ETV Bharat / state

सरकारी और निजी अस्पतालों में बढ़ाई जाए बेड की संख्या : सीएम योगी

author img

By

Published : Apr 9, 2021, 8:43 PM IST

Updated : Apr 9, 2021, 9:44 PM IST

वाराणसी में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शुक्रवार को सीएम योगी ने बीएचयू के सभागार में प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड बढ़ाने और मरीजों के इलाज में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा बैठक

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने वाराणसी एक दिवसीय दौरे के दौरान बीएचयू के केंद्रीय कक्ष सभागार में कोविड-19 से बचाव व चिकित्सा व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में तीव्रता अधिक है, इसके लिए मानसिक रूप से तैयार हो जाएं. मेडिकल फैसिलिटी तीव्रता से बढ़ाएं. गत अप्रैल एवं मई, 2020 की व्यवस्थाएं और सुविधाएं बहाल करें. जनरल ओपीडी को कंट्रोल करें. उसमें सीमित मरीज बुलाएं, क्योंकि एक भी संक्रमित ओपीडी में पहुंचा, तो परेशानी बढ़ सकती है. टेली कंसल्टेंसी सुविधा शुरू की जाए.

सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड बढ़ाने के निर्देश

गोरखपुर के लिए रवाना

बीएचयू के केंद्रीय सभागार में कोविड-19 से से बचाव एवं चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा बैठक करने के बाद सीएम योगी ने कोरोना महामारी के दौरान वाराणसी स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में उपलब्ध सभी सेवाओं को देखा और इस पर पैनी नजर रखे जाने का मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के साथ ही निर्माणाधीन कॉरिडोर का निरीक्षण किया और शाम लगभग 5:35 पर वाराणसी से गोरखपुर के लिए रवाना हो गए.

संबंधित खबरें- वाराणसी में खत्म हुई कोरोना वैक्सीन, सेंटर से वापस लौटे लोग

'टेस्ट की रेट तय करें'

मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टर निश्चित समय पर बैठे, फोन से व्यक्ति को मर्ज के बारे में दवा बताएं. घर बैठे लोगों को चिकित्सकीय सुविधा टेली कंसलटेंसी से उपलब्ध हो. गत वर्ष प्राइवेट हॉस्पिटल जो कोविड में बदले थे उन्हें पुनः सक्रिय किया जाए. प्राइवेट हॉस्पिटल के आरटी पीसीआर टेस्ट, एंटीजन टेस्ट और कोविड चिकित्सा के रेट तय करें, ताकि मरीज के साथ कोई मनमानी न होने पाए.

फेक रिपोर्ट देने पर पैथोलॉजी होगी सीज

मुख्यमंत्री ने यह भी आगाह किया कि कोविड टेस्ट करने वाली पैथोलॉजी द्वारा फेक रिपोर्ट पाए जाने पर संस्थान को सील कर दिया जाएगा और उन्हें ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाएगा. अगर कोई मनमानी करता है, मरीजों का दोहन करता है तो उस पर कार्रवाई होगी. इस समय कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. इसमें स्वयं स्वास्थ्य कर्मी, कोरोना वैरीयर्स, पुलिस, प्रशासन अपने को भी बचाएं. कांट्रैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाएं और सभी की टेस्टिंग हो. व्यवस्था होने पर व्यक्ति होम आइसोलेशन में रहे अन्यथा अस्पताल में भर्ती हो. एल-3 और एल-2 के पर्याप्त 1000 से अधिक बेड हैं, इन्हें और बढ़ाया जाए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा बैठक

सीएम योगी ने कहा, "वाराणसी में पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित बिहार के लोग भी इलाज को आते हैं, मानवता में किसी को मना नहीं करना है. महाराष्ट्र और पंजाब की स्थिति अच्छी नहीं है. लोग वापस घरों को लौटने लगे हैं, स्पेशल ट्रेन चलेगी. रेलवे और बस स्टेशनों पर एंटीजन टेस्ट की सुविधा बहाल की जाए. ग्राम पंचायतों और नगर निकायों में निगरानी समितियां बनाए. उन्हें थर्मामीटर, सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर आदि दें. बाहर से आने वाले व्यक्ति पर निगाह हो उसका टेस्ट कराएं."

