ETV Bharat / state

देव दीपावली से पहले काशी के घाटों पर चला स्वच्छता अभियान - काशी के घाट कैसे हैं

देव दीपावली से पहले काशी के घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसमें सेना के जवानों ने भी भाग लिया. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
देव दीपावली के पूर्व नमामि गंगे व गंगा टास्क फोर्स के सदस्यों ने कसी कमर, घाटों पर चला स्वच्छता अभियान ।
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 3:07 PM IST

वाराणसी: देव दीपावली (dev deepawali) के पूर्व घाटों पर सफाई के लिए नमामि गंगे (Namami gange) के सदस्यों ने कमर कस ली है. काशी के घाटों को स्वच्छ करने के लिए बुधवार को राजघाट से नमो घाट तक विशेष सफाई अभियान चला. नमामि गंगे टीम व 137 सीईटीएफ बटालियन (प्रादेशिक सेना) 39 गोरखा राइफल के गंगा टास्क फोर्स जवानों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर घाटों की सफाई की. इस दौरान घाटों पर जमा गंदगी को टीमों ने हटाया.

घाटों पर श्रमदान के बाद वहां उपस्थित पर्यटकों और आम लोगों को गंगा और घाटों को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई गई. पतित पावनी मां गंगा की अविरल धारा को निर्मलता के साथ बहने और उनको हमेशा स्वच्छ रखने के लिए सभी को संकल्पबद्ध किया गया. नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में सभी ने 'सबका साथ हो, गंगा साफ हो' के नारे संग प्रत्येक काशीवासी को गंगा स्वच्छता से जुड़ने की अपील की.

इस संबंध में संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा सफाई अभियान के लिए युवाओं और माताओं-बहनों का उत्साह काफी देखने को मिला. जन-जागरूकता से गंगा नित निर्मल हो रही है. आयोजन का मूल उद्देश्य गंगा से सबको जोड़ना है. उन्होंने कहा कि गंगा स्वच्छता के लिए जन सहभागिता बहुत जरूरी है.

इस आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, कर्नल हेमंत गंभीर , सूबेदार शिवेंद व गंगा टास्क फोर्स के जवान सहित नमामि गंगे महानगर के संयोजक शिवदत्त द्विवेदी, महानगर सहसंयोजिका सीमा चौधरी, महानगर प्रभारी पुष्पलता वर्मा, हिमांशु गुप्ता व सूर्यांशु शुक्ला आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः ताजमहल की सुरक्षा में सेंध, सुरक्षा घेरा तोड़कर येलो जोन में घुसी कार

वाराणसी: देव दीपावली (dev deepawali) के पूर्व घाटों पर सफाई के लिए नमामि गंगे (Namami gange) के सदस्यों ने कमर कस ली है. काशी के घाटों को स्वच्छ करने के लिए बुधवार को राजघाट से नमो घाट तक विशेष सफाई अभियान चला. नमामि गंगे टीम व 137 सीईटीएफ बटालियन (प्रादेशिक सेना) 39 गोरखा राइफल के गंगा टास्क फोर्स जवानों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर घाटों की सफाई की. इस दौरान घाटों पर जमा गंदगी को टीमों ने हटाया.

घाटों पर श्रमदान के बाद वहां उपस्थित पर्यटकों और आम लोगों को गंगा और घाटों को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई गई. पतित पावनी मां गंगा की अविरल धारा को निर्मलता के साथ बहने और उनको हमेशा स्वच्छ रखने के लिए सभी को संकल्पबद्ध किया गया. नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में सभी ने 'सबका साथ हो, गंगा साफ हो' के नारे संग प्रत्येक काशीवासी को गंगा स्वच्छता से जुड़ने की अपील की.

इस संबंध में संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा सफाई अभियान के लिए युवाओं और माताओं-बहनों का उत्साह काफी देखने को मिला. जन-जागरूकता से गंगा नित निर्मल हो रही है. आयोजन का मूल उद्देश्य गंगा से सबको जोड़ना है. उन्होंने कहा कि गंगा स्वच्छता के लिए जन सहभागिता बहुत जरूरी है.

इस आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, कर्नल हेमंत गंभीर , सूबेदार शिवेंद व गंगा टास्क फोर्स के जवान सहित नमामि गंगे महानगर के संयोजक शिवदत्त द्विवेदी, महानगर सहसंयोजिका सीमा चौधरी, महानगर प्रभारी पुष्पलता वर्मा, हिमांशु गुप्ता व सूर्यांशु शुक्ला आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः ताजमहल की सुरक्षा में सेंध, सुरक्षा घेरा तोड़कर येलो जोन में घुसी कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.