वाराणसी: कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के नेतृत्व में सोमवार को एसएसपी अमित पाठक से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल पूर्व भाजपा विधायक के वीडियो को लेकर पूर्व भाजपा विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही इस संबंध में एसएसपी को ज्ञापन सौंपा.
दरअसल, चिरईगांव के दो बार के विधायक और भाजपा नेता मायशंकर पांडेय पर छेड़खानी का आरोप लगाकर मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. वहीं, इस सम्बन्ध में देर शाम पूर्व विधायक ने एक वीडियो जारी करते हुए इसे राजनीतिक विद्वेष और जातिगत विद्वेष की वजह बताया था.
महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि आज बनारस के हम सभी कांग्रेसजन एसएसपी से मिलने आये थे. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का बड़े जोर-शोर से अभियान चलाती है. वहीं, दूसरी तरफ एक वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार को वायरल हुआ था, जिसमें भाजपा के दो बार के विधायक और दो बार जिलाध्यक्ष रहे शख्स द्वारा एक कक्षा 9 की लड़की के साथ दुर्व्यवहार किया गया था.
एसएसपी ने दिया आश्वासन
महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि इसी सम्बन्ध में आज हम सभी कांग्रेस के पदाधिकारी, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस और सभी पार्षद एसएसपी से मिले हैं. उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि इस प्रकरण में जांच कराकर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी.