वाराणसी: कोरोना काल आया तो स्कूलों की कमर टूट गई. चाहे वो निजी स्कूल रहे हों या सरकारी, सभी बंद करने पड़े. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई सबसे ज्यादा प्रभावित हुई. इस बीच वाराणसी में एक ऐसी टीचर थीं, जिन्होंने बच्चों की पढ़ाई नहीं रुकने दी. उन्होंने कोविड काल में मोहल्ला क्लास संचालित कर बच्चों की पढ़ाई को सुचारू रूप से जारी रखा. शिक्षक दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) द्वारा पुरस्कृत किए जाने वाले राज्य के 75 शिक्षकों की लिस्ट में वाराणसी की इस टीचर का भी नाम शामिल है.
हम जिन टीचर की बात कर रहे हैं, उनका नाम है सरिता राय (Principal Sarita Rai Varanasi). सरिता प्राथमिक विद्यालय (मंडुवाडीह) की प्रिंसिपल (Primary School Manduwadih Principal Sarita Rai) हैं. काशी विद्यापीठ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय (मंडुआडीह) में उनकी नियुक्ति सहायक अध्यापक पद पर एक दिसंबर वर्ष 1999 को हुई थी. 31 दिसंबर 2009 को पदोन्नति कर उनका ट्रांसफर पूर्व माध्यमिक विद्यालय (केराकतपुर) में सहायक अध्यापक पद पर हो गया. अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय चयन होने के बाद में उन्हें फिर से एक अप्रैल 2018 को प्राथमिक विद्यालय (मंडुआडीह) में प्रिंसिपल के पद पर भेज दिया गया.
साल 2018 में स्कूल में थे 164 बच्चे
सरिता राय ने बताया कि 2018 में जब उन्हें स्कूल की जिम्मेदारी मिली थी, तो यहां पर 164 बच्चे पढ़ते थे. पानी, बिजली, फर्नीचर जैसी चीजें भी सही से नहीं थीं. आज यह संख्या बढ़कर 265 हो गई है. उन्होंने बताया कि हमें इन बच्चों को पढ़ाने के लिए जगह की कमी पड़ रही है. स्कूल में इतनी जगह नहीं है कि सभी बच्चों को एक साथ पढ़ाए जा सके. स्कूल, पार्क और ऑफिस आदि में भी बच्चों को बिठाकर पढ़ाते हैं.
यह भी पढ़ें: वाराणसी की 84 हजार गर्भवती महिलाओं को इस योजना से मिली बड़ी राहत
कोरोना काल में सरिता राय ने बच्चों को घर-घर जाकर पढ़ाया
प्रिंसिपल सरिता राय ने कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई नहीं खराब होने दी. जब स्कूल बंद हो गए थे तब उन्होंने बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया. उन्होंने शिक्षकों के साथ मिलकर मोहल्ला क्लास चलाई. घर-घर जाकर पढ़ाया और ऑनलाइन शिक्षण के जरिए बच्चों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई. सरकारी फंड मिलने का इंतजार न करते हुए कम्युनिटी लेवल पर काम शुरू किया. लोगों से मिलना-जुलना हुआ और मदद मांग स्कूल में सारी मॉडर्न व्यवस्था की.
सरिता राय को मिल चुके कई बड़े पुरस्कार और सम्मान
सरिता राय को उनके अध्यापन के लिए उत्कृष्ट प्रधानाध्यापक पुरस्कार 2019, तीन बार ब्लॉक स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार, TLM और क्राफ्ट शैक्षिक मेला में डाइट प्राचार्य द्वारा सम्मानित, मिशन शक्ति 2021 में DM और BSA द्वारा सम्मान, आयुष्मान भारत फाउंडेशन द्वारा काशी विभूषण सम्मान, नव निर्माण सेवा ट्रस्ट द्वारा आदिशक्ति सम्मान 2019 और जनगणना 2021 में गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कांस्य पदक मिल चुका है.
इस स्कूल के बच्चों से मिले थे प्रधानमंत्री मोदी
प्राथमिक विद्यालय (मंडुआडीह) का शैक्षिक रूप से लगातार कई वर्षों से जिले में उत्कृष्ट स्थान रहा है. आपको बता दें कि जुलाई 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी आगमन पर सरिता राय के विद्यालय के बच्चों को भी पीएम मोदी से मिलने का अवसर मिला था. इसके साथ ही कई बार विभागीय उच्चाधिकारियों और जिलाधिकारी द्वारा इस विद्यालय को सम्मानित किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें: घरों में घुसे वाराणसी के FCI गोदाम के कीड़े, फर्श से लेकर बिस्तर तक घुन का कब्जा