वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के भौमिकी विभाग की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया. बीएचयू के शताब्दी भवन में इस समारोह का उद्धघाटन कुलपति प्रोफेसर राकेश भटनागर ने किया. यह कार्यक्रम दो दिनों तक संचालित होगा.
6 अक्टूबर 2019 को हमारे विभाग को 100 वर्ष पूरे हुए हम उसकी शताब्दी दिवस मना रहा है. इस कार्यक्रम में अर्थ साइंस में जो नए रिसर्च सामने आए हैं, वह क्या है लोगों को इसके बारे में पता चले इस पर हम चर्चा कर रहे हैं. धीरे-धीरे क्लाइमेट में चेंज हो रहा है.
उन्होंने बताया कि एनवायरमेंटल प्रॉब्लम हमें इन सब चीजों को प्लान करके रिसर्च करना है. ऐसे में हमारे पुरातन छात्र शताब्दी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. वह इन बातों को सबके सामने रख लेना छात्रों के सामने रखें कि हमने किस तरह रिसर्च करके 100 वर्ष पूरे किए और आगे हमें क्या करना है.