वाराणसी : जिले में फूलपुर थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों असलहा लहराकर दहशत फैलाई. कार सवार बदमाशों ने थाना क्षेत्र में 3 स्थानों पर लूट का प्रयास किया. लूट का प्रयास कर रहे बदमाशों को जब कुछ नहीं मिला, तो वह एक बकरी को उठाकर ले गए.
बदमाशों की सूचना मिलने ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस को आता देख बदमाश फरार हो गए. इस दौरान भागते हुए एक बदमाश का मौबाइल गिर गया. पुलिस ने बदमाश का मोबाइल जप्त कर लिया और छानबीन में जुट गई. घटना फूलपुर थाना क्षेत्र के अजईपुर गांव की है. स्थानीय निवासी गणेश राजभर ने बताया कि बोलेरो कार सवार 5 बदमाश आए और उसे पानी मांगा. पानी मांगने के बाद बदमाशों ने गणेश से हाईवे पर जाने का रास्ता पूछा.
जब गणेश रास्ता बताने लगा, तो असलहाधारी बदमाश धमकाते हुए पैसों की मांग करने लगे. तभी गणेश की पत्नी पार्वती ने मदद के लिए शोर मचाया. आवाज सुनकर दुकानदार भानुकांत पांडेय और अन्य स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े. लोगों को आता देख बदमाश घटना स्थल से रफूचक्कर हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूटना पुलिस को दी.
छिरिया गांव निवासी करिया शर्मा ने बताया कि कार सवार कुछ बदमाश उसकी बकरी उठाकर ले गए हैं. करिया शर्मा ने बताया बदमाश बकरी चुराने से पहले कई जगहों पर असलहा लहराते हुए लूट की कोशश कर रहे थे.
इसे पढ़ें- अलीगढ़ पुलिस पर आरोप: पुलिसकर्मी ने ढाबे के बर्तन किये चोरी, वारदात CCTV में कैद