ETV Bharat / state

उफनाती गंगा में बच्चों का मौत का स्टंट, प्रशासन बेखबर

वाराणसी में गंगा के बढ़ते जलस्तर में बच्चे मौत की छलांग लगा रहे हैं. यहां एक दो नहीं बल्कि आधा दर्जन से अधिक बच्चे रोजाना मौत की छलांग लगाते हैं. बता दे कि गंगा महज तीन मीटर खतरे के निशान से नीचे बह रही है.

गंगा में मौत की छलांग लगाते बच्चे.
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 12:42 AM IST

वाराणसी : उफनाती हुई गंगा में मल्लाह समाज के लड़के छलांग लगा रहे हैं. वह भी 40 से 50 फीट की ऊंचाई से, यह बेहद ही खतरनाक है. जिला प्रशासन ने इस पर रोक भी लगा रखा है. वाराणसी के घाटों में यह देखने को मिल जाएगा. मल्लाह समाज के लड़के एक नया खेल खेल रहे हैं. उनकी यह छलांग कहीं मौत की छलांग न बन जाए.

गंगा में मौत की छलांग लगाते बच्चे.

गंगा में मौत की छलांग

  • तुलसी घाट के पास छोटे-छोटे बच्चे गंगा नदी में करीब 45 फीट की ऊंची मणिपुर से कूद रहे हैं.
  • यहां एक दो नहीं बल्कि आधा दर्जन से अधिक बच्चे मौत की छलांग लगा रहे हैं.
  • ये बच्चे उंचाई से छलांग लगाकर अपनी जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं.
  • बच्चों का कहना है कि यह उनका रोज का कार्य है.
  • पुलिस प्रशासन की टीम जब आती है तो यह लड़के भाग जाते हैं
  • पुलिस प्रशासन या एनडीआरएफ के लोग भी इन्हें नहीं रोकते हैं.

पढें- वाराणसी: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरों से लाखों को माल बरामद

स्थानीय लोगों की मानें तो जो लोग गंगा में मौत की छलांग लगा रहे हैं. इनका रोज का कार्य है. यह ऐसे ही प्रतिदिन करते रहते हैं. अगर इनको मना किया जाता है तो भी नहीं मानते हैं. अगर ऐसे ही यह लोग करते रहे तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

वाराणसी : उफनाती हुई गंगा में मल्लाह समाज के लड़के छलांग लगा रहे हैं. वह भी 40 से 50 फीट की ऊंचाई से, यह बेहद ही खतरनाक है. जिला प्रशासन ने इस पर रोक भी लगा रखा है. वाराणसी के घाटों में यह देखने को मिल जाएगा. मल्लाह समाज के लड़के एक नया खेल खेल रहे हैं. उनकी यह छलांग कहीं मौत की छलांग न बन जाए.

गंगा में मौत की छलांग लगाते बच्चे.

गंगा में मौत की छलांग

  • तुलसी घाट के पास छोटे-छोटे बच्चे गंगा नदी में करीब 45 फीट की ऊंची मणिपुर से कूद रहे हैं.
  • यहां एक दो नहीं बल्कि आधा दर्जन से अधिक बच्चे मौत की छलांग लगा रहे हैं.
  • ये बच्चे उंचाई से छलांग लगाकर अपनी जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं.
  • बच्चों का कहना है कि यह उनका रोज का कार्य है.
  • पुलिस प्रशासन की टीम जब आती है तो यह लड़के भाग जाते हैं
  • पुलिस प्रशासन या एनडीआरएफ के लोग भी इन्हें नहीं रोकते हैं.

पढें- वाराणसी: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरों से लाखों को माल बरामद

स्थानीय लोगों की मानें तो जो लोग गंगा में मौत की छलांग लगा रहे हैं. इनका रोज का कार्य है. यह ऐसे ही प्रतिदिन करते रहते हैं. अगर इनको मना किया जाता है तो भी नहीं मानते हैं. अगर ऐसे ही यह लोग करते रहे तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

Intro:एंकर: उफनती हुई गंगा में मल्लाह समाज के लड़कों द्वारा जिस तरीके से छलांग लगाई जा रही हैं वह भी 40 से 50 फीट की ऊंचाई से या बेहद ही खतरनाक है और जिला प्रशासन ने इस पर रोक भी लगा रखा है वही पहाड़ों पर होती लगातार बारिश ने गंगा को उठान पर ला दिया है और उसी को पान की वजह से वाराणसी के घाटों की स्थिति यह है कि एक दूसरे से संपर्क टूट गया है वहीं चिंताएं भी अब गलियों में जल रही है इसी बीच मल्लाह समाज के लड़कों ने एक नया खेल खेल रहे हैं कि लगभग 40 से 50 फीट की ऊंचाई से गंगा में छलांग लगा रहे हैं इतना ज्यादा खतरनाक है कि कहीं यह मौत की छलांग ना बन जाए।Body:वीओ: वाराणसी के तुलसी घाट के पास छोटे-छोटे बच्चे गंगा नदी में करीब 45 फीट की ऊंची मणिपुर चढ़कर लगातार छलांग लगाकर अपनी जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं। जब इन से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि यह उनका रोज का कार्य है और जब उनसे कहा गया कि कोई पुलिस प्रशासन या एनडीआरएफ के लोग रुकते हैं तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है । स्थानीय लोगों की मानें तो जो लोग गंगा में मौत की छलांग लगा रहे हैं इनका रोज का कार्य है और यह ऐसे ही प्रतिदिन करते रहते हैं । स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर इनको मना किया जाता है तो भी नहीं मानते हैं , अगर ऐसे ही यह लोग करते रहे तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है । लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की टीम जब आती है तो यह लड़के भाग जाते हैं और फिर उनके जाते ही दुबारा मौत की उछलांग लगाने लगते हैं । Conclusion:वीओ: गंगा में बढ़ते जलस्तर में मौत की छलांग लगाने का यह नजारा वाराणसी के तुलसी घाट का है । यहां एक दो नहीं बल्कि आधा दर्जन से अधिक बच्चे मौत की छलांग लगा रहे हैं । बता दे कि गंगा का जलस्तर महज 3 मीटर खतरे के निशान से नीचे बह रही है लेकिन इसके बावजूद भी गंगा स्नान के लिए आने वाले छोटे-छोटे बच्चे खुलेआम गंगा में मौत की उस लांग लगा रहे हैं ।

बाइट: सौरभ , छलांग लगाने वाला लड़का
बाइट: दशमी , स्थानीय

अमित दत्ता वाराणसी
8299457899
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.