वाराणसी: जनता को निर्बाध बिजली आपूर्ति और लोकल फाल्ट सहित बिजली चोरी रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा भूमिगत केबल बिछाने का कार्य किया जा रहा है. इसके तहत पहले चरण का कार्य पूरा होने के बाद दूसरे चरण का कार्य किया जा रहा है. इस कार्य को 12 नवंबर तक पूरा होने की बात कही जा रही है. पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने इस कार्य की जिम्मेदारी टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड को सौंपी है.
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में निर्बाध बिजली आपूर्ति, लोकल फाल्ट सहित, लो वोल्टेज से छुटकारा दिलाने और बिजली चोरी की समस्या को रोकने के लिए शहर में भूमिगत केबल बिछाने का कार्य किया जा रहा है. इसी के तहत आईपीडीएस के दूसरे चरण का कार्य शहर में 12 नवंबर तक पूरा होना है.
इस कार्य की जिम्मेदारी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में कार्यदायी संस्था टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड को दी गई है. वहीं कंपनी भी इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कार्य में जुट गया है. ऐसा माना जा रहा है कि इस कार्य का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत जल्द वर्चुअल उद्घाटन कर सकते हैं. शहर की 7 रूटों की कालोनियां भी भूमिगत केबल से दिवाली में जगमग होंगी.
हालांकि, दूसरे चरण का कार्य पिछले साल ही पूरा हो जाना था, लेकिन कंपनी की लापरवाही के कारण ऐसा नहीं हो पाया था. इसके बाद मार्च तक लक्ष्य दिया गया. इस बाबत आईपीडीएस के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार गुप्ता ने बताया है कि कंपनी को दीपावली से पहले ही कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
पहले चरण में इन इलाकों में हुआ काम
शहर में विद्युत आपूर्ति बेहतर करने के लिए भूमिगत केबल बिछाने का कार्य आईपीडीएस के तहत किया जा रहा है. आईपीडीएस के तहत पहले चरण में कबीर नगर, गोदौलिया, खोजवा, दशाश्वमेध घाट, शक्ति नगर, जवाहर नगर, रविंद्रपुरी, भेलूपुर, सोनारपुरा, मानस नगर, लक्सा आदि मोहल्लों में यह कार्य हुआ है. यह कार्य केंद्र सरकार के सहयोग से पूरा हुआ है. हालांकि पहले चरण के तहत हुए कार्य में अभी भी तमाम गड़बड़ियां पाई जा रही है.
इन इलाकों में हो रहा है दूसरे चरण का कार्य
- कैंट स्टेशन से लहुराबीर वाया अंधरापुल व तेलियाबाग
- संत अतुलानंद स्कूल से कचहरी चौराहा वाया गिलट बाजार, अर्दली बाजार
- भोजूबीर व पुलिस लाइन चौराहा
- कचहरी चौराहा से भोजूबीर तिराहा वाया सर्किट हाउस
- बीएचयू से सामनेघाट व बड़ी गैबी
इसे भी पढ़ें- वाराणसीः स्थापित हुई मां जगदंबा की प्रतिमा, कोरोना के खात्मे की हुई प्रार्थना