वाराणसी: सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. लगभग 45 मिनट वह यहां रूके. इस कार्यक्रम के दौरान सीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का नाव और हेलीकॉप्टर के जरिए वाराणसी में बाढ़ के हालात को जाना. सीएम योगी ने गंगा और वरुणा दोनों नदियों के उफान की स्थिति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए.
सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा-
मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर के जरिए गंगा के ऊपर से उड़ते हुए वाराणसी के राजघाट से लेकर अस्सी घाट तक के इलाके का जायजा लिया. सबसे ज्यादा प्रभावित अस्सी से लेकर लंका तक के तमाम कॉलोनी और सड़क किनारे के इलाके पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर हाल में 12 घंटे के अंदर बाढ़ प्रभावित लोगों तक मदद मुहैया कराने और उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के निर्देश दिये. इस दौरान सीएम ने हाल ही में आकाशीय बिजली से वाराणसी में हुई तीन महिलाओं की मौत के बाद उनके परिजनों को मुआवजे का चेक सौंपा है.
पढ़ें:- बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सीएम योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण
सीएम योगी ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री-
इसके बाद अस्सी स्थित गोयनका संस्कृत विद्यालय में पहुंचकर बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान की चंबल और मध्य प्रदेश की बेतवा और केन नदी से छोड़े गए पानी की वजह से उत्तर प्रदेश में गंगा-यमुना उफान पर हैं. लगातार स्थितियां बिगड़ता देख मैं यहां आया हूं. अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसी को भी कोई परेशानी न हो और राहत सामग्री बराबर रूप से वितरण की जाए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री और आपदा चेक का भी वितरण किया. मुख्यमंत्री योगी का कहना है कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए हर प्रभावित जिले को पर्याप्त मात्रा में धनराशि उपलब्ध करा दी गई है. कहीं से कोई कमी न रहे इसकी विशेष निगरानी की जा रही है.