बढ़ाई जाए लोगों में जागरूकता

मुख्यमंत्री ने कोरोना से बचाव के लिए प्रचार- प्रसार पर जोर दिया. इसके लिए शहर और नगर में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम बढ़ाएं. पुलिस गाड़ियों में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम हो. जन जागरूकता अभियान चलाएं जाए. कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई हो. इंफोर्समेंट कड़ाई से करें, चालान करें. मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित कराएं, पंचायत चुनाव है, गांव में कहीं जमावड़ा नहीं होने दे. सार्वजनिक कार्यक्रमों में भीड़-भाड़ नहीं हो. सोशल डिस्टेंसिंग लागू हो.

समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक
पिछले साल जैसी हो स्वास्थ्य व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने बताया कि आगामी 11 से 14 अप्रैल तक 4 दिनी कोविड टीकाकरण उत्सव होगा. 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले और 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती है. इस 4 दिन में शहर से गांव तक हर केंद्र पर वैक्सीनेशन होगा. पर्याप्त वैक्सीन की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए. इसमें कोविड नियमों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए. पूर्व की भांति पुनः एंबुलेंस डेडीकेटेड कोविड के लिए कर ली जाए. इस समय वाराणसी में 18 एंबुलेंस उपलब्ध है. मुख्यमंत्री ने इसे बढ़ाकर 25 करने का निर्देश दिया.

संबंधित खबरें- वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, मुख्य फ्लीट का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव

'कंटेनमेंट जोन लागू करें'

सीएम योगी ने निर्देश दिया कि कंटेनमेंट जोन लागू करें. सिविल डिफेंस, एनसीसी, होमगार्ड्स एवं पीआरडी जवान को इसमें लगाएं. मुख्यमंत्री ने रात्रि के 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू के नाम से प्रचारित करने पर बल दिया. मुख्यमंत्री ने बीएचयू से उनके संसाधनों और चिकित्सा सुविधा की जानकारी ली और अपेक्षा की कि सीनियर और विशेषज्ञ डॉक्टर भी अस्पताल के वार्डों में जाएं.


अधिकारियों ने रखे सीएम के सामने आंकड़े

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने वाराणसी में वर्तमान में कोरोना से बचाव और इलाज के लिए किए गए व्यवस्थाओं, सुविधाओं और कार्यों का प्रेजेंटेशन दिया. इस वर्ष मार्च, 2021 से गत 8 अप्रैल तक 151126 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसमें 4911 लोग पॉजिटिव पाए गए. 27130 लोगों की कांट्रैक्ट ट्रेसिंग की गई. पॉजिटिव रेट 3.44 फीसदी हैं. 1031 व्यक्ति ठीक हो गए हैं. इस समय 203 मरीज अस्पताल में और 3677 होम आइसोलेशन में है. वर्तमान में 4 सरकारी अस्पताल और प्राइवेट अस्पताल सहित एल-2, एल-3 के 1058 बेड कोविड के लिए रखे गए हैं, जिसमे 223 में आईसीयू बेड है. शेष सभी में ऑक्सीजन सुविधा है.

कमिश्नर ने बताया कि बीएचयू, राजकीय हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल में प्रतिदिन लगभग 8330 टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध है. जहां जनपद के अतिरिक्त पूर्वी उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों और बिहार के लोगों की टेस्टिंग होती है. वाराणसी के ही लगभग 3200 आरटी पीसीआर टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं. इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन पर 9000 एंटीजन टेस्ट तथा अस्पतालों में 2500 एंटीजन टेस्ट हो रहे हैं.

वाराणसी में वैक्सीनेशन की स्थिति

बनारस में 993 निगरानी समितियां गठित कर दी गई है, जो बाहर से आने वालों पर निगाह रखती है. 1489 सर्विलांस टीमें है. अप्रैल में ही 1 लाख 2 हजार 102 लोगों का सर्वे किया जा चुका है. जनपद में 304 रेड जोन और 28 ऑरेंज जोन बनाए गए हैं. वैक्सीनेशन तेजी से हो रहा है. अब तक 187715 डोज लग चुकी है. आज भी 4 हजार डोज उपलब्ध हैं. 8 अप्रैल को 1 दिन में ही कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले 1681 लोगों का चालान किया गया. 1 मार्च से कमांड कंट्रोल सेंटर में 453 समस्याएं प्राप्त हुई, जिसमें 446 का निस्तारण कर दिया गया है. व्यापक स्तर पर सैनिटाइजेशन और फागिंग का कार्य हो रहा है.

