ETV Bharat / state

अलीगढ़ में बन रही अनोखी 'फिश टनल', तैरती हुई दिखेंगी 25 देशों की मछलियां - FISH TUNNEL IN ALIGARH

चेन्नई की एक प्रसिद्ध फर्म द्वारा तैयार की जा रही है टनल.

अलीगढ़ में बन रही अनोखी 'फिश टनल'
अलीगढ़ में बन रही अनोखी 'फिश टनल' (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 10:23 PM IST

अलीगढ़ : जिले की नुमाइश इस बार एक अलग ही रंग और रौनक के साथ नजर आएगी. विदेशी तर्ज पर यहां एक अनोखी 'फिश टनल' का आयोजन किया जा रहा है, जो न केवल स्थानीय लोगों बल्कि पर्यटकों के लिए भी मुख्य आकर्षण बनेगी. टनल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह समुद्र के अंदर होने का अनुभव देगा.

अलीगढ़ में बन रही अनोखी 'फिश टनल' (Video credit: ETV Bharat)

टनल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह समुद्र के अंदर होने का अनुभव देगा. इस टनल में 25 देशों की विभिन्न प्रजातियों की मछलियां, जिनकी लंबाई 5 फीट तक होगी, तैरती हुई दिखेंगी. यह टनल पहली बार चेन्नई की एक प्रसिद्ध फर्म द्वारा तैयार की जा रही है. निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और इसे जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा. टनल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह समुद्र के अंदर होने का अनुभव देगा. स्थानीय प्रशासन ने यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम के निर्देश दिए हैं, ताकि लोगों का यह अनुभव न केवल रोमांचक बल्कि सुरक्षित भी हो.



100 रुपये में रोमांचक सफर : फिश टनल के मैनेजर सतीश कुमार ने बताया कि यह विदेशी तकनीकों और डिजाइनों पर आधारित है. महज 100 रुपये की टिकट में लोग समुद्र के अद्भुत जीवन को करीब से देख सकेंगे. यहां विभिन्न प्रकार की मछलियों की प्रजातियों को उनके प्राकृतिक आवास के करीब के माहौल में प्रदर्शित किया जाएगा. इसके साथ ही यह टनल कश्मीर की बर्फीली ठंड का अनुभव भी कराएगी.

पर्यटकों के लिए खास आकर्षण : उन्होंने बताया कि अलीगढ़ नुमाइश में यह पहली बार है कि इतने बड़े स्तर पर एक समुद्री जीवन आधारित टनल का निर्माण हो रहा है. इसके माध्यम से पर्यटक और स्थानीय लोग समुद्र की गहराइयों को महसूस कर सकेंगे. टनल के भीतर का वातावरण और प्रकाश व्यवस्था इसे और भी रोमांचक बनाएगी. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने इस अनोखे आयोजन को देखते हुए सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए हैं. टनल के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. साथ ही आपातकालीन स्थितियों के लिए प्रशिक्षित कर्मचारी और चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी. अलीगढ़ नुमाइश में इस बार का यह आयोजन न केवल एक नया अनुभव लेकर आएगा, बल्कि पर्यटकों के बीच अलीगढ़ की पहचान को और भी मजबूत करेगा.

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में एक ही स्थान पर कीजिए चार धाम के दर्शन, 150 साल पुरानी नुमाइश में आस्था और आधुनिकता का संगम - ALIGARH EXHIBITION 2025

अलीगढ़ : जिले की नुमाइश इस बार एक अलग ही रंग और रौनक के साथ नजर आएगी. विदेशी तर्ज पर यहां एक अनोखी 'फिश टनल' का आयोजन किया जा रहा है, जो न केवल स्थानीय लोगों बल्कि पर्यटकों के लिए भी मुख्य आकर्षण बनेगी. टनल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह समुद्र के अंदर होने का अनुभव देगा.

अलीगढ़ में बन रही अनोखी 'फिश टनल' (Video credit: ETV Bharat)

टनल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह समुद्र के अंदर होने का अनुभव देगा. इस टनल में 25 देशों की विभिन्न प्रजातियों की मछलियां, जिनकी लंबाई 5 फीट तक होगी, तैरती हुई दिखेंगी. यह टनल पहली बार चेन्नई की एक प्रसिद्ध फर्म द्वारा तैयार की जा रही है. निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और इसे जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा. टनल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह समुद्र के अंदर होने का अनुभव देगा. स्थानीय प्रशासन ने यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम के निर्देश दिए हैं, ताकि लोगों का यह अनुभव न केवल रोमांचक बल्कि सुरक्षित भी हो.



100 रुपये में रोमांचक सफर : फिश टनल के मैनेजर सतीश कुमार ने बताया कि यह विदेशी तकनीकों और डिजाइनों पर आधारित है. महज 100 रुपये की टिकट में लोग समुद्र के अद्भुत जीवन को करीब से देख सकेंगे. यहां विभिन्न प्रकार की मछलियों की प्रजातियों को उनके प्राकृतिक आवास के करीब के माहौल में प्रदर्शित किया जाएगा. इसके साथ ही यह टनल कश्मीर की बर्फीली ठंड का अनुभव भी कराएगी.

पर्यटकों के लिए खास आकर्षण : उन्होंने बताया कि अलीगढ़ नुमाइश में यह पहली बार है कि इतने बड़े स्तर पर एक समुद्री जीवन आधारित टनल का निर्माण हो रहा है. इसके माध्यम से पर्यटक और स्थानीय लोग समुद्र की गहराइयों को महसूस कर सकेंगे. टनल के भीतर का वातावरण और प्रकाश व्यवस्था इसे और भी रोमांचक बनाएगी. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने इस अनोखे आयोजन को देखते हुए सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए हैं. टनल के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. साथ ही आपातकालीन स्थितियों के लिए प्रशिक्षित कर्मचारी और चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी. अलीगढ़ नुमाइश में इस बार का यह आयोजन न केवल एक नया अनुभव लेकर आएगा, बल्कि पर्यटकों के बीच अलीगढ़ की पहचान को और भी मजबूत करेगा.

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में एक ही स्थान पर कीजिए चार धाम के दर्शन, 150 साल पुरानी नुमाइश में आस्था और आधुनिकता का संगम - ALIGARH EXHIBITION 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.