वाराणसी: कोरोना वायरस ने लोगों की जीवन शैली को बदल कर रख दिया है. पहले बेखौफ होकर घरों से निकलने वाले लोग अब घर के बाहर निकलने से पहले सोचते हैं. यदि निकलते भी हैं तो मास्क और सैनिटाइजर के बिना नहीं जाते. इस महामारी के दौर में खुद को सुरक्षित रखने के लिए मास्क अब जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है. यही वजह है कि वाराणसी में एक जैसे मास्क पहनकर जाने वाले लोग अब इस महामारी में भी फैशन का ध्यान रखते हुए कपड़ों की मैचिंग वाले मास्क लगा रहे हैं.
कोरोना से बचने के लिए एक तरफ जहां मैचिंग शर्ट के साथ मैचिंग मास्क पहने जा रहे हैं तो वहीं छोटे बच्चों के अंदर भी मास्क लगाने की आदत डेवलप करने के लिए बाजार में कार्टून प्रिंटवाले मास्क भी बिक्री के लिए आ गए हैं. वाराणसी के बाजार में इन दिनों फैशनेबल मास्क की डिमांड जबरदस्त हो गई है. लोगों को चेक्स और स्ट्रिप्स वाले मास्क बेहद पसंद आ रहे हैं. इतना ही नहीं वाराणसी में तो लोग बाकायदा टेलर के यहां अपनी शर्ट सिलवाने के साथ ही मैचिंग मास्क भी बनवा रहे हैं.
जिले के वाजार में सबसे यूनिक मास्क छोटे नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए मार्केट में बिक रहे हैं. बड़े तो मास्क अपने मर्जी से पहन रहे हैं, लेकिन बच्चों को मास्क पहनाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. यही वजह है कि बत्तों को लुभाने के लिए पोकीमॉन स्पाइडर-मैन, बार्बी, एवेंजर्स समेत कई कार्टून कैरेक्टर के मास्क मार्केट में मौजूद हैं. कार्टून प्रिंट वाले यह मास्क बच्चों को खूब भा रहे हैं. इस तरह के मास्क डबल लेयर वाले हैं. यह कॉटन के कपडे़ से तैयार किए गए हैं. बच्चों को लुभाने वाले इन मास्क की कीमत 50 रुपये से 80 रुपये तक है.
वहीं चेक्स और स्ट्रिप्स प्रिंटेंड वाले मास्क हैंडलूम कपडों से बनाए गए हैं. इन मास्क की खासियत यह है कि इनका कपड़ा पसीना सोखता है. जिससे मास्क लगाने में कोई परेशानी नहीं होती. वहीं इन मास्क का कपड़ा बेहद मुलायम भी है. इस तरह के मास्क की शुरुआती कीमत बाजार में 50 रुपये है.