ETV Bharat / state

कभी भीख मांगने वाले बच्चे अब अंग्रेजी में सुनाते हैं कविता, सैकड़ों बच्चों का जीवन संवार रहीं वाराणसी की प्रतिभा, पढ़िए डिटेल - वाराणसी न्यूज

वाराणसी की प्रतिभा सिंह के जज्बे से कई बच्चों का जीवन खुशियां (begging children study life change) से महक उठा है. कभी भीख मांगने को अपनी नियति मान चुके ये बच्चे अब पढ़-लिखकर भविष्य के सपने संजो रहे हैं.

िप्प्ि्ेप
पि्प
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2023, 9:07 AM IST

वाराणसी : 'नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है, मुट्ठी में है तकदीर हमारी, हमने किस्मत को बस में किया'. एक दौर में ये गीत बच्चों के बचपन के मायने बताने के साथ भविष्य के प्रति उनके नजरिए को भी बयां करता था. वहीं आज के वक्त में कुछ लोग खुद के लाभ के लिए इनके बचपन को पैरों तले रौंद रहे हैं. वे इनसे भीख मंगवाते हैं. इसकी बानगी ट्रैफिक सिग्नल, मंदिरों के बाहर और गंगा घाटों समेत अन्य जगहों पर देखने को मिल जाती है. एक बार इस दलदल में फंसने के बाद बच्चे खुद के भविष्य के बारे में कुछ सोच नहीं पाते हैं. इससे आगे चलकर उनका जीवन अंधकारमय हो जाता है. शहर की एक महिला ऐसे बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रहीं हैं. वे बच्चों को शिक्षित बनाने के साथ उनमें आगे बढ़ने का जज्बा पैदा कर रहीं हैं. करीब 10 सालों से उनकी ये मुहिम जारी है.

कानून में यह है प्रावधान.
कानून में यह है प्रावधान.

अकेले दम पर की थी पहल की शुरुआत : पढ़ने की उम्र में मजबूरी में दूसरे काम करने वाले बच्चों के लिए प्रतिभा सिंह किसी मसीहा से कम नहीं हैं. वे पहले खुद के ही दम बर बच्चों का भविष्य संवारने में जुटी थीं लेकिन उन्होंने अपने प्रयासों को एक संस्था का रूप दे दिया है. वह अपने घर में ही उन बच्चों के लिए स्कूल संचालित करती हैं, जो भीख मांगने जैसी बुरी आदतों में लिप्त रहते हैं. प्रतिभा सिंह के इस प्रयास की शुरुआत साल 2013 में हुई थी. अब तक वह लगभग 159 से ज्यादा बच्चों के भविष्य को संवार उन्हें सही दिशा में ले जाने का काम किया. जो मां-बाप, दादा- दादी या घर का अन्य व्यक्ति इन बच्चों को ले जाकर उनसे भीख मंगवाने की जिद में लगे रहते थे. वहीं परिवार के सदस्य आज अपने बच्चों को स्कूल में छोड़ने आते हैं.

इस तरह आया था आइडिया : लगभग 10 साल पहले प्रतिभा अपने कुछ दोस्तों के साथ एक बस्ती में ठंड के मौसम में कंबल का वितरण करने गईं थीं. वहां पर इन्होंने कुछ ऐसे बच्चों को देखा जो न कभी स्कूल गए न उन्हें शिक्षा से कोई मतलब था. इसके बाद वह संकट मोचन मंदिर पहुंचीं और वहां भी बाहर भीख मांगते बच्चों को देखकर उनका मन काफी विचलित हुआ. प्रतिभा बताती हैं कि बस यहीं से उनके मन में एक बीज पनपने लगा कि आखिर इन बच्चों की क्या गलती है?, इनका बचपन क्यों उनसे छीना जा रहा है?, क्यों यह बच्चे अपने माता-पिता के साथ मिलकर इस काम को कर रहे हैं. कुछ दिनों तक प्रयास करने के बाद जब प्रतिभा दो-तीन बच्चों को अपने घर लेकर आईं तो घर पर भी विरोध हुआ. लेकिन पति ने उनका पूरा साथ दिया. प्रतिभा इन बच्चों को नहलाने, तैयार करने, खाना खिलाने और पढ़ाने तक का काम करने लगीं.

