ETV Bharat / state

इस योजना ने बदल दी युवाओं की तकदीर, नौकरी करने वाले बन रहे बिजनेसमैन - स्वरोजगार के लिए युवाओं को ऋण

केंद्र और प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए ऋण उपलब्ध करा रही है. वाराणसी में अब तक युवाओं को 10,103.17 लाख का ऋण उपलब्ध कराया गया है. इससे युवा उद्योग लगाकर स्वरोजगार कर रहे हैं.

19401955
19401955
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 8:16 PM IST

वाराणसी: मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री युवा स्वरोजगार सृजन योजना युवाओं को अपने पैर पर खड़ा होने में काफी सहायक हो रही है. रोजगार शुरू करन के लिए योगी सरकार ऋण उपलब्ध करा रही है. इससे युवा न सिर्फ अपना रोजगार शुरू कर रहे हैं, बल्कि दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं. वाराणसी उद्योग विभाग स्वरोजगार के लिए पिछले 9 सालों में 10,103.17 लाख का ऋण युवाओं को उपलब्ध करा चुकी है, जिससे उन्हें खुद का काम शुरू करने में मदद मिली है.

सरकार की स्वरोजगार योजना से युवा सिर्फ उद्यमी ही नहीं बन रहे. बल्कि रोजगार सृजन करके दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं. काशी में अपना उद्योग लगाने के लिए युवा बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं. उपायुक्त उद्योग, वाराणसी मोहन शर्मा ने बताया कि 9 सालों में वाराणसी व आसपास के 664 युवाओं को उद्योग लगाने के लिए 10,103.17 लाख का ऋण उपलब्ध कराया गया है. इससे युवा उद्योग लगाकर स्वरोजगार कर रहे हैं.


उपयुक्त उद्योग ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 259 लाभार्थी को 3,411.42 लाख का ऋण दिया गया है. जबकि प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत 405 युवाओं को 6691.75 लाख का लोन दिया गया है. सरकार की ये योजना बेरोजगारी की समस्या को कम करने और प्रदेश के युवाओं को अपने पैरों पर खड़े होने के लिए काफी मददगार साबित हो रही है. इसके अलावा भाजपा के डबल इंजन की सरकार द्वारा अन्य योजनाओं से भी युवा स्वरोजगार की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे है.

वाराणसी: मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री युवा स्वरोजगार सृजन योजना युवाओं को अपने पैर पर खड़ा होने में काफी सहायक हो रही है. रोजगार शुरू करन के लिए योगी सरकार ऋण उपलब्ध करा रही है. इससे युवा न सिर्फ अपना रोजगार शुरू कर रहे हैं, बल्कि दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं. वाराणसी उद्योग विभाग स्वरोजगार के लिए पिछले 9 सालों में 10,103.17 लाख का ऋण युवाओं को उपलब्ध करा चुकी है, जिससे उन्हें खुद का काम शुरू करने में मदद मिली है.

सरकार की स्वरोजगार योजना से युवा सिर्फ उद्यमी ही नहीं बन रहे. बल्कि रोजगार सृजन करके दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं. काशी में अपना उद्योग लगाने के लिए युवा बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं. उपायुक्त उद्योग, वाराणसी मोहन शर्मा ने बताया कि 9 सालों में वाराणसी व आसपास के 664 युवाओं को उद्योग लगाने के लिए 10,103.17 लाख का ऋण उपलब्ध कराया गया है. इससे युवा उद्योग लगाकर स्वरोजगार कर रहे हैं.


उपयुक्त उद्योग ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 259 लाभार्थी को 3,411.42 लाख का ऋण दिया गया है. जबकि प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत 405 युवाओं को 6691.75 लाख का लोन दिया गया है. सरकार की ये योजना बेरोजगारी की समस्या को कम करने और प्रदेश के युवाओं को अपने पैरों पर खड़े होने के लिए काफी मददगार साबित हो रही है. इसके अलावा भाजपा के डबल इंजन की सरकार द्वारा अन्य योजनाओं से भी युवा स्वरोजगार की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे है.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने कहा, 'वह दिन दूर नहीं जब उत्तर प्रदेश देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनेगा'

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के आदर्श गांव में देश की धरोहर बनी 'कूड़ा', लाखों किताबों को पूछने वाला कोई नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.