वाराणसी: नगर निगम के वार्ड संख्या 63 बागहाड़ा में उपचुनाव शान्तिपूर्वक संपन्न हो गया. मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लिया. शाम 5 बजे तक 46 प्रतिशत मतदान हुआ.
- वाराणसी के वार्ड संख्या 63 में नगर निगम पार्षद के लिए उपचुनाव का मतदान शान्तिपूर्वक संपन्न हो गया.
- वार्ड संख्या 63 में कुल 7 बूथ बनाए गए थे.
- भाजपा के पूर्व पार्षद डॉ राजेश जायसवाल के निधन होने के बाद यहां पर उपचुनाव हो रहा है.
- उपचुनाव में इस बार भाजपा, कांग्रेस, सपा समर्थित उम्मीदवारों के साथ तीन निर्दल प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं.
- इस बार नगरीय व्यवस्था उपचुनाव का मुख्य मुद्दा बना हुआ है.
- चुनाव धुरंधर त्रिकोणीय घमासान का दावा कर रहे हैं.
भाजपा ने शैलेंद्र यादव बिल्लू को प्रत्याशी बनाया है. सपा ने गोपाल यादव को समर्थन दिया है. वहीं टिकट मिलने से नाराज डॉ राजेश जायसवाल के छोटे भाई राकेश जयसवाल निर्दल प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया है. कांग्रेस के टिकट पर मनीष चुनाव मैदान में है. वह संकटा प्रजापति और तबरेज खान ने भी ताल ठोकी है. 15 जुलाई को मतगणना के बाद ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.