ETV Bharat / state

किसान के मुद्दे पर कांग्रेस जबरदस्ती शामिल होना चाहती: कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ - कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ ने कांग्रेस पर साधा निशाना

वाराणसी बीजेपी महानगर द्वारा महमूरगंज स्थित एक लॉन में बजट संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मंत्री ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस जबरदस्ती शामिल होना चाहती है.

कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ ने कांग्रेस पर साधा निशाना.
कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ ने कांग्रेस पर साधा निशाना.
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 9:05 PM IST

वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्र स्थित महमूरगंज के एक लॉन में बीजेपी महानगर द्वारा रविवार को बजट संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय शामिल हुए. इस दौरान मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान के मुद्दे पर कांग्रेस जबरदस्ती शामिल होना चाहती है. इसके अलावा बजट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जापान एवं संयुक्त अरब अमीरात तक लोगों को जॉब के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा.

कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ ने कांग्रेस पर साधा निशाना.

कार्यक्रम में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना काल में ऐतिहासिक बजट पेश किया. इस बजट में सभी लोगों के हित का ध्यान रखा गया है. इस बजट में किसी प्रकार का कोई एक्स्ट्रा टैक्स नहीं जोड़ा गया है.

पंजाब के किसान ही कर रहे आंदोलन

किसान आंदोलन पर बोलते हुए मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है, जो किसी का भी आंदोलन हो उसमें शामिल हो जाती है. मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को पिछली बार से ज्यादा इस बार बहुमत मिला है. कांट्रैक्ट फार्मिंग को लेकर मंत्री ने बताया कि यह पंजाब में पहले से लागू है. पंजाब के किसान ही आंदोलन कर रहे हैं. पंजाब में किसान द्वारा कांट्रैक्ट फार्मिंग तोड़ने पर एक साल की कैद और 5 साल के जुर्माने का प्रावधान है. हमारे बजट में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. सिर्फ फसल की कांट्रैक्ट फार्मिंग होनी है. किसानों के धरने पर उन्होंने कहा कि सभी किसान खुश हैं. सभी अपने-अपने राज्य की परिस्थितियों के कारण परेशान हैं. उनके समाधान के लिए सरकार तैयार है. किसान जिद पर हैं, जिद छोड़ें तो सरकार बात करने के लिए तैयार है.

इस बजट में निराशा हाथ लगती दिख रही

बजट में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय को क्या मिला इस सवाल पर मंत्री ने कहा कि स्किलिंग के लिए अच्छा खासा बजट दिया गया है. उन्होंने कहा कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद बनाया गया था. इसमें लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही गई थी.

वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्र स्थित महमूरगंज के एक लॉन में बीजेपी महानगर द्वारा रविवार को बजट संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय शामिल हुए. इस दौरान मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान के मुद्दे पर कांग्रेस जबरदस्ती शामिल होना चाहती है. इसके अलावा बजट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जापान एवं संयुक्त अरब अमीरात तक लोगों को जॉब के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा.

कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ ने कांग्रेस पर साधा निशाना.

कार्यक्रम में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना काल में ऐतिहासिक बजट पेश किया. इस बजट में सभी लोगों के हित का ध्यान रखा गया है. इस बजट में किसी प्रकार का कोई एक्स्ट्रा टैक्स नहीं जोड़ा गया है.

पंजाब के किसान ही कर रहे आंदोलन

किसान आंदोलन पर बोलते हुए मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है, जो किसी का भी आंदोलन हो उसमें शामिल हो जाती है. मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को पिछली बार से ज्यादा इस बार बहुमत मिला है. कांट्रैक्ट फार्मिंग को लेकर मंत्री ने बताया कि यह पंजाब में पहले से लागू है. पंजाब के किसान ही आंदोलन कर रहे हैं. पंजाब में किसान द्वारा कांट्रैक्ट फार्मिंग तोड़ने पर एक साल की कैद और 5 साल के जुर्माने का प्रावधान है. हमारे बजट में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. सिर्फ फसल की कांट्रैक्ट फार्मिंग होनी है. किसानों के धरने पर उन्होंने कहा कि सभी किसान खुश हैं. सभी अपने-अपने राज्य की परिस्थितियों के कारण परेशान हैं. उनके समाधान के लिए सरकार तैयार है. किसान जिद पर हैं, जिद छोड़ें तो सरकार बात करने के लिए तैयार है.

इस बजट में निराशा हाथ लगती दिख रही

बजट में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय को क्या मिला इस सवाल पर मंत्री ने कहा कि स्किलिंग के लिए अच्छा खासा बजट दिया गया है. उन्होंने कहा कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद बनाया गया था. इसमें लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.