ETV Bharat / state

CM योगी ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर कसा तंज, कहा- 55 साल से नहीं हटा सके गरीबी अब क्या हटाएंगे

सीएम योगी ने वाराणसी में आयोजित नव मतदाता युवा सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि मैं सभी युवा नेताओं का साधुवाद करता हूं, जिन्होंने युवा मतदाता से संवाद करने का मुझे मौका दिया. सीएम योगी ने कहा कि देश के अंदर सबसे ज्यादा युवा उत्तर प्रदेश में रहते हैं. युवा अपनी ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण में लगाएं.

नव मतदाता युवा सम्मेलन को संबोधित करते सीएम योगी
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 7:26 PM IST

वाराणसी : सीएम योगी मंगलवार को युवा मतदाताओं को संबोधित करने काशी पहुंचे. यहां उन्होंने युवा मतदाताओं से वोट करने की अपील की. इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र का खूब मजाक उड़ाया. सीएम योगी ने कहा कि 55 सालों तक कांग्रेस ने देश में शासन किया, लेकिन तब उनकी सरकार को गरीबों की याद नहीं आई. राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन कांग्रेस की सरकार गरीबी नहीं हटा पाई.

दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में युवा मतदाता सम्मेलन को संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा कि देश की तकदीर बदलने का मौका मिले तो इससे बड़ी बात क्या हो सकती है ? जब मैं युवाओं को देखता हूं तो लगता है कि युवा होना ही एक प्रतिभा है. सीएम योगी ने कहा कि मैं सभी युवा नेताओं का साधुवाद करता हूं,जिन्होंने युवा मतदाता से संवाद करने का मुझे मौका दिया. देश का युवा एक सशक्त माध्यम है. यह देश का इतिहास रहा है. देश के युवाओं के सामने जब भी लक्ष्य रखा गया, उन्होंने पूरा किया. अब एक बार फिर युवाओं के सामने स्वर्णिम अवसर आया है. देश के अंदर सबसे ज्यादा युवा उत्तर प्रदेश में रहते हैं. युवा अपनी ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण में लगाएं. सीएम योगी ने कहा कि यह देश सौभाग्यशाली है कि उसने 2014 में एक यशस्वी नेतृव को चुना, जिसके बाद युवाओं को कई योजनओं के साथ जुड़ने का अवसर मिला.

55 तक कांग्रेस को गरीबों की याद क्यों नहीं आई

इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को निशाने पर लिया. सीएण योगी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र और राहुल गांधी का खूब मजाक उड़ाया. सीएम योगी ने कहा कि 55 साल तक कांग्रेस ने जब देश में शासन किया तब उनकी सरकार ने क्या किया ? कांग्रेस को गरीबों की याद क्यों नहीं आई. राजीव गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन कांग्रेस की सरकार गरीबी नहीं हटा पाई. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में 9.5 करोड़ लोगों के घर में शौचालय नहीं बन पाया, इसका दोषी कौन है ? जो कांग्रेस गरीब का खाता नहीं खुलवा पाई, वह 72000 कैसे देगी.

प्रियंका की गंगा यात्रा परसीएम योगी ने कसा तंज
सीएम योगीने गंगा सफाई के मुद्दे पर और प्रियंका गांधी की गंगा यात्रा परतंज कसा. सीएम योगी ने कहा कि वाराणसी में ही प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान प्रवासी भारतीयों ने मुझसे कहा था कि एक समय ऐसा आएगा, जो गंगा को स्वच्छ नहीं मानते. वही इसका अपमान करके उसकी शुद्धता के बारे में बताएंगे. सीएम योगी ने कहा किमुझे तो विश्वास ही नहीं हुआ कि दोमहीने बाद ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने किसका अपमान किया, जो नमामि गंगे योजना के सफल होने का सबसे बड़ा सबूत है.

