वाराणसी: दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के निचले इलाकों का दौरा किया. दरअसल, काशी में इस समय गंगा नदी खतरे के निशान पर बह रही हैं, जिससे कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. वहीं कई इलाके बाढ़ से ग्रस्त हैं.
दरअसल, विकास कार्यों व कानून-व्यवस्था की समीक्षा के लिए गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. यहां सीएम योगी ने विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और अफसरों के साथ समीक्षा बैठक भी की.
वहीं दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के निचले इलाकों का दौरा किया, जो बाढ़ से ग्रस्त हैं. बता दें कि काशी में इस समय गंगा नदी खतरे के निशान के पास बह रही हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गंगा और वरुणा में आई बाढ़ का निरीक्षण कर रहे हैं. मुख्यमंत्री राजघाट पहुंचे, जहां से एनडीआरएफ की नाव पर सवार होकर गंगा और वरुण की बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने निकले. वह बाढ़ प्रभावित इलाकों को नाव से देखकर हालात का जायजा ले रहे हैं.