. इस भवन पर बुल्डोजर चलाने का आदेश है. दरअसल यहां की 13 एकड़ की जमीन को अवैध कब्जा बताया गया और यह रेलवे की जमीन बताई जा रही है. इस मामले में जांच के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि संघ भवन के लोगों ने इससे संबंधिक कागज नहीं दिए हैं. इसके बाद भवन को ध्वस्त करने का आदेश दिया गया है.

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर जताया विरोध: इस मामले में अब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Congress leader Priyanka Gandhi ) आ गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि वाराणसी में स्थित सर्व सेवा संघ परिसर को भाजपा सरकार द्वारा खाली करने और ढहाने की कार्यवाही शुरू करना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विरासत पर हमला है. आचार्य विनोबा भावे, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री एवं बाबू जगजीवन राम के प्रयासों से वाराणसी में सर्व सेवा संघ की स्थापना हुई थी. इसका मकसद गांधी जी के विचारों का प्रचार-प्रसार करना था.

'यह गांधीजी के विचारों पर हमला है': उन्होंने कहा कि इन्हीं महापुरुषों के नेतृत्व में यह जमीन भी खरीदी गई थी. यह भवन गांधी स्मारक निधि एवं जयप्रकाश नारायण जी द्वारा किये गए दान-संग्रह से बनवाया गया था. आज भाजपाई प्रशासन द्वारा इसे अवैध बताकर कार्यवाही शुरू करना महात्मा गांधी जी के विचारों और उनकी विरासत पर एक और हमला करने की कोशिश है. हम इस अत्यंत शर्मनाक कार्यवाही की घोर निंदा करते हैं.

महात्मा गांधी की विरासत पर हो रहा हमला: प्रियंका गांधी ने कहा कि हम संकल्प लेते हैं कि महात्मा गांधी की विरासत पर हो रहे हर हमले के खिलाफ डटकर खड़े रहेंगे. हमारे देश के महानायकों और राष्ट्रीय विरासत पर भाजपाई हमले को देश की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. वहीं इस मामले को लेकर वाराणसी कांग्रेस ने विरोध जताना शुरू कर दिया है. कांग्रेस का कहना है कि हम गांधी जी से जुड़ी विरासत को खत्म नहीं होने देंगे. भाजपा की मानसिकता को महापुरुषों की विरासत पर हावी नहीं होने देंगे.

वाराणसी: वाराणसी के राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश (Illegal construction in Varanasi) के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. इसे लेकर तमाम विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर्स ने विरोध तो जताया ही है. इसके साथ ही कांग्रेस ने भी इस फैसले का जमकर विरोध किया है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा है कि यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विरासत पर हमला है. महात्मा गांधी की विरासत पर हो रहे हर हमले के खिलाफ डटकर खड़े रहेंगे.

बता दें कि राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ भवन को लेकर विवाद चल रहा है. इस बीच जिलाधिकारी ने इस भवन को ध्वस्त करने का आदेश दिया है. इस भवन पर बुल्डोजर चलाने का आदेश है. दरअसल यहां की 13 एकड़ की जमीन को अवैध कब्जा बताया गया और यह रेलवे की जमीन बताई जा रही है. इस मामले में जांच के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि संघ भवन के लोगों ने इससे संबंधिक कागज नहीं दिए हैं. इसके बाद भवन को ध्वस्त करने का आदेश दिया गया है.

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर जताया विरोध: इस मामले में अब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Congress leader Priyanka Gandhi ) आ गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि वाराणसी में स्थित सर्व सेवा संघ परिसर को भाजपा सरकार द्वारा खाली करने और ढहाने की कार्यवाही शुरू करना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विरासत पर हमला है. आचार्य विनोबा भावे, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री एवं बाबू जगजीवन राम के प्रयासों से वाराणसी में सर्व सेवा संघ की स्थापना हुई थी. इसका मकसद गांधी जी के विचारों का प्रचार-प्रसार करना था.

'यह गांधीजी के विचारों पर हमला है': उन्होंने कहा कि इन्हीं महापुरुषों के नेतृत्व में यह जमीन भी खरीदी गई थी. यह भवन गांधी स्मारक निधि एवं जयप्रकाश नारायण जी द्वारा किये गए दान-संग्रह से बनवाया गया था. आज भाजपाई प्रशासन द्वारा इसे अवैध बताकर कार्यवाही शुरू करना महात्मा गांधी जी के विचारों और उनकी विरासत पर एक और हमला करने की कोशिश है. हम इस अत्यंत शर्मनाक कार्यवाही की घोर निंदा करते हैं.

महात्मा गांधी की विरासत पर हो रहा हमला: प्रियंका गांधी ने कहा कि हम संकल्प लेते हैं कि महात्मा गांधी की विरासत पर हो रहे हर हमले के खिलाफ डटकर खड़े रहेंगे. हमारे देश के महानायकों और राष्ट्रीय विरासत पर भाजपाई हमले को देश की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. वहीं इस मामले को लेकर वाराणसी कांग्रेस ने विरोध जताना शुरू कर दिया है. कांग्रेस का कहना है कि हम गांधी जी से जुड़ी विरासत को खत्म नहीं होने देंगे. भाजपा की मानसिकता को महापुरुषों की विरासत पर हावी नहीं होने देंगे.

ये भी पढ़ें- यूपी में विधायक निधि पांच करोड़ करने के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी, ये सुविधाएं मिलेंगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.