नव मतदाता युवा सम्मेलन को संबोधित करते सीएम योगी

योजनाओं को बिना भेदभाव के लक्ष्य तक पहुंचाया गया

वहीं पीएम मोदी की तारीफ करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने आवास योजना औरउज्ज्वला योजना जैसीतमाम योजनाओं का लाभ दिया. एक तरफ पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास समाज के लिए, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक के रूप में अग्रसर है, तो दूसरी ओर अपने स्वार्थों के लिए देश को अपमानित करने वाली कांग्रेस नेहिन्दू समाज को आतंकवादी घोषित करने का काम किया था.इसे समर्थन भी सपा-बसपा ने दियाथा.सीएम योगी ने कहा किपीएम मोदी के द्वारा अनेक नई योजनाओं की घोषणा की गई है. इन सभी कार्यों को मजबूती के साथ बिना किसी भेदभाव के किया गया. इसका पूरा श्रेय पीएम मोदी को जाता है.

मिशन शक्ति के तहत भारत एक शक्ति कारूप बना

सीएम योगी ने कहा किमिशन शक्ति के तहत भारत एक शक्ति कारूप बना है. इसको लेकरविपक्ष के नेता बधाई देने के बजाए चुनाव आयोग में शिकायत कर रहेहैं. जिन उपलब्धियों पर गौरव करना चाहिए उस पर विपक्ष द्वारा सवाल खड़ा किया जाता है.सीएम योगी ने कहा किमैंने झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई की शौर्य गाथा सुनी, जो इसी काशी की थी. यह हमारे लिएगौरव की बात है. झांसी की रानी नेजब अंग्रेजों के छक्के छुड़ाए, तब उनकी उम्र 26 वर्ष थी. देश में युवाओं की एक लंबी श्रृंखला है, जो लोकसभा चुनाव कीदहलीज पर खड़े हैं.19 मई को यहां भी चुनाव होना है.

आज सोशल मीडिया बहुत प्रभावी
सीएम योगी ने कहा कि बहुत सारे कार्यों को युवाओं के माध्यम से किया जा सकता है. सीएम योगी ने कहा कआमजन में जागरूकता को बढ़ाना और विगत पांचवर्षों में पीएम मोदी की उपलब्धियों से जोड़ने को अगर युवा अपने हाथ मे लेता है तो एक बार फिर भारत का युवा देश में अपना डंका बजा सकेगा. सीएम योगी ने कहा कि आज सोशल मीडिया बहुत प्रभावी है.पीएम की योजनाओं से परिवर्तन देखने को मिला होगा. सीएम योगी ने युवाओं सेकहा किउस लाभार्थी के परिवार के साथ सेल्फी लेकर बताइए कि कैसे योजनाओं का लाभ लोगों को मिला है.




वाराणसी : सीएम योगी मंगलवार को युवा मतदाताओं को संबोधित करने काशी पहुंचे. यहां उन्होंने युवा मतदाताओं से वोट करने की अपील की. इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र का खूब मजाक उड़ाया. सीएम योगी ने कहा कि 55 सालों तक कांग्रेस ने देश में शासन किया, लेकिन तब उनकी सरकार को गरीबों की याद नहीं आई. राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन कांग्रेस की सरकार गरीबी नहीं हटा पाई.

दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में युवा मतदाता सम्मेलन को संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा कि देश की तकदीर बदलने का मौका मिले तो इससे बड़ी बात क्या हो सकती है ? जब मैं युवाओं को देखता हूं तो लगता है कि युवा होना ही एक प्रतिभा है. सीएम योगी ने कहा कि मैं सभी युवा नेताओं का साधुवाद करता हूं,जिन्होंने युवा मतदाता से संवाद करने का मुझे मौका दिया. देश का युवा एक सशक्त माध्यम है. यह देश का इतिहास रहा है. देश के युवाओं के सामने जब भी लक्ष्य रखा गया, उन्होंने पूरा किया. अब एक बार फिर युवाओं के सामने स्वर्णिम अवसर आया है. देश के अंदर सबसे ज्यादा युवा उत्तर प्रदेश में रहते हैं. युवा अपनी ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण में लगाएं. सीएम योगी ने कहा कि यह देश सौभाग्यशाली है कि उसने 2014 में एक यशस्वी नेतृव को चुना, जिसके बाद युवाओं को कई योजनओं के साथ जुड़ने का अवसर मिला.

