वाराणसी: यूपी के सीएम योगी ने नमामि गंगे योजना के तहत गंगा सेवा कार्य कर रहे राजेश शुक्ला और उनकी टीम के कार्यों की सराहना की है. सीएम योगी ने वाराणसी के सर्किट हाउस में नमामि गंगे टीम को काशी विश्वनाथ का स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया. सीएम योगी ने कहा कि नमामि गंगे की टीम का कार्य अनुकरणीय है.
वहीं, नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला व महानगर सह संयोजिका बीना गुप्ता के गंगा सेवा कार्यो की सराहना की. सीएम योगी से मुलाकात के दौरान यूपी सरकार के पूर्व मंत्री व शहर की दक्षिणी सीट से विधायक नीलकंठ तिवारी ने गंगा सेवा में कार्य कर रही टीम के बारे विस्तार से बताया. गंगा की 9 वर्षों से सेवा कर रहे राजेश शुक्ला ने नमामि गंगे के तहत वाराणसी के घाटों पर किए गए अभूतपूर्व कार्यों को मुख्यमंत्री को बताया. उन्होंने बताया कि घाटों पर की जा रही जागरूकता की वजह से लोगों में स्वच्छता के प्रति बड़ा बदलाव आया है. अब लोग गंदगी करने से कतराने लगे हैं.
मुख्यमंत्री ने गंगा सेवा कार्यों को अनुकरणीय बताते हुए लोगों को इस स्वयं सेवा टीम से जुड़ने की अपील की. सीएम योगी से भेंट के दौरान नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सह संयोजिका बीना गुप्ता, महानगर सहसंयोजिका सारिका गुप्ता, वाराणसी मंडल प्रभारी पुष्पलता वर्मा, घनश्याम गुप्ता उपस्थित रहे.
इसे पढ़ें- बच्चा चोरी को लेकर हो रही हिंसा पर पुलिस सतर्क, अफवाह फैलाने वालों पर लगेगा NSA