ETV Bharat / state

वाराणसी में अब होम आइसोलेशन के लिए मरीजों को नहीं होगी कोई दिक्कत, जानिए क्यों

author img

By

Published : Jul 24, 2020, 5:18 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में अब होम आइसोलेशन के लिए मरीजों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक में कोविड संक्रमित मरीजों के लिए होम आइसोलेशन कार्य में विलंब न किए जाने पर विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस कार्य में कतई विलम्ब नहीं करना चाहिए.

commissioner deepak agrawal
कमिश्नर दीपक अग्रवाल.

वाराणसी: कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कोविड मरीजों के लिए होम आइसोलेशन के नियमों और व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से लागू किए जाने के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि कोविड मरीजों को होम आइसोलेशन की अनुमति देने में कतई विलंब नहीं करना चाहिए. मुख्य चिकित्साधिकारी रोजाना अपने स्तर से इसकी व्यक्तिगत रूप से समीक्षा करें.

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कोविड के सैंपलिंग की गति बढ़ाए जाने पर विशेष जोर दिया. उन्होंने श्री शिव प्रसाद गुप्त चिकित्सालय में स्थापित आरटीपीसीआर मशीन से अपेक्षाकृत कम कोरोना जांच होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसकी गति बढ़ाए जाने पर विशेष जोर दिया.

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कोरोना मरीजों के कांट्रैक्ट ट्रेसिंग के लोगों और उनके संबंधियों का कोरोना सैंपलिग अभियान चलाकर कराए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कोविड मृतकों के शरीर का निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत दाह संस्कार कराए जाने पर विशेष जोर देते हुए निर्देशित किया कि नगर निगम के भेलूपुर जोन के जोनल अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के प्रशासनिक अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर इस कार्य को व्यक्तिगत रूचि लेकर कराएं.

जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने जोर देते हुए कहा कि होम आइसोलेशन का कार्य शुरू हो चुका है. अब ज्यादा से ज्यादा कोविड मरीज होम आइसोलेशन के लिए इच्छुक होंगे. ऐसे में मेडिकल ऑफिसर के नेतृत्व में गठित टीम इच्छुक कोविड मरीज के घर जाकर आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें और तत्काल मरीज को होम आइसोलेशन की अनुमति प्रदान करें.

ये भी पढ़ें: वाराणसी: गंगा आरती के लिए देना होगा नगर निगम को शुल्क

जिलाधिकारी ने प्रतिदिन होम आइसोलेशन का डाटा कलेक्ट किए जाने पर विशेष जोर दिया. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के 24 और ग्रामीण क्षेत्र के 8 स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा यह डाटा रोजाना उपलब्ध कराया जाएगा.

वाराणसी: कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कोविड मरीजों के लिए होम आइसोलेशन के नियमों और व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से लागू किए जाने के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि कोविड मरीजों को होम आइसोलेशन की अनुमति देने में कतई विलंब नहीं करना चाहिए. मुख्य चिकित्साधिकारी रोजाना अपने स्तर से इसकी व्यक्तिगत रूप से समीक्षा करें.

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कोविड के सैंपलिंग की गति बढ़ाए जाने पर विशेष जोर दिया. उन्होंने श्री शिव प्रसाद गुप्त चिकित्सालय में स्थापित आरटीपीसीआर मशीन से अपेक्षाकृत कम कोरोना जांच होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसकी गति बढ़ाए जाने पर विशेष जोर दिया.

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कोरोना मरीजों के कांट्रैक्ट ट्रेसिंग के लोगों और उनके संबंधियों का कोरोना सैंपलिग अभियान चलाकर कराए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कोविड मृतकों के शरीर का निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत दाह संस्कार कराए जाने पर विशेष जोर देते हुए निर्देशित किया कि नगर निगम के भेलूपुर जोन के जोनल अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के प्रशासनिक अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर इस कार्य को व्यक्तिगत रूचि लेकर कराएं.

जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने जोर देते हुए कहा कि होम आइसोलेशन का कार्य शुरू हो चुका है. अब ज्यादा से ज्यादा कोविड मरीज होम आइसोलेशन के लिए इच्छुक होंगे. ऐसे में मेडिकल ऑफिसर के नेतृत्व में गठित टीम इच्छुक कोविड मरीज के घर जाकर आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें और तत्काल मरीज को होम आइसोलेशन की अनुमति प्रदान करें.

ये भी पढ़ें: वाराणसी: गंगा आरती के लिए देना होगा नगर निगम को शुल्क

जिलाधिकारी ने प्रतिदिन होम आइसोलेशन का डाटा कलेक्ट किए जाने पर विशेष जोर दिया. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के 24 और ग्रामीण क्षेत्र के 8 स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा यह डाटा रोजाना उपलब्ध कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.