55 तक कांग्रेस को गरीबों की याद क्यों नहीं आई

इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को निशाने पर लिया. सीएण योगी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र और राहुल गांधी का खूब मजाक उड़ाया. सीएम योगी ने कहा कि 55 साल तक कांग्रेस ने जब देश में शासन किया तब उनकी सरकार ने क्या किया ? कांग्रेस को गरीबों की याद क्यों नहीं आई. राजीव गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन कांग्रेस की सरकार गरीबी नहीं हटा पाई. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में 9.5 करोड़ लोगों के घर में शौचालय नहीं बन पाया, इसका दोषी कौन है ? जो कांग्रेस गरीब का खाता नहीं खुलवा पाई, वह 72000 कैसे देगी.

प्रियंका की गंगा यात्रा परसीएम योगी ने कसा तंज
सीएम योगीने गंगा सफाई के मुद्दे पर और प्रियंका गांधी की गंगा यात्रा परतंज कसा. सीएम योगी ने कहा कि वाराणसी में ही प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान प्रवासी भारतीयों ने मुझसे कहा था कि एक समय ऐसा आएगा, जो गंगा को स्वच्छ नहीं मानते. वही इसका अपमान करके उसकी शुद्धता के बारे में बताएंगे. सीएम योगी ने कहा किमुझे तो विश्वास ही नहीं हुआ कि दोमहीने बाद ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने किसका अपमान किया, जो नमामि गंगे योजना के सफल होने का सबसे बड़ा सबूत है.

नव मतदाता युवा सम्मेलन को संबोधित करते सीएम योगी

योजनाओं को बिना भेदभाव के लक्ष्य तक पहुंचाया गया

वहीं पीएम मोदी की तारीफ करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने आवास योजना औरउज्ज्वला योजना जैसीतमाम योजनाओं का लाभ दिया. एक तरफ पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास समाज के लिए, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक के रूप में अग्रसर है, तो दूसरी ओर अपने स्वार्थों के लिए देश को अपमानित करने वाली कांग्रेस नेहिन्दू समाज को आतंकवादी घोषित करने का काम किया था.इसे समर्थन भी सपा-बसपा ने दियाथा.सीएम योगी ने कहा किपीएम मोदी के द्वारा अनेक नई योजनाओं की घोषणा की गई है. इन सभी कार्यों को मजबूती के साथ बिना किसी भेदभाव के किया गया. इसका पूरा श्रेय पीएम मोदी को जाता है.

मिशन शक्ति के तहत भारत एक शक्ति कारूप बना

सीएम योगी ने कहा किमिशन शक्ति के तहत भारत एक शक्ति कारूप बना है. इसको लेकरविपक्ष के नेता बधाई देने के बजाए चुनाव आयोग में शिकायत कर रहेहैं. जिन उपलब्धियों पर गौरव करना चाहिए उस पर विपक्ष द्वारा सवाल खड़ा किया जाता है.सीएम योगी ने कहा किमैंने झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई की शौर्य गाथा सुनी, जो इसी काशी की थी. यह हमारे लिएगौरव की बात है. झांसी की रानी नेजब अंग्रेजों के छक्के छुड़ाए, तब उनकी उम्र 26 वर्ष थी. देश में युवाओं की एक लंबी श्रृंखला है, जो लोकसभा चुनाव कीदहलीज पर खड़े हैं.19 मई को यहां भी चुनाव होना है.

आज सोशल मीडिया बहुत प्रभावी
सीएम योगी ने कहा कि बहुत सारे कार्यों को युवाओं के माध्यम से किया जा सकता है. सीएम योगी ने कहा कआमजन में जागरूकता को बढ़ाना और विगत पांचवर्षों में पीएम मोदी की उपलब्धियों से जोड़ने को अगर युवा अपने हाथ मे लेता है तो एक बार फिर भारत का युवा देश में अपना डंका बजा सकेगा. सीएम योगी ने कहा कि आज सोशल मीडिया बहुत प्रभावी है.पीएम की योजनाओं से परिवर्तन देखने को मिला होगा. सीएम योगी ने युवाओं सेकहा किउस लाभार्थी के परिवार के साथ सेल्फी लेकर बताइए कि कैसे योजनाओं का लाभ लोगों को मिला है.




