वाराणसी: कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पहले ही अजय राय विवादों में फंसे दिख रहे हैं, क्योंकि वह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के साथ जिस गाड़ी में सवार होकर निकले थे, उस गाड़ी को सरकारी गाड़ी बताया जा रहा है. गाड़ी में डीएम स्कॉट लिखा हुआ था. हालांकि यह जांच का विषय है कि यह गाड़ी किसी सरकारी कर्मचारी या फिर प्राइवेट है, जिसमें किसी ने डीएम स्कॉट लिखा रखा था. फिलहाल प्रशासन ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
यानी जिलाधिकारी के साथ चलने वाला स्कॉट वाहन नंबर भी वीआईपी है, जिसके बाद सवालिया उठने लगे कि क्या यह कोई सरकारी गाड़ी है, क्योंकि जब इस पर ईटीवी भारत की नजर पड़ी तो कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के झंडों से इस ढ़कना शुरू कर दिया. हालांकि यह सब कैमरे में कैद हो गया और बाद में जब इस बारे में एडीएम सिटी विनय कुमार सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि सरकारी गाड़ी किसी भी प्रत्याशी के लिए पूर्णतया प्रतिबंधित है और इस तरह की चीजें हुई है तो इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
वहीं जब इस पूरे मामले में कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने सीधा जवाब दिया कि वह मेरी गाड़ी थी ही नहीं. मैं जिस गाड़ी में बैठा था वह गाड़ी बड़ी साधारण गाड़ी थी. वह किसकी गाड़ी थी और उस पर डीएम स्कॉट क्यों लिखा था, यह मुझे जानकारी नहीं है, लेकिन यह बात तो तय है कि जिस तरह से कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन जुलुस में सरकारी गाड़ी या किसी प्राइवेट गाड़ी में सरकारी गाड़ी की तरह डीएम स्कॉट का इस्तेमाल किया गया है. उसके बाद चुनाव आयोग इस मामले को किस तरह लेता है यह देखना होगा.