सहयोग के लिए सामने आने लगे लोग : प्रतिभा के प्रयास से बच्चों की संख्या बढ़ने लगी. प्रतिभा भी खोज-खोजकर बच्चों को लेकर आने लगीं. इसके कक्षा एक तक पढ़ने के बाद कुछ बच्चों का एडमिशन शहर के बड़े नामी स्कूलों में स्कूल मैनेजमेंट के प्रयास से होने लगा. प्रतिभा बताती हैं कि उनके इस प्रयास में सबसे बड़ी चुनौती पैसे की थी. घर में आमदनी इतनी नहीं थी कि इन बच्चों का खर्च चलाया जा सके. इसलिए उनके दोस्तों, शहर के कुछ नामी डॉक्टरों और कुछ अन्य लोगों ने सामाजिक कार्य में उनकी मदद करना शुरू कर दी. इसके बाद धीरे-धीरे यह संख्या 10 से 20, फिर 50 से 159 तक पहुंच गई. प्रतिभा बताती हैं कि अभी तक लगभग 35 से ज्यादा बच्चे ऐसे हैं जो शहर के कई बड़े स्कूलों में पढ़ रहे हैं. एडमिशन तो लगभग 100 बच्चों का करवाया गया था, लेकिन कई बीच में ही पढ़ाई छोड़कर भाग गए, लेकिन 35 अभी भी ऐसे हैं जो कक्षा 6 से लेकर आठवीं तक की पढ़ाई गंभीरता से कर रहे हैं. इन सभी के खर्च को उठाने के लिए स्कूलों ने खुद अपनी तरफ से प्रयास किया है. कई स्कूल न तो फीस ले रहे हैं और न ही ट्रांसपोर्ट का पैसा. यहां तक कि खाना-पीना और किताबों तक का खर्च भी स्कूल अपने स्तर पर उठाने लगे हैं.

सीएम से भी मिल चुकी हैं प्रतिभा.
सीएम से भी मिल चुकी हैं प्रतिभा.

प्रशासनिक स्तर पर नहीं मिलता कोई सहयोग : हालांकि प्रतिभा इस बात से काफी नाराज हैं कि उन्हें प्रशासनिक स्तर पर कोई सहयोग नहीम मिला. प्रशासन के पास बार-बार वह अपने प्लान को लेकर पहुंचती हैं, लेकिन उनसे कई ऐसे सवाल किए जाते हैं जो उन्हें मायूस कर देते हैं. उनका कहना है कि वह भले ही एनजीओ चला रहीं हैं लेकिन सरकारी फंड के नाम पर उन्हें कहीं से कुछ भी नहीं मिलता. अपने स्तर पर जो भी पैसे का कलेक्शन होता है. उसी से वह अपने काम को आगे बढ़ती हैं. इस सीजन 70000 रुपए की किताबें शहर के एक बड़े डॉक्टर की तरफ से दी गईं. इस साल भी चार बच्चों का एडमिशन बड़े स्कूलों में करवाया गया है. शहर की कई बड़े स्कूल चलने वाली महिलाएं और अन्य लोग भी प्रतिभा से डायरेक्ट संपर्क में रहते हैं.

बच्चों को सामाजिक सरोकारों की भी दी जा रही शिक्षा : सबसे बड़ी बात यह है की प्रतिभा सिंह अपने स्कूल में बच्चों को सिर्फ शिक्षा नहीं देती बल्कि संस्कृति और मंत्रों का ज्ञान और सामाजिक सरोकार से जुड़ी चीजें भी सिखाती हैं. उन्होंने बताया कि सबसे पहले सुबह असेंबली होती है. इसमें गायत्री मंत्र से लेकर तमाम प्रार्थना की जाती है. उसके बाद राष्ट्रगान होता है. इसके बाद बच्चे पढ़ाई शुरू करते हैं. इंग्लिश, हिंदी, मैथ की शिक्षा यूकेजी, एलकेजी और कक्षा वन तक घर में दी जाती है. जब बच्चे इस लायक होने लगते हैं कि वह बाहरी दुनिया में जा सके तो स्कूलों में एंट्रेंस टेस्ट करवाने के साथ ही एडमिशन करवाया जाता है.