Intro:वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज युवा मतदाताओं को संबोधित करने के लिए बनारस पहुंचे थे यहां पर उन्होंने युवा मतदाताओं से वोट करने की अपील करने के साथ ही कांग्रेस पर जमकर हमला बोला सबसे बड़ी बात मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के घोषणा पत्र और राहुल गांधी का खूब मजाक उड़ाया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 55 साल तक कांग्रेस ने जब देश में शासन किया तब उनकी सरकार ने क्या किया उनको गरीबों की याद क्यों नहीं आए राहुल जी के पिताजी राजीव गांधी जी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकिन आज तक गरीबी नहीं हटी इन्होंने तो गरीबों को ही हटाने का काम कर दिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा सफाई के मुद्दे पर भी प्रियंका गांधी की गंगा यात्रा पर उन पर तंज कसा और कहा कि बनारस में ही प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान प्रवासी भारतीयों ने मुझसे कहा था कि एक समय ऐसा आएगा जो गंगा को स्वच्छ नहीं मानते वही इसका अपमान करके उसकी शुद्धता के बारे में बताएंगे और मुझे तो विश्वास ही नहीं हुआ कि 2 महीने बाद ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने किस का अपमान किया जो नमामि गंगे योजना के सफल होने का सबसे बड़ा सबूत है.


Body:वीओ-01 जब पीएम के द्वारा अनेक नई योजना घोषित किया गया वह सभी कार्य मजबूती के साथ बिना किसी भेदभाव के किया तो इसका श्रेय मोदी जी को जाता है. मिशन शक्ति के तहत भारत एक शक्ति के रूप बना है , विपक्ष के नेता बधाई देने के बजाए चुनाव आयोग में शिकायत करता है. जिन उपलब्धियों पर गौरव करना चाहिए उसपर विपक्ष द्वारा सवाल खड़ा किया जाता है, मैने झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई की शौर्य गाथा सुनी जो इसी काशी की थी यह हमारे गौरव की बात है , जब उन्होंने अंग्रेजो के छक्के छुड़ाए तब उनकी उम्र 26 वर्ष थी. युवाओं की एक लंबी श्रृंखला है. 2019 के चुनाव के दलहिज पर खड़े है , 19 मई को यहां भी चुनाव होना है.


बहुत सारे कार्य युवाओं के माध्यम से किया जा सकता है , आमजन में जागरूकता को बढाना और विगत 5 वर्ष में मोदी जी की उपलब्धियों से जोड़ने को अगर युवा अपने हाथ मे लेता है तो एक बार फिर भारत का युवा देश मे अपना डंका बजा सकेगा. आज सोशल मीडिया बहुत प्रभावी है , पीएम की योजनाओं से परिवर्तन देखने को मिला होगा , युवा उस लाभार्थी के परिवार के साथ सेल्फी लेकर बताइए कि कैसे उसका लाभ लोगो को मिला है. कांग्रेस की सरकार में साढ़े 9 करोड़ लोगों के घर शौचालय नही बन पाया इसका दोषी कौन है. जिस कांग्रेस ने गरीब का खाता नही खुलवा पाई वह 72 हजार कैसे देगी, पीएम मोदी आवास योजना , उज्ज्वल योजना जैसे तमाम योजना का लाभ दिया. एक तरफ मोदी जी के नेतृत्व में विकास समाज के लिए और आध्यात्मिक और सांस्कृतिक के रूप में अग्रसर है, तो दूसरी ओर अपने स्वार्थों के लिए देश को अपमानित करने वाले, हिन्दू समाज को आतंकवादी घोषित करके इस कांग्रेस ने किया था और इसे समर्थन सपा और बसपा ने किया था. अमेरिका के राजदूत से मिलकर कहा कि उन्हें आतंकवादियों से नही बल्कि हिन्दू आतंकियों से खतरा है. देश के अंदर लूट खसूट मचाने वाले कांग्रेस का 55 वर्ष का नेतृत्व है.  देश की तकदीर बदलने का मौका मिले इससे बड़ी बात क्या हो सकती है. जब मैं युवाओं को देखता हूँ तो युवा होना ही एक प्रतिभा है. सभी युवा नेताओं का साधुवाद करता हूँ जिन्होंने युवा मतदाता से संवाद करने का मौका दिया. देश का युवा एक सशक्त माध्यम है , यह देश का इतिहास रहा है. देश के युवाओं के सामने जब भी लक्ष्य रखा गया उन्होंने पूरा किया अब एक बार फिर युवाओं के सामने स्वर्णिम अवसर आया है. भारत के अंदर सबसे युवा राज्य उत्तर प्रदेश में रहते है. इस युवा ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण में लगाया जाए , यदि यह ऊर्जा देश की आज़ादी ले बाद लगाया गया होता. यह देश सौभाग्य शाली है जिसने 2014 में एक यशस्वी नेतृव चुना , युवाओं को जिसके बाद कई योजनाओं से जोड़ने का अवसर मिला.




