वाराणसी: धार्मिक नगरी काशी में रविवार से क्रिसमस का उल्लास शुरू हो जाएगा. इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
उल्लास में नहीं कमी, सतर्कता के साथ मनाया जाएगा त्यौहार
वैश्विक महामारी कोरोना काल में ईसाई समाज में क्रिसमस का उल्लास कम नहीं है. क्रिसमस के त्योहार को लेकर ईसाई समाज में हर्षोल्लास है. इसे पूरी सतर्कता के साथ मनाने की तैयारी की जा रही है. हालांकि प्रतिवर्ष की तरह होने वाले मेले के संबंध में अभी जिला प्रशासन की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया गया है. घरों में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए लोग आयोजन करने की तैयारी कर रहे हैं.
क्रिसमस के त्योहार को लेकर फादर विजय शांतिराज ने बताया कि यीशु मसीह दुनिया में फिर आएंगे. यीशु मसीह संसार के सभी जीवित व मृतकों का विचार करेंगे, जो उनके व्यतीत जीवन, कर्मों सहित आचार-विचार पर आधारित होगा.