मैडम जी के नाम से मशहूर हैं प्रतिभा : प्रतिभा कहती है कि उनके घर में जगह कम है. इसलिए वर्तमान में सिर्फ 37 बच्चों को ही वह पढ़ा पा रहीं हैं. जबकि अभी सैकड़ों ऐसे बच्चे हैं जो उनके इस विद्यालय में आना चाहते हैं. कुछ बच्चे तो हमने खुद ऐसे देखे जो सरकारी स्कूलों में नाम लिखे जाने के बाद भी वहां न जाकर प्रतिभा की इस पाठशाला में आते हैं. बच्चों से पूछने पर उनका साफ करना है कि कभी दादी तो कभी मम्मी पैसा मांगने लेकर चली जाती थीं, लेकिन अब मन नहीं करता, अब पढ़ाई करने का मन करता है. बच्चे इंग्लिश में पोयम भी सुनाते हैं. बच्चों को यहां कान्वेंट स्कूल के बराबर शिक्षा दी जा रही है. प्रतिभा जिन बस्तियों में जाकर इन बच्चों को लेकर आती है. उन बस्तियों के लोग भी प्रतिभा को मैडम जी के नाम से जानते हैं. इन बच्चों की मां और अन्य सदस्यों का भी यही कहना है कि हम गरीबी और लाचारी की वजह से नहीं पढ़ पाए, लेकिन हमारे बच्चे आज पढ़कर हमें वह बातें सिखाते हैं जो हमें हमें भी नहीं पता. परिवार के सामने संकट यही है कि आखिर मांगे नहीं तो जाएं कहां, कैसे घर का खर्च चलाएं. प्रतिभा का कहना है कि इन चीजों पर सरकारी तौर पर यदि सही से ध्यान दिया जाए तो भिक्षावृत्ति सच में खत्म हो सकती हैं. खास तौर पर बच्चों के लिए तो इसे खत्म करना बेहद जरूरी है.

यह भी पढ़ें : वाराणसी में गूंजेगी छत्रपति शिवाजी की 'दहाड़', 42 हजार लोग देखेंगे महानाट्य 'जाणता राजा'

वाराणसी : 'नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है, मुट्ठी में है तकदीर हमारी, हमने किस्मत को बस में किया'. एक दौर में ये गीत बच्चों के बचपन के मायने बताने के साथ भविष्य के प्रति उनके नजरिए को भी बयां करता था. वहीं आज के वक्त में कुछ लोग खुद के लाभ के लिए इनके बचपन को पैरों तले रौंद रहे हैं. वे इनसे भीख मंगवाते हैं. इसकी बानगी ट्रैफिक सिग्नल, मंदिरों के बाहर और गंगा घाटों समेत अन्य जगहों पर देखने को मिल जाती है. एक बार इस दलदल में फंसने के बाद बच्चे खुद के भविष्य के बारे में कुछ सोच नहीं पाते हैं. इससे आगे चलकर उनका जीवन अंधकारमय हो जाता है. शहर की एक महिला ऐसे बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रहीं हैं. वे बच्चों को शिक्षित बनाने के साथ उनमें आगे बढ़ने का जज्बा पैदा कर रहीं हैं. करीब 10 सालों से उनकी ये मुहिम जारी है.

कानून में यह है प्रावधान.
कानून में यह है प्रावधान.