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने वाराणसी एक दिवसीय दौरे के दौरान बीएचयू के केंद्रीय कक्ष सभागार में कोविड-19 से बचाव व चिकित्सा व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में तीव्रता अधिक है, इसके लिए मानसिक रूप से तैयार हो जाएं. मेडिकल फैसिलिटी तीव्रता से बढ़ाएं. गत अप्रैल एवं मई, 2020 की व्यवस्थाएं और सुविधाएं बहाल करें. जनरल ओपीडी को कंट्रोल करें. उसमें सीमित मरीज बुलाएं, क्योंकि एक भी संक्रमित ओपीडी में पहुंचा, तो परेशानी बढ़ सकती है. टेली कंसल्टेंसी सुविधा शुरू की जाए.

सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड बढ़ाने के निर्देश

गोरखपुर के लिए रवाना

बीएचयू के केंद्रीय सभागार में कोविड-19 से से बचाव एवं चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा बैठक करने के बाद सीएम योगी ने कोरोना महामारी के दौरान वाराणसी स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में उपलब्ध सभी सेवाओं को देखा और इस पर पैनी नजर रखे जाने का मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के साथ ही निर्माणाधीन कॉरिडोर का निरीक्षण किया और शाम लगभग 5:35 पर वाराणसी से गोरखपुर के लिए रवाना हो गए.

संबंधित खबरें- वाराणसी में खत्म हुई कोरोना वैक्सीन, सेंटर से वापस लौटे लोग

'टेस्ट की रेट तय करें'

मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टर निश्चित समय पर बैठे, फोन से व्यक्ति को मर्ज के बारे में दवा बताएं. घर बैठे लोगों को चिकित्सकीय सुविधा टेली कंसलटेंसी से उपलब्ध हो. गत वर्ष प्राइवेट हॉस्पिटल जो कोविड में बदले थे उन्हें पुनः सक्रिय किया जाए. प्राइवेट हॉस्पिटल के आरटी पीसीआर टेस्ट, एंटीजन टेस्ट और कोविड चिकित्सा के रेट तय करें, ताकि मरीज के साथ कोई मनमानी न होने पाए.

फेक रिपोर्ट देने पर पैथोलॉजी होगी सीज

मुख्यमंत्री ने यह भी आगाह किया कि कोविड टेस्ट करने वाली पैथोलॉजी द्वारा फेक रिपोर्ट पाए जाने पर संस्थान को सील कर दिया जाएगा और उन्हें ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाएगा. अगर कोई मनमानी करता है, मरीजों का दोहन करता है तो उस पर कार्रवाई होगी. इस समय कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. इसमें स्वयं स्वास्थ्य कर्मी, कोरोना वैरीयर्स, पुलिस, प्रशासन अपने को भी बचाएं. कांट्रैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाएं और सभी की टेस्टिंग हो. व्यवस्था होने पर व्यक्ति होम आइसोलेशन में रहे अन्यथा अस्पताल में भर्ती हो. एल-3 और एल-2 के पर्याप्त 1000 से अधिक बेड हैं, इन्हें और बढ़ाया जाए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा बैठक

सीएम योगी ने कहा, "वाराणसी में पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित बिहार के लोग भी इलाज को आते हैं, मानवता में किसी को मना नहीं करना है. महाराष्ट्र और पंजाब की स्थिति अच्छी नहीं है. लोग वापस घरों को लौटने लगे हैं, स्पेशल ट्रेन चलेगी. रेलवे और बस स्टेशनों पर एंटीजन टेस्ट की सुविधा बहाल की जाए. ग्राम पंचायतों और नगर निकायों में निगरानी समितियां बनाए. उन्हें थर्मामीटर, सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर आदि दें. बाहर से आने वाले व्यक्ति पर निगाह हो उसका टेस्ट कराएं."

