ETV Bharat / state

वाराणसी पहुंचे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी, बोले- निकाय चुनाव में 100 फीसदी सीटें जीतेगी भाजपा

एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी (Cabinet Minister Nand Gopal Nandi) ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि भाजपा निकाय चुनाव (up municipal elections 2022) में 100 प्रतिशत सीटें जीतेगी.

Etv Bharat
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 9:17 PM IST

वाराणसी: कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि औद्योगिक और रोजगार प्रोत्साहन नीति 2022 कैबिनेट में पास हुई है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2017 से 2022 में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बना है. अब सर्वोत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है. उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बने, इसके लिए मुख्यमंत्री ने तमाम विभागों को अपने नीति में जहां-जहां जटिलताएं है, उसको कैसे सरल किया जाए, कैसे इंडस्ट्री और व्यापार करने वालों को सहूलियत प्रदान की जाएं, उसके लिए सभी से चर्चा करने के बाद हम ये नीति लाए है.

उन्होंने कहा कि फरवरी 2023 में 10 लाख करोड़ के लक्ष्य को लेकर के हम ग्लोबल इन्वेस्टर समिट भी करने जा रहे है. उत्तर प्रदेश का एक-एक व्यापारी खुशहाल रहेगा. कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नंदी ने कहा कि निकाय चुनाव (up municipal elections 2022) में हम 100 प्रतिशत सीटें जीतेंगे. उन्होंने कहा कि मैं इसलिए ये बात कह रहा हूं, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी रात दिन काम कर रहे है. हम किसी चुनाव को लेकर के काम नहीं करते है. हम चुनाव जीतने के बाद वैसे ही कार्य कर रहे है, जैसे चुनाव लड़ने से पहले कर रहे थे. सभी जाति मजहब के लोग हमारे साथ है.

वहीं उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) की उत्तर प्रदेश में बढ़ती सक्रियता के सवाल पर मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता किस तरह की बातें करते हैं. कैसे लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं. आप सबने देखा है कि तमाम तरह के भ्रष्टाचार में वह लिप्त हैं.

यह भी पढ़ें: मंत्री नंद गोपाल नंदी बोले, पप्पू और लल्लू की पार्टी बन चुकी है कांग्रेस

वाराणसी: कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि औद्योगिक और रोजगार प्रोत्साहन नीति 2022 कैबिनेट में पास हुई है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2017 से 2022 में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बना है. अब सर्वोत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है. उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बने, इसके लिए मुख्यमंत्री ने तमाम विभागों को अपने नीति में जहां-जहां जटिलताएं है, उसको कैसे सरल किया जाए, कैसे इंडस्ट्री और व्यापार करने वालों को सहूलियत प्रदान की जाएं, उसके लिए सभी से चर्चा करने के बाद हम ये नीति लाए है.

उन्होंने कहा कि फरवरी 2023 में 10 लाख करोड़ के लक्ष्य को लेकर के हम ग्लोबल इन्वेस्टर समिट भी करने जा रहे है. उत्तर प्रदेश का एक-एक व्यापारी खुशहाल रहेगा. कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नंदी ने कहा कि निकाय चुनाव (up municipal elections 2022) में हम 100 प्रतिशत सीटें जीतेंगे. उन्होंने कहा कि मैं इसलिए ये बात कह रहा हूं, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी रात दिन काम कर रहे है. हम किसी चुनाव को लेकर के काम नहीं करते है. हम चुनाव जीतने के बाद वैसे ही कार्य कर रहे है, जैसे चुनाव लड़ने से पहले कर रहे थे. सभी जाति मजहब के लोग हमारे साथ है.

वहीं उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) की उत्तर प्रदेश में बढ़ती सक्रियता के सवाल पर मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता किस तरह की बातें करते हैं. कैसे लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं. आप सबने देखा है कि तमाम तरह के भ्रष्टाचार में वह लिप्त हैं.

यह भी पढ़ें: मंत्री नंद गोपाल नंदी बोले, पप्पू और लल्लू की पार्टी बन चुकी है कांग्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.