वाराणसी: पंचायत चुनाव को लेकर जारी आरक्षण सूचियों को लेकर लोगों में रोष देखा जा रहा है. इसको लेकर लोगों की शिकायतें लगातार अधिकारियों तक पहुंच रही है. ये शिकायतें शहर भर से आ रहीं है. अब तक लगभग 148 शिकायतें जिला पंचायत राज अधिकारी और जिलाधिकारी तक सीधे पहुंच चुकी है. शिकायती पत्रों के मिलने से अधिकारी भी परेशान नजर आ रहे हैं.
पिंडरा तहसील में पहुंच रही अधिक शिकायतें
जिले के पिंडरा तहसील के ग्रामसभा सरांय के करीब 12 लोगों ने अपना शिकायती पत्र जिलाधिकारी को सौंपा. इन पत्रों के माध्यम से ये शिकायत की गई कि इस गांव में 300 से अधिक मतदाता अनुसूचित जाति के हैं मगर इन गांव में अनुसूचित जाति के लिए सीट आरक्षित नहीं की गई. शिकायती पत्रों में कहा गया कि इस बार शासनादेश था कि अनुसूचित जाति को प्राथमिकता दी जाए.
कहीं जाति के आधार पर तो कहीं महिला सीट की हो रही मांग
कई जगहों पर सामान्य सीट होने पर लोगों की आपत्ति भरे पत्र लगातार अधिकारियों को प्राप्त हो रहे है. इनमें कई लोगों ने शिकायत की है कि कुछ जगहों की सीट को कई सालों से महिलाओं के लिए आरक्षित नहीं की गई है. इसलिए इसे महिलाओं के लिए आरक्षित करने की मांग की गई. महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने के संबंध में अब तक कई शिकायतें भेजी जा चुकी है.
जिलाधिकारी ने दिया जवाब
जिला पंचायत चुनाव की जारी सूची के मामले में लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि "ये सूचियां शासनादेश के आधार पर तैयार हुई है और इनमें कोई गड़बड़ी है तो उसकी जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि जारी सूचियों में यदि कोई तकनीकी गड़बड़ी होगी तो उसे आवश्यक रूप से ठीक कराया जाएगा.