बढ़ाई जाए लोगों में जागरूकता

मुख्यमंत्री ने कोरोना से बचाव के लिए प्रचार- प्रसार पर जोर दिया. इसके लिए शहर और नगर में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम बढ़ाएं. पुलिस गाड़ियों में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम हो. जन जागरूकता अभियान चलाएं जाए. कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई हो. इंफोर्समेंट कड़ाई से करें, चालान करें. मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित कराएं, पंचायत चुनाव है, गांव में कहीं जमावड़ा नहीं होने दे. सार्वजनिक कार्यक्रमों में भीड़-भाड़ नहीं हो. सोशल डिस्टेंसिंग लागू हो.

समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक
पिछले साल जैसी हो स्वास्थ्य व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने बताया कि आगामी 11 से 14 अप्रैल तक 4 दिनी कोविड टीकाकरण उत्सव होगा. 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले और 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती है. इस 4 दिन में शहर से गांव तक हर केंद्र पर वैक्सीनेशन होगा. पर्याप्त वैक्सीन की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए. इसमें कोविड नियमों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए. पूर्व की भांति पुनः एंबुलेंस डेडीकेटेड कोविड के लिए कर ली जाए. इस समय वाराणसी में 18 एंबुलेंस उपलब्ध है. मुख्यमंत्री ने इसे बढ़ाकर 25 करने का निर्देश दिया.

संबंधित खबरें- वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, मुख्य फ्लीट का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव

'कंटेनमेंट जोन लागू करें'

सीएम योगी ने निर्देश दिया कि कंटेनमेंट जोन लागू करें. सिविल डिफेंस, एनसीसी, होमगार्ड्स एवं पीआरडी जवान को इसमें लगाएं. मुख्यमंत्री ने रात्रि के 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू के नाम से प्रचारित करने पर बल दिया. मुख्यमंत्री ने बीएचयू से उनके संसाधनों और चिकित्सा सुविधा की जानकारी ली और अपेक्षा की कि सीनियर और विशेषज्ञ डॉक्टर भी अस्पताल के वार्डों में जाएं.


अधिकारियों ने रखे सीएम के सामने आंकड़े

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने वाराणसी में वर्तमान में कोरोना से बचाव और इलाज के लिए किए गए व्यवस्थाओं, सुविधाओं और कार्यों का प्रेजेंटेशन दिया. इस वर्ष मार्च, 2021 से गत 8 अप्रैल तक 151126 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसमें 4911 लोग पॉजिटिव पाए गए. 27130 लोगों की कांट्रैक्ट ट्रेसिंग की गई. पॉजिटिव रेट 3.44 फीसदी हैं. 1031 व्यक्ति ठीक हो गए हैं. इस समय 203 मरीज अस्पताल में और 3677 होम आइसोलेशन में है. वर्तमान में 4 सरकारी अस्पताल और प्राइवेट अस्पताल सहित एल-2, एल-3 के 1058 बेड कोविड के लिए रखे गए हैं, जिसमे 223 में आईसीयू बेड है. शेष सभी में ऑक्सीजन सुविधा है.

कमिश्नर ने बताया कि बीएचयू, राजकीय हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल में प्रतिदिन लगभग 8330 टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध है. जहां जनपद के अतिरिक्त पूर्वी उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों और बिहार के लोगों की टेस्टिंग होती है. वाराणसी के ही लगभग 3200 आरटी पीसीआर टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं. इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन पर 9000 एंटीजन टेस्ट तथा अस्पतालों में 2500 एंटीजन टेस्ट हो रहे हैं.

वाराणसी में वैक्सीनेशन की स्थिति

बनारस में 993 निगरानी समितियां गठित कर दी गई है, जो बाहर से आने वालों पर निगाह रखती है. 1489 सर्विलांस टीमें है. अप्रैल में ही 1 लाख 2 हजार 102 लोगों का सर्वे किया जा चुका है. जनपद में 304 रेड जोन और 28 ऑरेंज जोन बनाए गए हैं. वैक्सीनेशन तेजी से हो रहा है. अब तक 187715 डोज लग चुकी है. आज भी 4 हजार डोज उपलब्ध हैं. 8 अप्रैल को 1 दिन में ही कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले 1681 लोगों का चालान किया गया. 1 मार्च से कमांड कंट्रोल सेंटर में 453 समस्याएं प्राप्त हुई, जिसमें 446 का निस्तारण कर दिया गया है. व्यापक स्तर पर सैनिटाइजेशन और फागिंग का कार्य हो रहा है.

Last Updated : Apr 9, 2021, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.