अकेले दम पर की थी पहल की शुरुआत : पढ़ने की उम्र में मजबूरी में दूसरे काम करने वाले बच्चों के लिए प्रतिभा सिंह किसी मसीहा से कम नहीं हैं. वे पहले खुद के ही दम बर बच्चों का भविष्य संवारने में जुटी थीं लेकिन उन्होंने अपने प्रयासों को एक संस्था का रूप दे दिया है. वह अपने घर में ही उन बच्चों के लिए स्कूल संचालित करती हैं, जो भीख मांगने जैसी बुरी आदतों में लिप्त रहते हैं. प्रतिभा सिंह के इस प्रयास की शुरुआत साल 2013 में हुई थी. अब तक वह लगभग 159 से ज्यादा बच्चों के भविष्य को संवार उन्हें सही दिशा में ले जाने का काम किया. जो मां-बाप, दादा- दादी या घर का अन्य व्यक्ति इन बच्चों को ले जाकर उनसे भीख मंगवाने की जिद में लगे रहते थे. वहीं परिवार के सदस्य आज अपने बच्चों को स्कूल में छोड़ने आते हैं.

इस तरह आया था आइडिया : लगभग 10 साल पहले प्रतिभा अपने कुछ दोस्तों के साथ एक बस्ती में ठंड के मौसम में कंबल का वितरण करने गईं थीं. वहां पर इन्होंने कुछ ऐसे बच्चों को देखा जो न कभी स्कूल गए न उन्हें शिक्षा से कोई मतलब था. इसके बाद वह संकट मोचन मंदिर पहुंचीं और वहां भी बाहर भीख मांगते बच्चों को देखकर उनका मन काफी विचलित हुआ. प्रतिभा बताती हैं कि बस यहीं से उनके मन में एक बीज पनपने लगा कि आखिर इन बच्चों की क्या गलती है?, इनका बचपन क्यों उनसे छीना जा रहा है?, क्यों यह बच्चे अपने माता-पिता के साथ मिलकर इस काम को कर रहे हैं. कुछ दिनों तक प्रयास करने के बाद जब प्रतिभा दो-तीन बच्चों को अपने घर लेकर आईं तो घर पर भी विरोध हुआ. लेकिन पति ने उनका पूरा साथ दिया. प्रतिभा इन बच्चों को नहलाने, तैयार करने, खाना खिलाने और पढ़ाने तक का काम करने लगीं.

सहयोग के लिए सामने आने लगे लोग : प्रतिभा के प्रयास से बच्चों की संख्या बढ़ने लगी. प्रतिभा भी खोज-खोजकर बच्चों को लेकर आने लगीं. इसके कक्षा एक तक पढ़ने के बाद कुछ बच्चों का एडमिशन शहर के बड़े नामी स्कूलों में स्कूल मैनेजमेंट के प्रयास से होने लगा. प्रतिभा बताती हैं कि उनके इस प्रयास में सबसे बड़ी चुनौती पैसे की थी. घर में आमदनी इतनी नहीं थी कि इन बच्चों का खर्च चलाया जा सके. इसलिए उनके दोस्तों, शहर के कुछ नामी डॉक्टरों और कुछ अन्य लोगों ने सामाजिक कार्य में उनकी मदद करना शुरू कर दी. इसके बाद धीरे-धीरे यह संख्या 10 से 20, फिर 50 से 159 तक पहुंच गई. प्रतिभा बताती हैं कि अभी तक लगभग 35 से ज्यादा बच्चे ऐसे हैं जो शहर के कई बड़े स्कूलों में पढ़ रहे हैं. एडमिशन तो लगभग 100 बच्चों का करवाया गया था, लेकिन कई बीच में ही पढ़ाई छोड़कर भाग गए, लेकिन 35 अभी भी ऐसे हैं जो कक्षा 6 से लेकर आठवीं तक की पढ़ाई गंभीरता से कर रहे हैं. इन सभी के खर्च को उठाने के लिए स्कूलों ने खुद अपनी तरफ से प्रयास किया है. कई स्कूल न तो फीस ले रहे हैं और न ही ट्रांसपोर्ट का पैसा. यहां तक कि खाना-पीना और किताबों तक का खर्च भी स्कूल अपने स्तर पर उठाने लगे हैं.

सीएम से भी मिल चुकी हैं प्रतिभा.
सीएम से भी मिल चुकी हैं प्रतिभा.

