चंदौली : सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर डॉ. संजय सिंह चौहान ने शुक्रवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि जो सांसद अपने गोद लिए गांव का विकास नहीं पाया, वह लोकसभा क्षेत्र का क्या विकास करेगा.
गठबंधन प्रत्याशी के खिलाफ सपा कार्यकर्ता कर रहे विरोध
- सपा-बसपा गठबंधन में चन्दौली लोकसभा सीट सपा के खाते में गई थी. यहां से सपा ने डॉ. संजय सिंह चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया है.
- डॉ. संजय की घोषणा के बाद से जिले में सपा के कार्यकर्ताओं ने कई जगह उनका विरोध किया और पुतले भी फूंके थे.
- अपने खिलाफ हो रहे विरोध के सवाल पर डॉ. संजय चौहान ने कहा कि जो लोग उनका विरोध नहीं कर रहे हैं, उसे बीजेपी के लोग प्रोपेगेंडा बनाकर प्रस्तुत कर रहे हैं .
- उन्होंने कहा कि सपा के प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर वह यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. गठबंधन में होने के नाते उन्हें सपा और बसपा दोनो का खूब समर्थन मिल रहा है.
- लोकसभा चुनाव में मुद्दों के सवाल के जवाब में कहा कि शिक्षा, कृषि, सिंचाई और सड़कें सहित बेहतर इंफ्रास्ट्रक्टर उनके प्रमुख मुद्दे रहेंगे.