ETV Bharat / state

ऑनलाइन चालान होने से नाराज ट्रक ड्राइवर्स ने माइनिंग इंस्पेक्टर पर किया जानलेवा हमला - HAMIRPUR NEWS

हमीरपुर में ऑनलाइन चालान होने से नाराज ट्रक चालकों ने खान निरीक्षक पर जानलेवा हमला कर दिया.

ETV Bharat
माइनिंग इंस्पेक्टर पंकज कुमार (pic credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 9:53 PM IST

हमीरपुर: जनपद के सरीला तहसील क्षेत्र में अवैध खान ले जा रहे ट्रकों का ऑनलाइन चालान होने से नाराज ट्रांसपोर्टरों ने खान निरीक्षक पर जानलेवा हमला कर दिया. ट्रक चालकों ने खान निरीक्षक को घेरकर लाठी डंडा सरिया से हमला कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जलालपुर इंस्पेक्टर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी तब तक मौके से भाग चुके थे. पुलिस ने खान निरीक्षक पंकज कुमार की तहरीर पर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

खान निरीक्षक पंकज कुमार ने थाना जलालपुर में तहरीर देकर बताया कि वह बीती रात अवैध मौरंग खनन की चैकिंग करने निकले थे. जहां उन्हें विवार के पास तीन ट्रक बिना किसी प्रपत्र के अवैध मौरंग ले जाते मिले. इनका उन्होंने ऑनलाइन चालान कर दिया. वहां से जलालपुर थाना की ओर बढ़े. जहां उन्हें धौहल बुजुर्ग गांव के पास स्थित ईंट भट्ठे के पास कुछ और ट्रक खड़े दिखाई दिए. इनको देखते समय अचानक कुछ ट्रांसपोर्टर अपनी गाड़ियों से आ धमके और उन पर हमला कर दिया.

इसे भी पढ़ें - अवैध खनन की गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करेगी योगी सरकार, स्पेशल ऐप तैयार - APP FOR MINING IN UP

उन्होने होमगार्ड रामगोपाल की वर्दी फाड़ दी तथा गाड़ी चालक शानू खान को भी मारपीट कर घायल कर दिया. उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई. घटना के बाद आरोपी फरार हो गये. उन्होंने महेश शर्मा, शीलू, विपिन शर्मा और सुनितु अवस्थी के अलावा चार अज्ञात हमलावरों के विरूद्ध तहरीर दी.

पुलिस ने पीड़ित खान निरीक्षक पंकज कुमार की तहरीर पर आरोपियों के विरूद्ध जानलेवा हमला कर मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही घायलों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया है. सरीला सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी अखिलेश्वर देवल ने बताया कि खान निरीक्षक पंकज कुमार के गले में चोट लगी है. उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही है. उनके साथ चालक की नाक में चोट है. दोनों को हमीरपुर रेफर किया गया है. होमगार्ड के सीने में मामूली चोट है.

इस मामले में इंस्पेक्टर ब्रजमोहन सिंह का कहना है कि खान निरीक्षक की तहरीर पर 7 आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा, जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.

यह भी पढ़ें - अवैध खनन करते पकड़े गए ट्रक को छुड़ाने पहुंचे दो शातिरों को पुलिस ने धर दबोचा - SAHARANPUR ILLEGAL MINING

हमीरपुर: जनपद के सरीला तहसील क्षेत्र में अवैध खान ले जा रहे ट्रकों का ऑनलाइन चालान होने से नाराज ट्रांसपोर्टरों ने खान निरीक्षक पर जानलेवा हमला कर दिया. ट्रक चालकों ने खान निरीक्षक को घेरकर लाठी डंडा सरिया से हमला कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जलालपुर इंस्पेक्टर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी तब तक मौके से भाग चुके थे. पुलिस ने खान निरीक्षक पंकज कुमार की तहरीर पर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

खान निरीक्षक पंकज कुमार ने थाना जलालपुर में तहरीर देकर बताया कि वह बीती रात अवैध मौरंग खनन की चैकिंग करने निकले थे. जहां उन्हें विवार के पास तीन ट्रक बिना किसी प्रपत्र के अवैध मौरंग ले जाते मिले. इनका उन्होंने ऑनलाइन चालान कर दिया. वहां से जलालपुर थाना की ओर बढ़े. जहां उन्हें धौहल बुजुर्ग गांव के पास स्थित ईंट भट्ठे के पास कुछ और ट्रक खड़े दिखाई दिए. इनको देखते समय अचानक कुछ ट्रांसपोर्टर अपनी गाड़ियों से आ धमके और उन पर हमला कर दिया.

इसे भी पढ़ें - अवैध खनन की गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करेगी योगी सरकार, स्पेशल ऐप तैयार - APP FOR MINING IN UP

उन्होने होमगार्ड रामगोपाल की वर्दी फाड़ दी तथा गाड़ी चालक शानू खान को भी मारपीट कर घायल कर दिया. उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई. घटना के बाद आरोपी फरार हो गये. उन्होंने महेश शर्मा, शीलू, विपिन शर्मा और सुनितु अवस्थी के अलावा चार अज्ञात हमलावरों के विरूद्ध तहरीर दी.

पुलिस ने पीड़ित खान निरीक्षक पंकज कुमार की तहरीर पर आरोपियों के विरूद्ध जानलेवा हमला कर मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही घायलों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया है. सरीला सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी अखिलेश्वर देवल ने बताया कि खान निरीक्षक पंकज कुमार के गले में चोट लगी है. उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही है. उनके साथ चालक की नाक में चोट है. दोनों को हमीरपुर रेफर किया गया है. होमगार्ड के सीने में मामूली चोट है.

इस मामले में इंस्पेक्टर ब्रजमोहन सिंह का कहना है कि खान निरीक्षक की तहरीर पर 7 आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा, जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.

यह भी पढ़ें - अवैध खनन करते पकड़े गए ट्रक को छुड़ाने पहुंचे दो शातिरों को पुलिस ने धर दबोचा - SAHARANPUR ILLEGAL MINING

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.