Conclusion:वीओ-02 राहुल गांधी पर आश्चर्य होता है , इस पार्टी में एक पार्टी का व्यक्ति ही महत्वपुर्ण पद पर जा सकता है यह पहले से तय है. यह कहा जाना कि देश मे रोजगार न मिलना यह वास्तविकता पर पर्दा डालने जैसा है. 1947 से अब तक कौन से उपलब्धि हासिल की जो देश के सामने जबाब दे.गरीबी हटाओ का नारा नेहरू जी ने दिया था अब उनकी चौथी पीढ़ी भी यही नारा दिया. देश की गरीबी तो नही बढ़ी लेकिन एक परिवार का अमीरी जरूर बढ़ा. उसपर पर्दा डालने के लिए उनके द्वारा समय समय पर नारा दिया जाता है लेकिन अब देश का युवा उसको जाग गया है. सरकारी नौकरियों में जितनी भी ( ग्रुप वाइस ) नौकरियां थी उसमें इंटरव्यू समाप्त किया गया. पिछली सरकारो में इंटरव्यू के नाम पर क्या होता था यह सभी जानते है. 2014 में 216 जनपद नक्सलवाद से ग्रसित थे 2019 में नक्सलवाद और आतंकवाद न्यूनतम स्तर पर आकर 4 से 5 जिले में सिमट गई है. दुनिया के अंदर निवेश का गंतव्य भारत है और भारत मे उत्तर प्रदेश बना है. अगर मोदी जी उपलब्धियों पर गौरव होता है तो वह काशीवासियों के गौरव की बात है. देश मे कही भी उनकी उपलब्धियों को सुनते है तो उसमें काशी का भी नाम होता है. कांग्रेस के सरकार के समय कैसे अराजकता था , पूर्वोत्तर के राज्य अपने आपको उपेक्षित समझते थे. पीएम ने एक एक मंन्त्री को धूप में भेजकर योजनाओं के बारे जानकारी के लिए भेजा. इसका एक चमत्कारी प्रभाव पड़ा , बीजेपी पुरोत्तर के 7 राज्यों में कांग्रेस का सफाया हो गया. पहले वहां महीनों नाकाबंदी होती थी लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक ने पूर्वोत्तर में आतंकियों को ठिकाने लगाने का काम किया. जम्मू कश्मीर में आज़ादी के बाद से आतंक का प्राय बनाते जा रहा था लेकिन हमने देखा कैसे यह कैसे समाप्त हुआ. जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के पीछे पाकिस्तान का जैसे हाथ था वह सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से कैसे समाप्त हुआ सभी ने देखा. जब पीएम के द्वारा अनेक नई योजना घोषित किया गया.

बाइट- योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश (मंच से)

गोपाल मिश्र

9839809074
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.