प्रशासनिक स्तर पर नहीं मिलता कोई सहयोग : हालांकि प्रतिभा इस बात से काफी नाराज हैं कि उन्हें प्रशासनिक स्तर पर कोई सहयोग नहीम मिला. प्रशासन के पास बार-बार वह अपने प्लान को लेकर पहुंचती हैं, लेकिन उनसे कई ऐसे सवाल किए जाते हैं जो उन्हें मायूस कर देते हैं. उनका कहना है कि वह भले ही एनजीओ चला रहीं हैं लेकिन सरकारी फंड के नाम पर उन्हें कहीं से कुछ भी नहीं मिलता. अपने स्तर पर जो भी पैसे का कलेक्शन होता है. उसी से वह अपने काम को आगे बढ़ती हैं. इस सीजन 70000 रुपए की किताबें शहर के एक बड़े डॉक्टर की तरफ से दी गईं. इस साल भी चार बच्चों का एडमिशन बड़े स्कूलों में करवाया गया है. शहर की कई बड़े स्कूल चलने वाली महिलाएं और अन्य लोग भी प्रतिभा से डायरेक्ट संपर्क में रहते हैं.

बच्चों को सामाजिक सरोकारों की भी दी जा रही शिक्षा : सबसे बड़ी बात यह है की प्रतिभा सिंह अपने स्कूल में बच्चों को सिर्फ शिक्षा नहीं देती बल्कि संस्कृति और मंत्रों का ज्ञान और सामाजिक सरोकार से जुड़ी चीजें भी सिखाती हैं. उन्होंने बताया कि सबसे पहले सुबह असेंबली होती है. इसमें गायत्री मंत्र से लेकर तमाम प्रार्थना की जाती है. उसके बाद राष्ट्रगान होता है. इसके बाद बच्चे पढ़ाई शुरू करते हैं. इंग्लिश, हिंदी, मैथ की शिक्षा यूकेजी, एलकेजी और कक्षा वन तक घर में दी जाती है. जब बच्चे इस लायक होने लगते हैं कि वह बाहरी दुनिया में जा सके तो स्कूलों में एंट्रेंस टेस्ट करवाने के साथ ही एडमिशन करवाया जाता है.

मैडम जी के नाम से मशहूर हैं प्रतिभा : प्रतिभा कहती है कि उनके घर में जगह कम है. इसलिए वर्तमान में सिर्फ 37 बच्चों को ही वह पढ़ा पा रहीं हैं. जबकि अभी सैकड़ों ऐसे बच्चे हैं जो उनके इस विद्यालय में आना चाहते हैं. कुछ बच्चे तो हमने खुद ऐसे देखे जो सरकारी स्कूलों में नाम लिखे जाने के बाद भी वहां न जाकर प्रतिभा की इस पाठशाला में आते हैं. बच्चों से पूछने पर उनका साफ करना है कि कभी दादी तो कभी मम्मी पैसा मांगने लेकर चली जाती थीं, लेकिन अब मन नहीं करता, अब पढ़ाई करने का मन करता है. बच्चे इंग्लिश में पोयम भी सुनाते हैं. बच्चों को यहां कान्वेंट स्कूल के बराबर शिक्षा दी जा रही है. प्रतिभा जिन बस्तियों में जाकर इन बच्चों को लेकर आती है. उन बस्तियों के लोग भी प्रतिभा को मैडम जी के नाम से जानते हैं. इन बच्चों की मां और अन्य सदस्यों का भी यही कहना है कि हम गरीबी और लाचारी की वजह से नहीं पढ़ पाए, लेकिन हमारे बच्चे आज पढ़कर हमें वह बातें सिखाते हैं जो हमें हमें भी नहीं पता. परिवार के सामने संकट यही है कि आखिर मांगे नहीं तो जाएं कहां, कैसे घर का खर्च चलाएं. प्रतिभा का कहना है कि इन चीजों पर सरकारी तौर पर यदि सही से ध्यान दिया जाए तो भिक्षावृत्ति सच में खत्म हो सकती हैं. खास तौर पर बच्चों के लिए तो इसे खत्म करना बेहद जरूरी है.

यह भी पढ़ें : वाराणसी में गूंजेगी छत्रपति शिवाजी की 'दहाड़', 42 हजार लोग देखेंगे महानाट्य 'जाणता राजा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.