वाराणसी. जनपद के हुकुलगंज इलाके से केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने एक युवक को सवा करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया. होली के पहले मादक पदार्थों की बिक्री पर लगातार चल रही कार्रवाई के बीच वाराणसी से केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के संयुक्त निवारक दल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 600 ग्राम हेरोइन पकड़ी है.
वाराणसी में गुप्त सूचना के आधार पर केंद्रीय नारकोटिक्स आयुक्त राजेश फत्तेह सिंह डाबरे के आदेश के बाद उप नारकोटिक्स आयुक्त लखनऊ के निर्देश पर इस सूचना के सत्यापन में वरिष्ठ निरीक्षक नारकोटिक्स के के श्रीवास्तव, गाज़ीपुर को सूचना दी गयी थी. इसके बाद अधीक्षक मोहम्मद इब्राहिम अंसारी के नेतृत्व में गाजीपुर और लखनऊ की संयुक्त टीम ने मंगलवार को छापेमारी कर हुकुलगंज-चौकाघाट मार्ग पर स्थित बाबा बदलबीर मंदिर के पास दो पहिया वाहन सवार व्यक्ति को सटीक मुखबिरी पर रोक लिया.
पढ़ेंः सिपाही पति ने पत्नि की गला दबाकर की हत्या, जानें क्या है मामला
पकड़े गए युवक ने अपना नाम शिवम कुमार सिंह पुत्र राजेश कुमार सिंह बताया. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 600 ग्राम हेरोइन प्राप्त हुई. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में सवा करोड़ रुपये आंकी गयी है. एनडीपीएस 1985 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है. युवक को पकड़ने में सब इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार मिश्र, सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी शंकर और कांस्टेबल लालमन व अन्य शामिल रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप