ETV Bharat / state

अश्विनी चौबे बोले, राहुल गांधी ने पीएम मोदी का किया अपमान, उनको लगेगा काशी की जनता का श्राप - केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

Ashwini Choubey Visit Varanasi : केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमलावर हुए. कहा, पीएम मोदी के लिए इस तरह की बातें करने वाला इंसान ठीक नहीं हो सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 1:09 PM IST

वाराणशी में मीडिया से बात करते केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

वाराणसी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव आते ही अकसर ट्रेंडिंग में रहने लगते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह उनके अपने बयान होते हैं. उनके कुछ बयान ऐसे होते हैं जो खुद उनका ही नुकसान करा बैठते हैं. ऐसा ही एक बयान राहुल गांधी ने राजस्थान की एक रैली में दिया था. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे शब्दों में पनौती कह दिया था. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

इस पर वाराणसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी को खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का अपमान करना काशी की जनता का अपमान करना है. राहुल को काशी की जनता का श्राप लगेगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे वाराणसी में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता की. उनसे पूछा गया कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री के लिए पनौती शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देना मतलब काशी की जनता को गाली देना है. राहुल गांधी को भारत की संस्कृति सीखने में सात जन्म लगेंगे. राहुल गांधी को बाबा काशी विश्वनाथ और जनता का श्राप लगेगा. इस प्रकार की ओछी बातें एक प्रधानमंत्री के बारे में करने वाला इंसान ठीक नहीं हो सकता है. उनकी बातों का संज्ञान चुनाव आयोग ने लिया ही है. मगर जनता उन्हें किस रूप में समझ रही है वह भी पता चलेगा.

जनता ऐसे लोगों को बेतालपुरी भेजने का काम करेगी. वे लोग नेपाल के तराई में छिप जाएंगे. ऐसे लोग बंगाल की खाड़ी में समा जाएंगे. जो सनातन और सनातन धर्मावलंबियों का अपमान करेगा, जो सुसंकृत भाषा का प्रयोग न करके देश को लोगों और देश के सेवक का अपमान करेगा. उसको भारत की जनता कभी भी स्वीकार नहीं करेगी.

बीते दिनों राहुल गांधी राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान वह भाजपा की केंद्र सरकार पर जमकर हमालवर थे. उनके भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ही केंद्र में थे. इसी दौरान उन्होंने विश्वकप की हार को लेकर पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उन्होंने मंच से कहा था कि हमारे लड़के क्रिकेट विश्व कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया. पीएम का मतलब है पनौती मोदी. मोदी टीवी पर आते हैं और हिंदू-मुस्लिम कहते हैं और कभी-कभी क्रिकेट मैच में चले जाते हैं. राहुल गांधी के इस बयान पर चुनाव आयोग ने 25 नवंबर तक जवाब मांगा है.

ये भी पढ़ेंः केरल के गर्वनर आरिफ खान ने कहा- हलाल पर बैन सही, अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने वाले नेता पागल

वाराणशी में मीडिया से बात करते केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

वाराणसी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव आते ही अकसर ट्रेंडिंग में रहने लगते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह उनके अपने बयान होते हैं. उनके कुछ बयान ऐसे होते हैं जो खुद उनका ही नुकसान करा बैठते हैं. ऐसा ही एक बयान राहुल गांधी ने राजस्थान की एक रैली में दिया था. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे शब्दों में पनौती कह दिया था. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

इस पर वाराणसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी को खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का अपमान करना काशी की जनता का अपमान करना है. राहुल को काशी की जनता का श्राप लगेगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे वाराणसी में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता की. उनसे पूछा गया कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री के लिए पनौती शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देना मतलब काशी की जनता को गाली देना है. राहुल गांधी को भारत की संस्कृति सीखने में सात जन्म लगेंगे. राहुल गांधी को बाबा काशी विश्वनाथ और जनता का श्राप लगेगा. इस प्रकार की ओछी बातें एक प्रधानमंत्री के बारे में करने वाला इंसान ठीक नहीं हो सकता है. उनकी बातों का संज्ञान चुनाव आयोग ने लिया ही है. मगर जनता उन्हें किस रूप में समझ रही है वह भी पता चलेगा.

जनता ऐसे लोगों को बेतालपुरी भेजने का काम करेगी. वे लोग नेपाल के तराई में छिप जाएंगे. ऐसे लोग बंगाल की खाड़ी में समा जाएंगे. जो सनातन और सनातन धर्मावलंबियों का अपमान करेगा, जो सुसंकृत भाषा का प्रयोग न करके देश को लोगों और देश के सेवक का अपमान करेगा. उसको भारत की जनता कभी भी स्वीकार नहीं करेगी.

बीते दिनों राहुल गांधी राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान वह भाजपा की केंद्र सरकार पर जमकर हमालवर थे. उनके भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ही केंद्र में थे. इसी दौरान उन्होंने विश्वकप की हार को लेकर पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उन्होंने मंच से कहा था कि हमारे लड़के क्रिकेट विश्व कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया. पीएम का मतलब है पनौती मोदी. मोदी टीवी पर आते हैं और हिंदू-मुस्लिम कहते हैं और कभी-कभी क्रिकेट मैच में चले जाते हैं. राहुल गांधी के इस बयान पर चुनाव आयोग ने 25 नवंबर तक जवाब मांगा है.

ये भी पढ़ेंः केरल के गर्वनर आरिफ खान ने कहा- हलाल पर बैन सही, अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने वाले नेता पागल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.