वाराणसीः दुर्गाकुंड स्थित आदि शक्ति मां दुर्गा स्थित श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय के छात्रों द्वारा लगातार 13 दिनों से धरना दे रहे छात्रों से बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र मिलने पहुंचे. छात्रों ने सतीश चंद्र से बताया कि विद्यालय 9-12 क्लास तक बंद कर दिया गया है. जबकि हम बच्चे यहीं से पढ़कर आगे बढ़े हैं. पूरे पूर्वांचल में अंध विद्यालय नहीं है. जिससे हमारी मांग है कि इस विद्यालय को दोबारा शुरू किया जाए.
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे है. उन्होंने मंगलवार को आदिशक्ति दुर्गा माता के परिवार के साथ दर्शन किया. वहीं दुर्गा मंदिर के सामने पिछले 13 दिनों से धरने पर बैठे श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय के छात्रों से मुलाकात की. छात्रों ने कहा कि हम लोग करीब 13 दिनों से विद्यालय के गेट पर धरना दे रहे हैं. लेकिन अभी तक न तो शासन और न ही प्रशासन की तरफ से हम लोगों से मुलाकात करने कोई आया हैं. मुख्यमंत्री का भी वाराणसी में दौरा हुआ. लेकिन उन्होंने भी हम छात्रों से मुलाकात करना मुनासिब नहीं समझा. छात्रों ने बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को पूरे मामले को लेकर एक पत्रक सौंपा.
इसे भी पढ़ें- 2022 विधानसभा चुनाव में बसपा से छिटक सकता है परंपरागत वोट बैंक
सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि हम वाराणसी दौरे पर आए हुए हैं, हमें जब पता लगा कि दृष्टिबाधित छात्र के साथ नाइंसाफी हो रही है. स्कूल खुलवाने की जगह उन पर धरना समाप्त करने का दबाव बनाया जा रहा है. धरना के दौरान एक छात्र का पैर टूट गया. उन्होंने कहा कि हम दृष्टि बाधित छात्रों से 35 सालों से जुड़े हुए हैं और लगातार कार्यक्रम कर रहे हैं. हम लोग अपनी सरकार में दृष्टिबाधित छात्रों के साथ ही अन्य छात्रों के लिए भी विश्वविद्यालय भी मनाया गया. प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री दौरे के दौरान मुलाकात न करने के सवाल पर कहा कि ये अफसोस की बात है कि जो दृष्टिबाधित की बात बड़ी-बड़ी पार्लियामेंट में करते हैं. लेकिन सरकार द्वारा जहां समस्या है, वहां देखने का काम नहीं हो रहा है. ये बहुत ही अफसोस और निंदनीय है.