वाराणसी : उफनाती हुई गंगा में मल्लाह समाज के लड़के छलांग लगा रहे हैं. वह भी 40 से 50 फीट की ऊंचाई से, यह बेहद ही खतरनाक है. जिला प्रशासन ने इस पर रोक भी लगा रखा है. वाराणसी के घाटों में यह देखने को मिल जाएगा. मल्लाह समाज के लड़के एक नया खेल खेल रहे हैं. उनकी यह छलांग कहीं मौत की छलांग न बन जाए.
गंगा में मौत की छलांग
- तुलसी घाट के पास छोटे-छोटे बच्चे गंगा नदी में करीब 45 फीट की ऊंची मणिपुर से कूद रहे हैं.
- यहां एक दो नहीं बल्कि आधा दर्जन से अधिक बच्चे मौत की छलांग लगा रहे हैं.
- ये बच्चे उंचाई से छलांग लगाकर अपनी जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं.
- बच्चों का कहना है कि यह उनका रोज का कार्य है.
- पुलिस प्रशासन की टीम जब आती है तो यह लड़के भाग जाते हैं
- पुलिस प्रशासन या एनडीआरएफ के लोग भी इन्हें नहीं रोकते हैं.
पढें- वाराणसी: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरों से लाखों को माल बरामद
स्थानीय लोगों की मानें तो जो लोग गंगा में मौत की छलांग लगा रहे हैं. इनका रोज का कार्य है. यह ऐसे ही प्रतिदिन करते रहते हैं. अगर इनको मना किया जाता है तो भी नहीं मानते हैं. अगर ऐसे ही यह लोग करते रहे तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.