ETV Bharat / state

निकाय चुनाव को लेकर काशी में कांग्रेसियों ने बनाई रणनीति, अजय राय ने भाजपा को घेरा - निकाय चुनाव की सूची जारी

निकाय चुनाव की सूची जारी होने के सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री और उत्तर प्रदेश प्रभारी राजेश तिवारी मौजूद थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 10:17 PM IST

वाराणसी: निकाय चुनाव की सूची जारी होने के बाद से लगभग सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस के जिला पार्टी कार्यालय मैदागिन पर एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी भी शामिल हुए. कांग्रेस ने निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. इस दौरान अजय राय ने विपक्ष की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में जनता बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भाजपा के जुमला, बढ़े हाउस टैक्स, वाटर टैक्स और बिजली के बढ़े दामों के खिलाफ वोट देकर भाजपा को हराएगी.

वाराणसी में कांग्रेस की निकाय चुनाव बैठक
वाराणसी में कांग्रेस की निकाय चुनाव बैठक
भाजपा ने आध्यात्म को नष्ट किया: वहीं, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने स्मार्ट सिटी के नाम पर काशी की आध्यात्म को नष्ट किया है. जिसका खामियाजा भाजपा नगर निकाय चुनाव में भुगतेगी. निकाय चुनाव में जनता भाजपा से इन सबका हिसाब लेगी. भाजपा सरकार को महंगाई और जनता को हो रही परेशानियों का जवाब देना होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य लोकतंत्र विरोधी भाजपा को हराना है. सरसों का तेल, दूध, गैस सिलेंडर सब कुछ महंगा हो गया.



निकाय चुनाव पार्टी मजबूती से लड़ेगी: अजय राय ने हमलावर होते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन के क्षेत्र में घोर अव्यवस्था है. महंगाई का सबसे ज्यादा असर मध्यम वर्ग गरीब जनता पर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूती से लड़ेगी. हमारा लक्ष्य है कि अधिक से अधिक पार्षद की सीट व महापौर की सीट पार्टी जीतें. इसके लिए बूथ स्तर की तैयारी जारी है. वरिष्ठजनों का साथ युवाओं का हाथ इस चुनाव के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. यह चुनाव लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल है, जिसे मजबूती से फतह करना हम सबका प्रथम लक्ष्य है.

बैठक में कांग्रेस से ये लोग रहे मौजूद: बैठक का संचालन महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रदेश मुख्य संगठक कांग्रेस सेवादल प्रमोद पाण्डेय, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा,नेता पार्षद दल सीताराम केशरी आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:Rampur News : विधायक आकाश सक्सेना ने मुख्यमंत्री से की आजम खान के कार्यालय की शिकायत, पत्र लिखकर की ये मांग

वाराणसी: निकाय चुनाव की सूची जारी होने के बाद से लगभग सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस के जिला पार्टी कार्यालय मैदागिन पर एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी भी शामिल हुए. कांग्रेस ने निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. इस दौरान अजय राय ने विपक्ष की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में जनता बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भाजपा के जुमला, बढ़े हाउस टैक्स, वाटर टैक्स और बिजली के बढ़े दामों के खिलाफ वोट देकर भाजपा को हराएगी.

वाराणसी में कांग्रेस की निकाय चुनाव बैठक
वाराणसी में कांग्रेस की निकाय चुनाव बैठक
भाजपा ने आध्यात्म को नष्ट किया: वहीं, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने स्मार्ट सिटी के नाम पर काशी की आध्यात्म को नष्ट किया है. जिसका खामियाजा भाजपा नगर निकाय चुनाव में भुगतेगी. निकाय चुनाव में जनता भाजपा से इन सबका हिसाब लेगी. भाजपा सरकार को महंगाई और जनता को हो रही परेशानियों का जवाब देना होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य लोकतंत्र विरोधी भाजपा को हराना है. सरसों का तेल, दूध, गैस सिलेंडर सब कुछ महंगा हो गया.



निकाय चुनाव पार्टी मजबूती से लड़ेगी: अजय राय ने हमलावर होते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन के क्षेत्र में घोर अव्यवस्था है. महंगाई का सबसे ज्यादा असर मध्यम वर्ग गरीब जनता पर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूती से लड़ेगी. हमारा लक्ष्य है कि अधिक से अधिक पार्षद की सीट व महापौर की सीट पार्टी जीतें. इसके लिए बूथ स्तर की तैयारी जारी है. वरिष्ठजनों का साथ युवाओं का हाथ इस चुनाव के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. यह चुनाव लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल है, जिसे मजबूती से फतह करना हम सबका प्रथम लक्ष्य है.

बैठक में कांग्रेस से ये लोग रहे मौजूद: बैठक का संचालन महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रदेश मुख्य संगठक कांग्रेस सेवादल प्रमोद पाण्डेय, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा,नेता पार्षद दल सीताराम केशरी आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:Rampur News : विधायक आकाश सक्सेना ने मुख्यमंत्री से की आजम खान के कार्यालय की शिकायत, पत्र लिखकर की ये मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.