वाराणसीः ग्राम पंचायतों के चुनाव को लेकर के सरगर्मी बढ़ने लगी है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपना दमखम दिखाने में जुट गई हैं. इसी के तहत कांग्रेस पार्टी कमेटी ने भी पंचायती चुनाव को लेकर के अपनी रणनीति तैयार की है. इसी कड़ी में 28 दिसंबर को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर हर गांव में कांग्रेस कमेटी का झंडा फहराया जाएगा.
सार्वजनिक स्थलों पर फहराया जाएगा झंडा
बता दें कि 28 दिसंबर को कांग्रेस कमेटी के स्थापना दिवस पर झंडा फहराने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसके लिए पंचायत भवन के साथ-साथ अन्य कई सार्वजनिक स्थलों पर कार्यकर्ताओं को जुटकर कांग्रेस कमेटी का झंडा फहराया जाने का आदेश दिया है.
लोकल स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने में जुटी कांग्रेस पार्टी
ऐसा कहा जाता है कि यदि विधानसभा चुनाव जीतना हो तो उसके पहले ग्राम पंचायत चुनाव में अपना परचम लहराना जरूरी होता है. गौरतलब हो कि 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके पहले कांग्रेस लोकल स्तर पर अपनी पकड़ को मजबूत बनाने की कवायद में जुटी हुई है. इस बाबत कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि स्थापना दिवस पर हम एक वृहद कार्यक्रम करने जा रहे हैं.
न्याय व ग्राम पंचायत कमेटी गठित होगी
कांग्रेस ने ग्राम स्तर तक अपनी पैठ बनाने की रूप रेखा तैयर कर ली है. कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने जिला कमेटी को निर्देश दिया गया है कि न्याय और ग्राम पंचायत कमेटी का गठन करें. सभी ग्राम पंचायत समिति में 20 सदस्य होंगे. इसमें युवाओं और महिलाओं को ज्यादा शामिल किया जाएगा. पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि कमेटियों का गठन होने के बाद एक बैठक की जाएगी और इस दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा सभी को स्पष्ट की जाएगी.